Tuesday, May 14 2024 | Time 00:45 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में बढ़े 2,39640 मतदाता, महिला मतदाताओं की संख्या में भी हुआ इजाफा

नामांकन शुरू होने से एक दिन पहले तक सूची में जोड़ें जा सकेंगे नाम
हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में बढ़े 2,39640 मतदाता, महिला मतदाताओं की संख्या में भी हुआ इजाफा
प्रशांत शर्मा/न्यूज11भारत

हजारीबाग/डेस्कः हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ़ कर बीस लाख के करीब 1904116 हो गई है. हो सकता है चुनाव तक बीस लाख का आंकड़ा भी छू ले, क्योंकि इस बार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होने से एक दिन पूर्व तक मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं का नाम शामिल करने के कार्य किये जाएंगे. इस तरह के मतदाता वोटर कार्ड के बिना अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा कर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 

 

बहरहाल 2019 के आम चुनाव के समय हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1664476 जो इस बार बढ़ कर 1904116 हो गई है. खास बात यह है कि इस बार महिला मतदाता और पुरुष मतदाताओं की संख्या के बीच अंतर भी कम हुआ है. 2019 के चुनाव के समय जहां पुरुष मतदाता 884348 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 780116 थी इस बार मतदाता सूची में 131653 महिला मतदाताओं के नाम पहले ही शामिल हो चुके हैं और उनकी संख्या बढ़ कर 931769 हो गई जबकि अभी तक 84643 न‌ए पुरुष मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किया गया है, लिहाजा पुरुष मतदाताओं की संख्या 884348 से बढ़ कर 968991 हो गई है. 

 

महिला पुरुष मतदाताओं के अलावा इस बार तृतीय लिंग मतदाता की संख्या भी बढ़ी है. ऐसे मतदाताओं की 31 है जो इससे पहले पांच थी. वहीं, 3325 सेवा मतदाता चिह्नित किए गए हैं, जो सेना में रहने के कारण मतदान के लिए आ पाने की स्थिति में नहीं होते. इस श्रेणी के मतदाताओं को उनके पते पर बैलेट पेपर भेज कर सीलबंद लिफाफे में मतदान पत्र मंगाने का काम किया जाता है.

 


 

संख्या के लिहाज से सदर ने मांडू को पछाड़ा

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में सबसे बड़ा और सर्वाधिक मतदाताओं का तमगा मांडू विधानसभा क्षेत्र के पास था जो अब छीन गया है. ताजा सूची के अनुसार सबसे अधिक मतदाताओं के मामले में सदर विधानसभा क्षेत्र एक नंबर पर पहुंच गई है. सदर क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 429502 हो गई है. जबकि मांडू क्षेत्र में 427681 मतदाता हैं. संख्या के हिसाब से बरही विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 329492 मतदाता हैं. रामगढ़ में 352472 तथा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 364969 मतदाता हैं. हालांकि जैसा बताया गया है नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होने तक  मतदाताओं की संख्या में अंतिम रूप से फेरबदल होने की संभावना है.
अधिक खबरें
निवर्तमान सांसद के पुत्र ने कांग्रेस की सदस्यता नही ली सिर्फ खड़गे को सुनने गए थे मीडिया प्रभारी
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 7:36 PM

हजारीबाग से भाजपा के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा के पुत्र आसिर सिन्हा कांग्रेस में शामिल नहीं हुवे हैं. वे सिर्फ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका जूर्न खड़गे को सुनने गए थे. यह कहना है जयंत सिन्हा के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा का.

स्वीप कार्यक्रम अंर्तगत
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 7:00 PM

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्येक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग के स्वीप कोषांग के द्वारा "हजारीबाग मतोत्सव" कार्यक्रम आयोजित किया गया.

हजारीबाग में क्षत्रिय समाज का हुआ महाजुटान, मनाया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पखवाड़ा
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 5:47 PM

हजारीबाग के रांची- पटना रोड स्थित होटल युवराज पैलेस सभागार में सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पखवाड़ा सह क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन प्रेम सिंह, आनंद देव, टुनटुन सिंह, अरविंद कुमार सिकरवार, धर्मेंद्र सिंह और शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुआ.

इंडिया गठबंधन के चौपाल में जुटे समर्थकों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, मची अफरातफरी
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 12:07 PM

कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के बरगड्डा पंचायत भवन परिसर में इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित एक चौपाल में जुटे समर्थकों पर अचानक मधुमक्खियों के हमले से अफरातफरी मच गई. लोग मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए इधर-उधर छिपने की कोशिश की. मगर एक दर्जन लोग जख्मी हुए. हमले में बरगड्डा के राजकुमार सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए.

इलेक्शन ड्यूटी के लिए यात्री वाहनों की धरपकड़ से यात्री और वाहन मालिक दोनों परेशान
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 11:51 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग में यात्री बसों की धरपकड़ से आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की धर-पकड़ कर रहा है.