Monday, May 13 2024 | Time 00:11 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


PUBG खेल रहे युवकों ने युवती के साथ की छेड़खानी, बवाल, एक दर्जन घायल

पुलिस ने हालत को किया नियंत्रित, गांव में पुलिस बल तैनात
PUBG खेल रहे युवकों ने युवती के साथ की छेड़खानी, बवाल, एक दर्जन घायल

प्रशांत शर्मा/ न्यूज़11 भारत,


हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव में  PUBG खेल रहे युवकों द्वारा लड़की को सिटी मारकर इशारा करने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट एवं पत्थर बाजी में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, एसआई इंद्रजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया गया.

 

घटना बड़कागांव थाना 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित ग्राम महुगाईकला की है. एक गुट आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी बहन कूड़ा फेंकने के लिए बाहर निकली तो कुछ मनचले लोग सिटी बजाकर इशारा कर रहे थे. जब मैं अपने आंखों से देखा तो उन लोग से जानकारी लेने का प्रयास किया. लेकिन उल्टा ही वे लोग उग्र होकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. वहीं दुसरा गुट का कहना है कि अंबा पोखर भीड़ पर पेड़ के नीचे हमलोग  PUBG खेल रहे थे. इसी बीच लड़की के भाई ने आकर हम लोग को यहां बैठने के लिए मना करने के साथ मारपीट करने लगा. इससे पूर्व भी कई जगहों पर बैठने से हम लोग को रोका गया है.

 

देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट होते हुए पथराव शुरू हो गई देखते ही देखते घटनास्थल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. घटनास्थल पर अप्रत्यारी का माहौल बन गया. इस पथराव में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर इलाज कराया. समाचार लिखे जाने तक घायलों से पूरी घटना क्रम की जानकारी ली जा रही है.

 

साथ ही साथ रामनवमी महापर्व एवं चुनाव आचार संहिता को देखते हुए घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नजर बनाई गई है. इस पथराव में एक और से अमर कुमार, त्रिवेणी राम, मदन कुमार रवि, अवधेश राम सहित दो महिलाएं घायल हुए हैं. जबकि दूसरे ओर से मोहम्मद तौफीक गुड्डा, मोहम्मद तमीम, मोहम्मद मोसदिक, मोहम्मद रहमतुल्लाह, मोहम्मद मुसद्दीक एवं मोहम्मद आर्यन शामिल है.

 

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
अधिक खबरें
हजारीबाग में जमीन के नाम पर लोगों से 2 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 12:01 PM

हजारीबाग में नटवरलाल के नाम से चर्चित ठग खिरगांव निवासी शमशेर सिंह उर्फ बबलू सिंह पिता टीपी सिंह गिरफ्तार हो गया. उसे बड़ा बाजार पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है. उसे सदर अस्पताल में मेडिकल कराने बाद जेपी कारा भेज दिया गया. बताया गया कि इसके विरुद्ध लगातार एसपी अरविंद सिंह के पास शिकायतें आ रही थी. वह लगातार बस को चकमा दे रहा था. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसपी निर्देश पर बड़ा बाजार थाना बिट्टू कुमार ने अपने साथ पहुंचकर उसे घर गिरफ्तार कर लिया.

हजारीबाग में सीसीएल कर्मियों का अब चेहरा देखकर बनेगी हाजिरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:45 AM

कोरोना के वैश्विक संक्रमण के कारण दुनिया में बहुत कुछ बदल गया है. सीसीएल हजारीबाग एरिया में कोरोना के बाद फिंगरप्रिंट वाले बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम बंद था.

हजारीबाग में कई स्थानों पर वज्रपात, चार की मौत, कई मवेशी भी मरे
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:16 AM

पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव के साथ तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का शुरू हुआ दौर शनिवार को अपने साथ तबाही लेकर आयी. दोपहर 12.30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश और गर्जन और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया. इसमें बड़े बड़े बर्फ के टुकड़े गिरे, जिससे कई वाहनों के शीशे चटक गए. वहीं कई लोग बर्फ के टुकड़े से चोटिल भी हुए

शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर,
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:37 AM

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्येक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो इसको लेकर जिला प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है.

हजारीबाग में यात्री बस से गौ-तस्करी मामला: कई आरोपियों के आये नाम, बरही का मजहर कुरैशी भी निकला सहयोगी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:07 AM

यात्री बस से गौ तस्करी मामले में चौपारण थाने में जो प्राथमिकी 160/24 दर्ज की गई है, उसमें कई गया से बरही तक में शामिल कई धंधेबाजों के नाम आये हैं. बरही का मजहर कुरैशी भी यात्री बस से मवेशियों की तस्करी का आरोपी निकला है.