Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:11 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


राजद को अब क्यों भाने लगे हैं स्वामी विवेकानंद

राजद को अब क्यों भाने लगे हैं स्वामी विवेकानंद
अजय लाल / न्यूज 11 भारत

 

रांची: वीपी मंडल अमर रहे, कर्पूरी ठाकुर अमर रहे, जयप्रकाश नारायण जिंदाबाद, बीपी सिंह जिन्दाबाद. राजद के कार्यक्रमों में लगाया जाने वाला यह नारा उस वक्त का है, जब केन्द्र में यूपीए की सरकार थी. लालू प्रसाद केन्द्र में रेल मंत्री थे. ऐसे ही नारे बिहार में खूब गूंजा करता था. राममनोहर लोहिया और भीम राव अम्बेडकर का भी नारा राजद के हर नेता के जुबान पर हुआ करता है. अब इस नारे में एक और महापुरूष का नाम शामिल हो गया है. वह नाम है स्वामी विवेकानंद का. झारखंड प्रदेश राजद कार्यालय में स्वामी विवेकानंद का अब वही स्थान है, जो राममनोहर लोहिया और वीपी मंडल का है. अब राजद के हर कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के नाम से भी नारे लगते हैं.

 

क्यों हुआ राजद का ह्रदय परिवर्तन

 

दरअसल, हालिया कुछ वर्षों में स्वामी विवेकानंद के नाम पर बीजेपी ने कई बार छोटे- बड़े कार्यक्रम किये. बीजेपी नेताओं ने स्वामी विवेकानंद को कुछ इस प्रकार से प्रोजेक्ट किया कि कई लोगों को यह लगने लगा कि बीजेपी के अलावे स्वामी विवेकानंद का कोई और नाम नहीं लेता है. युवा दिवस जैसे कार्यक्रम के बहाने भी बीजेपी ने स्वामी विवेकानंद को अपने बैनर तले लाने की सफल कोशिश भी की. अन्य दलों में भी स्वामी विवेकानंद को लेकर कोई परहेज नहीं था, लेकिन उनकी मार्केटिंग जरूर कमजोर थी. मौजूदा दौर में भी युवाओं पर स्वामी विवेकानंद का जबरदस्त क्रेज है. बीजेपी ने स्वामी विवेकानंद को राष्ट्रवाद से जोड़कर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाया और सफलता भी मिली. ऐसे ही कुछ उदाहरण राजद को स्वामी विवेकानंद की तरफ खींच लाया. राजद देशभक्ति के मामले में अन्य दलों को आईना दिखाना चाहता है कि हमारी देशभक्ति भी आपसे कम नहीं है. राजद को लगता है कि यदि उसे मौजूदा दौर की राजनीति करनी है, तो ना सिर्फ दलित पिछड़ा और मुस्लिम बल्कि अन्य वर्गों को खासकर युवाओं को अपनी तरफ जोड़ना होगा. और इस राह में स्वामी विवेकानंद एक बड़ा माध्यम बन सकते हैं.

 

राजद कार्यालय में किसकी-किसकी तस्वीर

 

राजद कार्यालय में उन सभी नेताओं की तस्वीर लगी है, जिनकी राजनीति पिछड़ों वंचितों के आस-पास घूमती रही. मसलन, राजद कार्यालय में ज्योतिराव गोविंद राव फूले, जय प्रकाश नारायण, वीपी मंडल, विश्वनाथ प्रताप सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, शहीद जगदेव, जाकिर हुसैन सहित लाल बहादुर शास्त्री, अम्बेडकर सहित सुभाष चन्द्र बोस के फोटो लगे हैं, लेकिन यह अपने आप में सुखद आश्चर्य कराता है कि जयप्रकाश नारायण और बीपी मंडल के बीच स्वामी विवेकानंद की तस्वीर लगी है.

 

क्या कहते हैं राजद के नेता

 

प्रदेश युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन प्रसाद यादव कहते हैं कि हमने कभी भी स्वामी विवेकानंद से परहेज नहीं किया. स्वामी विवेकानंद इस देश के यूथ आईकॉन हैं और हमारी पार्टी का आस्था शुरू से स्वामी विवेकानंद के प्रति रही है. बीजेप का नाम लिये बगैर रंजन प्रसाद यादव कहते हैं कि कुछ लोगों ने स्वामी विवेकानंद को अपने बैनर का हिस्सा बनाने की कोशिश की है, जिसे वह सफल नहीं होने देंगे. स्वामी विवेकानंद के नाम पर राजनीति करने वालों की चाल को राजद समझता है. रंजन प्रसाद यादव कहते हैं कि स्वामी विवेकानंद इस देश की मिट्टी के हैं इसलिए कोई एक पार्टी उनके नाम पर राजनीति करे यह हमें बर्दाश्त नहीं.

 

 
अधिक खबरें
डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.

बारात निकालने की थी तैयारी, हल्दी-मेहंदी की रस्म भी हो गई थी पूरी, कानूनी तौर पर दुल्हे की उम्र कम, रोकी गई शादी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 2:23 PM

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला में प्रशासन एक बाल विवाह रुकवाने में सफल रही. नाबालिग दूल्हे की बारात मुंगेली जिला जाने को तैयार थी.

अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 11:28 AM

देश में आज शुक्रवार से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है. इसके साथ ही देशभर में चुनाव का महापर्व शुरू हो गया है.

खुशखबरी ! अब झारखंड से साउथ इंडिया का सफर होगा आसान, देखें ट्रेनों की सूचि और टाइम और रूट
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 8:42 AM

झारखंड से साउथ की ओर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर समाने आई है. बात दें, ट्रेनों में सफर करने वालों के संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सिकंदराबाद के साथ रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि यात्रियों की यात्रा आरामदायक हो.

कोर्ट में ED का दावाः मेडिकल बेल के लिए आम, मिठाई और आलू-पूड़ी खा रहें अरविंद केजरीवाल
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 5:40 PM

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम अपने नियमित डॉक्टरों से सलाह लेने की याचिका दायर की थी जिसपर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई की.