Monday, May 13 2024 | Time 01:39 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


बोकारो प्रेस से वार्ता करते हुए जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने धनबाद सांसद को सुस्त और वर्तमान प्रत्याशी के दामन को बताया दागदार

बोकारो प्रेस से वार्ता करते हुए जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने धनबाद सांसद को सुस्त और वर्तमान प्रत्याशी के दामन को बताया दागदार
कृपा शंकर/न्यूज़ 11भारत

बोकारो/डेस्क:-धनबाद लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी को लेकर एकबार फिर जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरजू राय का लहजा तल्ख रहा. बोकारो में प्रेस से बात करते हुए कहा कि भाजपा जिस प्रत्याशी पर दांव खेल रही है, उस व्यक्ति पर 50 मामला दर्ज है. चार मामले में निचली अदालत ने दंडित किया है. जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में मामला ले जाया गया है. जबकि दो अन्य मामले में 30 मई को सुनवाई है. वहीं, सांसद पीएन सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि धनबाद के सांसद सीधे-सादे थे, लेकिन सुस्त थें. ऐसे सांसद के स्थान पर इस तरह की प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को टिकट देने की बजाय परहेज करना चाहिए था. कहा कि बाघमारा क्षेत्र में आतंक का माहौल है. 1 से लेकर 5 नंबर बीबीसी कोलियरी तक आपको 1800 रुपए प्रति टन देना होता है. 

 

बेटे के नाम पर 2.6 करोड़ की जमीन खरीदी- 

सरयू राय ने आगे कहा कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बेटे के नाम पर 2.6 करोड़ की जमीन खरीदी है. वहीं, दो ऐसे लोगों के नाम बेनामी संपत्ति खरीदी है, जो 28-29 डीड अपशे नाम रजिस्ट्री कराने की उनकी हैसियत ही नहीं है. कहा कि उनके बेटे के नाम चार और प्लाट के कागजात मेरे पास आए हैं. 

 

नोटिस को जवाब नहीं दिया केस दर्ज करें, तो कोर्ट में दूंगा जवाब-

सरयू राय ने कहा कि धनबाद संगठन के जिलाध्यक्ष को सिर्फ इस लिए धमकी दी गई क्योंकि उन्होंने बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर लोकसभा प्रत्याशी पर असहमति जताई थी. इसके बाद मेरी सक्रियता धनबाद लोकसभा क्षेत्र में बढ़ी. तो प्रिंस खान ने भी उसी लहजे में उक्त जिलाध्यक्ष को धमकी दी साथ ही मुझे भी. कहा कि इसको लेकर मुझे तीन दिन के अंदर जवाब देने का नोटिस दिया गया था. मैंने नोटिस का जवाब नहीं दिया. इंतजार में हूं कि मुझपर मुकदमा दर्ज करें, मैं कोर्ट में जवाब दूंगा. 

 

भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समर्थकों व शुभचिंतकों से अपील-

उन्होंने कहा कि हमारे लोग धनबाद लोकसभा क्षेत्र में घूम घूम कर आकलन तैयार कर रहे हैं. इसके बाद ही धनबाद से चुनाव लड़ने या किसी को समर्थन करने का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के नेताओं से बात की. उनसे कहा है कि आप बेहतर प्रत्याशी देते हैं तो मैं समर्थन करूंगा. अगर आपका प्रत्याशी बेहतर नहीं हुआ तो मैं चुनाव लड़ूंगा. वहीं भाजपा कार्यकर्ता शुभचिंतक तथा समर्थकों से कहा कि आप पंडित दीनदयाल उपाध्याय या पंडित लक्ष्मीकांत वाजपेई दोनों में से किसके विचारधारा पर चलना चाहते हैं. यह आपको तय करना है. कहा कि यह लड़ाई पार्टी से ऊपर उठकर एक ऐसे व्यक्ति की प्रवृत्ति के खिलाफ लड़ाई है, जिस प्रवृत्ति को संसद में नहीं पहुंचना चाहिए
अधिक खबरें
आजसू का जन संवाद तेनुघाट अतिथि भवन परिसर मे
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:47 PM

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में गोमिया विधानसभा स्तरीय युवा संवाद का कार्यक्रम तेनुघाट अतिथि भवन में किया गया. युवाओं को संबोधित करते हुए महतो ने युवाओं से राजनीति के बारे में चर्चा परिचर्चा की. आज की युवा पीढ़ी राजनीति के बारे में क्या विचार करती है.

पुरषों के साथ मिलकर महिला विकास कार्य में ले रही भाग: विधायक सुनीता चौधरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 7:02 PM

गोमिया प्रखंड के हजारी बस्ती में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा गोमिया प्रखंड द्वारा आयोजित मातृत्व दिवस पर महिलाओं के बीच जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरजा देवी, भाजपा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सह संयोजक डा सुरेंद्र राज, विहिप के जिलाध्यक्ष अभय सिंह, मुखिया तारामणि देवी उपस्थित थे.

बेरमो के रामनगर में बंद आवास का ताला तोड़ नगद सहित हजारों रुपये की चोरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 4:06 PM

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर कॉलोनी में शनिवार की रात चोरों ने अजय सिंह के आवास का ताला तोड़ कर नगद सहित जेवरात और कीमती कपड़े की चोरी कर ले गए. रविवार की सुबह जब पड़ोसी राहुल कुमार ने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है तो वह अंदर जा कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:41 PM

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई. इसमें कक्षा नवम एवं दशम के बहनों के अभिभावकों ने भाग लिया. गोष्ठी का प्रारंभ सम्मानित मंचासीन अधिकारियों में धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडे, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे एवं अभिभावक बंधु नें दीप जलाकर किया.

झारखण्ड आंदोलनकारीयों ने तेनुघाट उपकारा मे कार्यरत कंप्यूटर अपरेटर पर 3000रु मांगने का लगाया आरोप, संसीमन प्रमाण पत्र निर्गत के एवज मे
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 6:48 AM

जेल से संसीमन होने के प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में झारखंड आंदोलनकारियों से तेनुघाट उपकारा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार ठाकुर पर तीन हजार रूपए मांगने का आरोप आंदोलनकारी एवं सीपीआई नेता इफ़्तेखार महमूद ने लगाया.