Sunday, Oct 5 2025 | Time 11:02 Hrs(IST)
देश-विदेश


स्वरोजगार से “आत्मनिर्भरता” की सशक्त मिसाल बने ये युवा किसान, दूसरों को भी रोजगार से जोड़ा

स्वरोजगार से “आत्मनिर्भरता” की सशक्त मिसाल बने ये युवा किसान, दूसरों को भी रोजगार से जोड़ा

झारखंड के अति नक्सल प्रभावित और विकास के दृष्टिकोण से पिछड़ा चतरा जिले के युवा व्यवसायी सुनील प्रसाद ने रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’’ के दिखाये रास्ते पर चलते हुए स्वरोजगार के माध्यम से न सिर्फ खुद आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की, बल्कि क्षेत्र में रहने वाले दर्जनों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं. युवा व्यवसायी ने अपनी मेहनत के बदौलत अल्पकाल में ही मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन के माध्यम से ऐसी सफलता हासिल की कि वे इलाके के अन्य किसानों और युवाओं के लिए प्रेरक बन गये हैं.



चतरा जिले के एक छोटे से गांव लमटा के रहने वाले युवा व्यवसायी हैं सुनील प्रसाद. विषम परिस्थितियों में भी एक छोटे से गांव में मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन के व्यवसाय से कुछ ही महीनों में अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत इलाके में एक ऐसी पहचान बनायी कि ताजा अंडा लेने के लिए इलाके के दुकानदारों से इन्हें एडवांस बुकिंग मिलने लगी. आधुनिक साज-सज्जा से परिपूर्ण मुर्गी फार्म में करीब सात हजार मुर्गियों की मदद से प्रतिदिन 30 से 35 पेटी अंडे को पैक कर ये स्थानीय बाजार में उपलब्ध कराते हैं.


मुर्गी पालन में टीकाकरण का काफी महत्व होता है. फार्म हाउस में चूजे आने के साथ ही चार महीने के अंदर 16 से 17 तरह के टीके लगाने पड़ते है, ताकि भविष्य में इन्हें वायरल वायरस, विभिन्न प्रकार के इन्फेंक्शन , बीमारियों से बचाया जा सके और इनकी उम्र भी बढ़ायी जा सके.



अंडा उत्पादन और मुर्गी पालन में प्रारंभ के चार महीने में सबसे अधिक खर्च इनके लिए चारा की व्यवस्था करने और दवा का इंतजाम करने में होता है. इससे निपटने के लिए इन्होंने खुद ही मुर्गियों के लिए चारा बनाने का भी सारा इंतजाम कर रखा है.


‘‘आत्मनिर्भर भारत- सशक्त भारत’’ कार्यक्रम में सहभागी बने युवा व्यवसायी के इस छोटे से प्रयास से क्षेत्र में रहने वाले कई युवाओं को भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला हैं, वहीं उनसे प्रेरणा लेकर कई युवा तथा किसान भी स्वरोजगार हासिल करने के लिए आगे बढ़ने की बात कर रहे हैं। दरअसल लॉकडाउन के कारण बाहर के प्रदेशों में काम कर रहे इन युवाओं को सरकार ने इन्हें सुरक्षित अपने घरों को पहुंचा दिया। वही अब अपने दहलीज पर काम मिल जाने से यह अब काफी प्रसन्न हैं और अपने परिवारजनों का अच्छी तरह से लालन-पालन कर पा रहे हैं। कहते हैं अब वह बाहर नहीं जाना चाहते.



कोरोना संक्रमणकाल में जब देश-दुनिया में रोजगार को लेकर संकट की स्थिति उत्पन्न हुई. इस विकट की घड़ी में भी ये 15 युवाओं को फार्म में और मार्केटिंग के लिए 50 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं. जो "आत्मनिर्भर भारत" बनने का संदेश अक्षरसः दे रहा है.

अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.