Monday, May 6 2024 | Time 02:16 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


बड़कागांव में नो एंट्री का उल्लंघन, बड़ी गाड़ियों के घुसने से हर दिन लगता है जाम, बाइपास सड़क बनाने की जरूरत

जाम ऐसा लगता है कि फंस जाती हैं एंबुलेंस, ग्रामीणों का आरोप- समस्या से निजात दिलाने के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं
बड़कागांव में नो एंट्री का उल्लंघन, बड़ी गाड़ियों के घुसने से हर दिन लगता है जाम, बाइपास सड़क बनाने की जरूरत
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव में इन दिनों सड़क जाम की समस्या पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों को सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. हाईवा व अन्य भारी बहन नो एंट्री का उल्लंघन कर मुख्य चौक में घुस जाती है. जबकि मुख्य चौक पर सुबह 6:00 से लेकर रात 9:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है. दिन में ही कई भारी वाहन कोयला उठाव के लिए आम्रपाली-टंडवा व अन्य भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है. इसके कारण हमेशा ग्रामीणों को सड़क जाम का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं समस्या उस वक्त और विकराल हो जाती है, जब गंभीर अवस्था में मरीज को इलाज के लिए हजारीबाग या बड़कागांव हॉस्पिटल ले जा रही होती है. एंबुलेंस को भी सड़क जाम से जूझना पड़ता है.

 

जबकि कुछ दिन पूर्व बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह द्वारा भारी वाहनों को नो एंट्री का पालन करने का सख्त हिदायत दी गई थी. जिससे आम जन जीवन को सड़क जाम समस्या से जूझना नहीं पड़े. इतना ही नहीं नो एंट्री की उल्लंघन करने वालों पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही गई थी. परंतु पुलिस की अनदेखी के कारण भारी वाहन बेधड़क बड़कागांव मुख्य चौक सड़क मार्ग पर घुस जाते है.ज्ञात हो कि पूर्व हजारीबाग उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा सुबह 6:00 से लेकर रात 9:00 तक भारी वाहनों की नो एंट्री लगाने का निर्णय लिया गया था. परंतु अब भारी वाहन नो एंट्री का घोर उल्लंघन कर रहे है, और ग्रामीणों की परवाह किए बगैर धड़ल्ले से भारी वाहन दौड़ा रहे है.

 


 

इतना ही नहीं हजारीबाग-बड़कागांव सड़क मार्ग से आम्रपाली कोयला वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई गई थी. इसकी मुख्य वजह बार-बार सड़क दुर्घटना में लोगों की हो रही मृत्यु थी. इसके साथ ही भारी वाहनों के परिचालन से उड़ने वाले धुल-गरदा से प्रदूषण के कारण लोगों को टीबी और सांस से संबंधित लोगों को बीमारी होने लगी. इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने की थी. जल्द बाइपास रोड का निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की बात कही है.

 

विधानसभा में भी उठाया गया बाइपास रोड निर्माण का मामला

बड़कागांव मुख्य चौक से लेकर रेंज ऑफिस, थाना रोड और दैनिक बाजार सूर्य मंदिर तक हो रही बार-बार सड़क जाम की समस्या एक ज्वलंत समस्या है. जिसे दूर करना अति आवश्यक है. इस समस्या को लेकर सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगों को आगे आकर बायपास रोड निर्माण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है. मामले को लेकर बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की 2022-23- एवं 24 के विधानसभा सत्र में बायपास रोड के लिए आवाज उठाई थी, जिसका सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है. सरकार ने बायपास रोड निर्माण के लिए पहल शुरू कर दी है.
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.