Tuesday, May 7 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रांची में आज जुट रहे 'INDIA गठबंधन' के दिग्गज नेता, उलगुलान न्याय महारैली में दिखाएंगे एकता का दम

रांची में आज जुट रहे 'INDIA गठबंधन' के दिग्गज नेता, उलगुलान न्याय महारैली में दिखाएंगे एकता का दम

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः झारखंड में सियासत का सुपर संडे आज (21 अप्रैल) को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में 'INDIA गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली का आयोजन किया गया है. उलगुलान न्याय रैली में जहां दूसरी बार एक मंच पर कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल साथ दिखेंगी. साथ ही कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होगा.  




नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू


इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने के लिए लोगों का रांची पहुंचना शुरू हो गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बन्ना गुप्ता, सुबोधकांत सहाय, राजेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता व तेजस्वी यादव के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान भी रांची एयरपोर्ट पहुंच चुके है. इसके अलावे राज्य के अलग-अलग जिलों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. एचईसी बचाओ समिति के लोग भी प्रभात तारा मैदान पंहुच चुके है.




एक ओर इंडिया गठबंधन रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटा है. रैली में लाखों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है. उलगुलान न्याय महारैली को लेकर प्रभात तारा मैदान में मंच और पंडाल बनाया गया है. साथ ही बड़े-बड़े LED स्क्रीन लगाए गए हैं. JMM ने दावा किया है कि, महारैली में ना सिर्फ झारखंड, बल्कि बंगाल, ओडिशा और बिहार से भी लाखों की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल होंगे.


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


ऐसे में रैली स्थल, एयरपोर्ट, होटल और सर्किट हाउस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. सभी स्थानों की सुरक्षा के लिए 2,000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. साथ ही ट्रैफिक रूट निर्धारित किए गए हैं. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि महारैली स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य के बाहर से आने वाले VIP की सुरक्षा के लिए होटल से लेकर रैली स्थल तक जवानों के तैनाती की गई है. ट्रैफिक को लेकर भी अलग व्यवस्था की गई है.


ये भी पढ़ें-  25 मई को रांची में मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रांची ज़िला में विभिन्न तिथियों को ड्राई डे घोषित


देश के बड़े नेता होंगे शामिल


बता दें कि इस महारैली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, आम आदमी पार्टी की सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी, टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन, माले के दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य नेता शामिल होंगे.




स्वास्थ्य कारणों से भाग नहीं लेंगे शिबू सोरेन


सालों के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा कोई ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजदूगी नहीं होगी. उलगुलान न्याय महारैली में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के पहुंचने पर संशय बरकरार हाल के दिनों में स्वास्थ्य कारणों की वजह से शिबू सोरेन किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं. इसलिए स्वास्थ्य कारणों से वह कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकते हैं. मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से लेकर तमाम वरिष्ठ नेता जरूर मौजूद रहेंगे. इस साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत खराब होने के कारण उलगुलान रैली में शामिल नहीं होंगे. इसकी जानकारी राजेश ठाकुर ने दी.

अधिक खबरें
OSD के सहायक के आवास से ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट बरामद, कई अधिकारियों के नाम शामिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:20 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से ED को ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट मिला है. लिस्ट में कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इसमें झारखंड के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिक्र किया गया है.

कौन है काले धन का कुबेर, वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:06 PM

ED की छापेमारी में अभी तक 45 करोड़ से अधिक रुपये नगद बरामदगी के बाद एक सवाल सियासी गलियारे में तेजी से दौड़ने लगा है. आखिर इस काले धन का मालिक कुबेर कौन है. एक नौकर के पास आखिर इतना रुपया कहां से आया. क्या यह रुपये संजीव के हैं या किसी ऐसे सफेदपोश के हैं जो परदे के पीछे रहकर सारा खेल रचता है. क्या यह रुपये चुनाव में खपाने के लिए लाए गए थे. इस तरह के सवालों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, जहांगीर आलम के आवास से मिला ED का गोपनीय पत्र
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:27 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर बड़ा आक्रमण किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से इस मामले पर कार्रवाई कर सीबीआई जांच की मांग की है.

कौन हैं ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज, जिन्होंने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पर ED की छापेमारी में अब तक 45 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छापेमारी में जब्त पैसों की जानकारी ली.

ED Raid In Ranchi Live: ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे जहांगीर आलम के आवास पर
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:18 AM

राजधानी रांची में ईडी ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रांची के कई जगहों पर दबिश के साथ ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है.