Sunday, May 19 2024 | Time 04:15 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


डांस दीवाने कार्यक्रम में शामिल होकर बोकारो लौटी वीणा राय ने लोगों का जताया आभार

डांस दीवाने कार्यक्रम में शामिल होकर बोकारो लौटी वीणा राय ने लोगों का जताया आभार
कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत

बोकारो/डेस्कः कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला डांस दीवाने में धमाल मचा कर वीणा राय वापस बोकारो लौटीं. वीणा राय बोकारो रेलवे कर्मी की पत्नी है, जिन पर डांस का जुनून सवार है. दो बच्चे की मां है. विवाह के बाद अपने पति से डांस सीखने की इच्छा जताई. पति ने भी हामी भर दी. इसके साथ ही उनके जीवन में डांस का सफर शुरू हुआ. इस सफर को एक घरेलू महिला होते हुए भी मुम्बई में कलर्स चैनल के डांस दीवाने प्लेटफार्म तक ले जाने में सफल हुए. ना सिर्फ सफल हुई बल्कि अपने दो अन्य पार्टनर के साथ टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब रही. 

 


 

टॉप टेन तक पहुंच कर घर लौटी वीणा

वीणा राय ने बताया कि बोकारो सहित झारखंड, बिहार व अन्य स्थानों के विवर्स और वोटर्स का भरपूर सहयोग मिला. सब के सहयोग से 20 एपिसोड तक स्टेज में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. टॉप टेन में स्थान बना सकी. वहां से लौट के बाद बोकारो रेलवे कॉलोनी के संगी साथियों व अन्य लोगों का भरपूर प्यार मिला. सब ने जोरदार स्वागत किया. कहा कि माधुरी दीक्षित, सुनील शेट्टी, कॉमेडी किंग भारती सिंह तथा मेरे डांस के प्रेरणा स्त्रोत गोविन्द जी के साथ बिताए पल मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन पलों में सुमार हो गया. अविस्मरणीय संस्मरण बन कर ये पल हमेशा मुझे प्रेरित करते रहेंगे. बोकारो वापसी पर सन्नो, नितु, आरती, केतकी, संगीता, पीहू, दिव्या, पूजा, नीलम, सुधा, लक्ष्मी, रिंटा, मयूरी, गायनी, इंद्रो, कृष, ललित, राजन, अनिल बाग, पद्मा, श्यामली सभी ने मेरा जोरदार स्वागत किया. हौसला अफजाई के लिए पति ललित राय, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस राजन उपाध्याय, बोकारो वासियों तथा सभी व्यूवर्स और वोटर्स के प्रति आभार प्रकट किया. 

 

इस तरह हुआ सलेक्शन

रांची में 29 नवंबर 2023 को भाग ली. वहीं पास होने के बाद 16 तथा 17 नवंबर को कोलकाता में ट्रायल हुआ. वहां सलेक्शन होने के बाद 15/16 तथा 20 जनवरी 2024 को मुम्बई में ट्रायल हुआ. इसके बाद कोरियर राउंड में 15 महिलाओं में से वीणा का भी सलेक्शन हुआ.
अधिक खबरें
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.

बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:26 PM

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा आगामी 8 जून को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ बैठक की गई.

जिला प्रशासन ने 85 प्लस वृद्ध और दिव्यांग मतदाता को कराया होम वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:18 PM

लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया.

स्कूल से लौटने के क्रम में सड़क हादसे में पारा शिक्षक की मौत
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 10:39 PM

गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित नव प्राथमिक विद्यालय अय्यर में कार्यरत पारा शिक्षक सहदेव पंवरिया (50 वर्ष) का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वह गोमिया के खम्हरा पंचायत के उरांव टोला के निवासी थे. इस संबंध में बताया गया कि सहदेव पंवरिया अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से गोमिया लौट रहे थे. बिरसा गांव के निकट घुमावदार सड़क पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वे गिर गए. सर पर गंभीर चोट लग गई. आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस से गोमिया अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेज दिया गया.

सुंदरम स्टील प्लांट के मृतक मजदूर के स्वजनों को  मुआवजा देने पर कंपनी प्रबंधन ने भरी हामी, नये साइट पर काम रहा बंद
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:12 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में बुधवार देर रात घटी घटना में ऊंचाई से गिर कर मजदूर जितेन्द्र सिंह की मौत तथा मो मुश्ताक की गंभीर स्थिति में इलाज को लेकर शुक्रवार को भी कारखाने का माहौल गर्म रहा. इसको लेकर सुंदरम स्टील प्लांट के नये प्रोजेक्ट पर चल रहा काम भी बाधित रहा.