Thursday, May 16 2024 | Time 01:11 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » रांची


एक ही घर से 12 घंटे में निकली दो लाश, जाने क्या मामला

एक ही घर से 12 घंटे में निकली दो लाश, जाने क्या मामला

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क:-झारखंड के रांची से एक दुखद घटना सामने आई है जब एक ही घर में 12 घंटे के भीतर दो व्यक्तियों ने अपनी जान ले ली. पुलिस के अनुसार, छोटा मुरी बाजार में रहने वाली 25 वर्षीय शिक्षिका संध्या देवी ने 29 अप्रैल की दोपहर अपने घर में फांसी लगा ली. इस त्रासदी से आहत होकर उनके 27 वर्षीय पति मुकुंद शर्मा ने भी 12 घंटे बाद अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.




पति पर लगा मारपीट का आरोप

संध्या की भाभी पूनम देवी ने बताया कि सोमवार की दोपहर दोपहर खाने के बाद संध्या अपने कमरे से नहीं निकली. जांच करने पर, वह छत के सहारे लटकी हुई पाई गई. पड़ोसियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया और मुकुंद शर्मा को सूचना दी गयी. हालाँकि, मुकुंद कुछ कामों के लिए घर से बाहर था. घटना की जानकारी मिलने पर मुकुंद शर्मा के ससुराल वाले देर शाम पहुंचे और अपने दामाद पर बेटी से मारपीट का आरोप लगाते हुए मुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी.

 

पति ने भी दे दी जान

मुरी पुलिस ने मुकुंद शर्मा से मुरी ओपी में पूछताछ की और बाद में देर रात उन्हें छोड़ दिया. घर लौटने के बाद वह अपने कमरे में चला गया. जब अगली सुबह वह बाहर नहीं आया तो पूनम ने खिड़की से झांककर देखा तो वह अपने कमरे में पंखे लटका हुआ था. इस बीच, मुरी पुलिस ने बताया कि मुकुंद को शाम में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन देर रात उसके परिजन उसे थाने से घर ले गये.

 

संध्या से परेशान रहते था मुकुंद

स्थानीय निवासियों ने बताया कि मुकुंद शर्मा की पत्नी शायद ही कभी उनकी बातों पर ध्यान देती थी, जिससे वह लगातार परेशान रहते थे. संध्या कुमारी आसपास के एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में काम करती थी. हालाँकि, उनकी आत्महत्या करने की वजह पता नही चला है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और उन्हें संबंधित परिवारों को सौंप दिया.

 

लड़ाई की वजह से रहते थे दोनों अलग

मंगलवार शाम को उनके बेटे आर्यन ने स्वर्णरेखा नदी के तट पर दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया, जिससे देखने वाले भावुक हो गए. दो साल पहले संध्या देवी  किसी पारिवारिक झगडे की वजह से पति मुकुंद शर्मा से रांची में अलग रह रही थी. फिर दोनों के बीच सुलह हो गया और दोनों मुरी में आकर रहने लगे. सोमवार को किसी बात को लेकर संध्या देवी आत्महत्या कर ली और इसकी भनक घरों के सदस्यों को भी नहीं लगी.

अधिक खबरें
लैंड स्कैम के आरोपी अफसर अली की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 24 मई को
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 10:22 AM

8.86 एकड़ जमीन घोटाले मामले के आरोपी मोहमद अफसर अली ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाया है. अफसर अली की जमानत याचिका पर सुनवाई 24 मई को होगी.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से News11 Bharat  की EXCLUSIVE बातचीत
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 9:46 AM

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को न्यूज़11 भारत के साथ खास बातचीत बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. सीएम ने कहा कि देश के चौथे चरण का चुनाव हुआ और मैंने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि लोगों का बदलाव की तरफ मूड है. कल जो चुनाव हुए हैं उसमें चारों के चारों सीट हम जीत रहे हैं. पिछले 10 साल में एनडीए की सरकार ने भारत या भारतवासियों के हित में कोई काम नहीं किया है. एनडीए मुद्दा विहीन है. देश के युवा बेरोजगारी से परेशान है.

मंत्री आलमगीर आलम से करीब 9 घंटे तक चली ED की पूछताछ, कल फिर बुलाया गया
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 9:02 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रांची के ED कार्यालय पहुंच गए है. आज, मंगलवार (14 मई) को मंत्री आलमगीर आलम से 32 करोड़ से अधिक पैसे बरामद मामले में ईडी पूछताछ करेगी.

एसएसपी के आदेश को भी नहीं मानते बुंडू थानेदार, आला अधिकारियों ने कार्रवाई करने का दिया आदेश
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 7:21 PM

राजधानी रांची में बीते दिनों कई हत्याकांड जमीन मामले को लेकर हुआ है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने खुद सभी थाना प्रभारियों से जमीन माफियाओं को चिन्हित कर और विवादित जमीन पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

रांची के दो शातिर अपराधियों को किया गया जिला बदर, अगले 6 महीने तक जिले में दिखने पर होगी कार्रवाई
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 5:16 AM

कोतवाली डीएसपी के अनुशंसा पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने राजधानी रांची के दो शातिर अपराधियों को जिला बदर किया गया है. उनपर अगले 6 महीने तक रांची जिले में दिखने पर कारवाई होगी. जिन अपराधियों को जिला बदर किया है उसमें बाबर उर्फ गुगुन और बिक्रम सिंह उर्फ सिंह सिंह शामिल हैं.