Friday, Apr 26 2024 | Time 05:05 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


नक्‍सलियों के मंसूबे पर वोट की चोट, बंपर वोटिंग, निर्भिक होकर लोगों ने किया मतदान

पहले चरण के 13 सीटों पर 64.44 फीसदी मतदान
नक्‍सलियों के मंसूबे पर वोट की चोट, बंपर वोटिंग, निर्भिक होकर लोगों ने किया मतदान
रांची : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी 13 सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्‍न हो गया. पहले चरण के चुनाव में लोकतंत्र जीत गया और नक्‍सल तंत्र की हार हुई. नक्‍सलियों के गढ़ में भयमुक्‍त वातावरण में मतदाता अपने-अपने घरों से निकले और मतदान किया. नक्‍सलियों की धमकी को धत्‍ता बताते हुये जमकर वोटिंग हुई. 2014 के चुनाव से 1.15 प्रतिशत ज्‍यादा मतदान हुआ. इस बार पहले चरण के सभी 13 सीटों पर 64.44 फीसदी मतदान हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी 13 सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्‍न हो गया. पलामू के डालटनगंज में कांग्रेस और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ गये, जिसके बाद बूथ पर ही कांग्रेस प्रत्‍याशी केएन त्रिपाठी ने तमंचा निकालकर लहराया. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. 

 

विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह दिखा और बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई. वहीं, 3 बजे तक 13 सीटों पर 62.87% वोटिंग हुई है. पहले चरण के चुनाव में 189 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 15 महिला प्रत्याशी हैं. सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी भवनाथपुर सीट पर हैं, जबकि चतरा में सबसे कम सिर्फ 9 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान संपन्‍न होने के साथ ही प्रत्‍याशियों की किस्‍मत ईवीएम में कैद हो गई. 23 दिसंबर को परिणाम आयेगा. 

 


मतदान प्रतिशत












































































क्रम संख्या



विधानसभा सीट



वोटिंग प्रतिशत



1.



चतरा



56.59 %



2.



गुमला



67.3%



3.



बिशुनपुर



67.04 %



4.



लोहरदगा



64.16 %



5.



मनिका



57.61 %



6.



लातेहार



61.28 %



7.



पांकी



64.10 %



8.



डाल्टनगंज



63.90 %



9.



विश्रामपुर



61.60 %



10.



छतरपुर



62.30 %



11.



हुसैनाबाद



60.90 %



12.



गढ़वा



46.32 %



13.



भवनाथपुर



65.52 %



 



पांडू प्रखंड के छह गांव के लोगों ने किया वोट बहिष्‍कार


पलामू जिले के पांडू प्रखंड के छः गांव के 1333 मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. पांडू के बूथ संख्या - 287 के 672 मतदाता एवं बूथ संख्या 282 के  661 मतदाताओं ने वोट का पूरी तरह से बहिष्कार किया. छह गांव लवरपांडू , कोल्हपांडू , असनौलिया, गोल्हेयाटाड़, गगनकेड़ी एवं विशुनपुर टोला के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर 20 अक्टूबर को विरोध मार्च निकाला था. लोगों ने रोड नहीं बनने तक मतदान का बहिष्‍कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्‍कार करने की जानकारी मिलने बाद जिले के एडिशनल कलक्टर ने बहिष्कार क्षेत्र का जायजा लिया. अधिकारियों ने लोगों से मतदान करने की अपील की, मगर बात नहीं बन पाई, जिसके बाद वे बैरंग लौट गये. 

 

लोकतंत्र के महापर्व की एक खूबसूरत तस्‍वीर, शादी की रश्‍मों को बीच में ही छोड़कर वोट डालने पहुंचे भाई-बहन


विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग के दौरान वैसे तो कई तस्‍वीरें आई, जिसमें वोटिंग के प्रति लोगों की जागरुकता दिखी. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की. कई बूथों पर दिव्‍यांग व बुजुर्ग मतदाता दिखे, जो लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर खुश दिखे. वहीं लोहरदगा के बूथ न. 259 पर एक खास तस्‍वीर देखी गई, जिसमें शादी से पहले भाई-बहन मतदान करने पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार राजन राम की आज शादी है, जबकि उनकी बहन चंदा कुमारी की रविवार को बारात आएगी. दोनों भाई-बहन शादी की रश्‍मों के बीच मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


 

 

अधिक खबरें
मतदान के लिए प्रवासी मजदूरों से संपर्क साधेगा झारखंड चुनाव आयोग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 8:17 PM

झारखंड के प्रवासी मजदूरों से संपर्क कर चुनाव आयोग उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगा. इसे लेकर चुनाव आयोग कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने श्रम विभाग के साथ बैठक की.

झारखंड के 2 IPS पदाधिकारियों की भारतीय निर्वाचन आयोग ने की ट्रांसफर पोस्टिंग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:13 AM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार के गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग के दो IPS पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है

चतरा लोकसभा सीट से कल पर्चा भरेंगे BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:34 AM

चतरा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल यानी 26 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:55 PM

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में एचईसी के पूर्व सीनियर डीजीएम अनिल कुमार सिंह और कोलकाता की कंपनी मेसर्स कंसल्टिंग डिजाइन इंजीनियरिंग सेंट्रल प्रा. लिमिटेड के संचालक पार्थ चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

वाईके दास नहीं मानते हाईकोर्ट का आदेश, सवाल पूछा तो कोर्ट से कहा- आदेश की एक कॉपी लाकर दीजिए
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:39 PM

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाईके दास के खिलाफ दायर रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बोर्ड सचिव वाइके दास को आदेश देते हुए बतौर बोर्ड के सचिव के तौर पर किसी भी काम को करने से रोक लगा दी है