Monday, May 6 2024 | Time 07:20 Hrs(IST)
 logo img
  • सिमडेगा के ग्रामीण बच्चों ने एक स्वर में कहा : मतदान तो हमारे माता-पिता करेंगे मगर भेजने की जिम्मेदारी हमारी
  • युवक की स्थिति गंभीर देख रिश्तेदार अस्पताल में छोड़कर भागे, इलाज के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
झारखंड


Weather Update: राज्य के कई जिलों में कहर ढा रही गर्मी, सुबह 10 बजते आग उगल रही है सूरज

Weather Update: राज्य के कई जिलों में कहर ढा रही गर्मी, सुबह 10 बजते आग उगल रही है सूरज
आशीष शास्त्री/न्यूज11 भारत

सिमडेगा/डेस्कः एक फिल्म में गाना आया था कि, जेठ की दुपहरी में पांव जले हैं, लेकिन अभी तो हालात ये हैं कि जेठ आया नही लेकिन चैत्र माह की दुपहरी हीं लोगों के पांव जलाने लगी है. गर्मी की तपिश से लोग परेशान हैं.

 

चैत्र माह की गर्मी ने तोड़े तपिश के तोड़े रिकॉर्ड, सुरज बरसा रहा आग

चैत्र माह का है ये आलम तो जेठ और बैशाख में क्या होगा गर्मी का कहर, डरने लगे हैं लोग सिमडेगा में करीब एक सदी के बाद इतनी भयावह रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ग्रीष्म ऋतु के शुरूआती दिनों में हीं पडने लगे हैं. गर्मी की शुरूआती दिनों से ही पारा 42 के पार जाने को बेताब होने लगी है. इस बार अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही गर्मी की तपिश बढ़ गई थी. सूरज सुबह नौ बजे से हीं आग बरसा रहा है. दिनभर लू के थपेड़े चल रहे है और कडी धूप देह को जला रही है. चैत्र माह की गर्मी को देखकर लोग डरने लगे है. उनका कहना हैं कि अभी से गर्मी का आलम यह है तो मई-जून की गर्मी का कहर कैसे झेलेंगे. 




बढ़ती गर्मी से लोगों हो रहे बीमार 

सिमडेगा में लगातार रिकॉर्ड तोड़ बढ़ता तापमान ढाने लगा है कहर, गर्म तवे जैसी धरती तपने लगी है. चिलचिलाती धूप आग बरसाने लगी है. बढती गर्मी लोगों को बीमार कर रही है. सिमडेगा जिले का में गर्मी का पारा अब 42 के पार तक पंहुचने लगा है. अप्रैल महीने में जेठ से भी भीषण गर्मी पडने लगी है. सुबह 10 बजे से ही आसमान से सूर्य आग बरसाने लगता है. चिलचिलाती धूप में लोग काम करने बाहर तो निकल रहे हैं, लेकिन बाहर की गर्मी सन स्ट्रोक लोगों को अपने चपेट में ले रही है.

 

जिससे डिहाइड्रेशन, डायरिया जैसी बीमारियां तेजी से बढ रही है. सदर अस्पताल में अहले सुबह से हीं मरीजों की भीड़ लगने लगी है. इसमें अधिकांश मरीज सन स्ट्रोक से प्रभावित हैं. अस्पताल के बेड भी डायरिया, उल्टी जैसी शिकायत वाले मरीजों से भरने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों को धूप से बचने की सलाह देते हुए पानी अधिक पीने की अपील कर रहा है. सदर अस्पताल के डीएस राजेश कुमार ने कहा कि बढ़ते गर्मी से बचें पानी खुब पीएं जिससे डिहाइड्रेशन नहीं हो. साथ ही तबीयत ज्यादा खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

 


 

इस बार गर्मी के आगाज देख कर लगने लगा है कि इस साल जेठ और बैशाख महीने में गर्मी की सितम एक बार फिर दोपहर में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा कर सकते हैं. जब भारी गर्मी और तपन से बचने के लिए लोग सुबह 11 बजते-बजते खुद को कमरों में बंद कर लेगें और बाहर तपती सडकों पर मात्र सन्नाटा नजर आएगा.
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.