Monday, May 13 2024 | Time 05:46 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


आयकर विभाग के आदेश पर बोकारो जिला अधिवक्ता संघ का दो बैंक खाता होल्ड

आयकर विभाग के आदेश पर बोकारो जिला अधिवक्ता संघ का दो बैंक खाता होल्ड

 कृपा शंकर/न्यूज़11भारत


बोकारो/डेस्क 

आयकर विभाग के आदेश पर बैंक ऑफ इंडिया, डी सी ब्रांच शाखा, बोकारो में, बोकारो  जिला अधिवक्ता संघ द्वारा संचालित दोनों बैंक खाता को होल्ड कर दिया गया है. इन दोनों खाता में संघ का कुल 23 लाख रुपए जमा है. जिसे बैंक ऑफ इंडिया ने आयकर विभाग के आदेश पर करवाई करते हुए, होल्ड कर दिया है. ज्ञात हो की बोकारो जिला अधिवक्ता संघ का बैंक खाता सील कर 2 करोड़ 42 लाख रुपए आयकर मद में वसूलने का आदेश आयकर विभाग ने दिया था. आयकर विभाग के आदेश के आलोक में बैंक द्वारा करवाई की गई. आयकर अधिकारी दीपक कुमार के दस्तखत से जारी आदेश में कहा है, कि बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के बैंक खाता से बकाया आयकर राशि विभाग को  (2 करोड़ 42 लाख ) हस्तांतरित किया जाए. 

 





क्या है मामला-

 

वर्ष 2016 से बोकारो जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आयकर मद में किसी भी प्रकार का राशि का भुगतान नहीं किया गया था. साथ ही आयकर रिटर्न भी नहीं भरा गया था. इसी आलोक में आयकर विभाग ये करवाई की है.  बैंक खाता सील होने से वकीलों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा स्कीम प्रभावित होगा. इधर, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने वकीलों की स्वतंत्र कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की. ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वर्तमान कमेटी ने किन परिस्थितियों में वर्ष 2016 में संघ का आयकर रिटर्न नहीं भरा.साथ ही 2009 से लेकर अब तक के वित्तीय अनियमितता की भी जांच कराने की मांग की. कहा कि जांच में दोषी सिद्ध होने पर चिन्हित पदाधिकारियों पर  तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जाए. वहीं, दोषी पदाधिकारियों से दो करोड़ बयालीस लाख वसूली करने की मांग की. बताया जा रहा है कि बैंक खाता होल्ड होने से बोकारो के अधिवक्ताओं में भारी रोष है. सभी अधिवक्ता चाहते है कि दोषी पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज हो. ताकि संघ को अपने हित में इस्तेमाल कर नुकसान पहुंचाने वाले दंडित हो सके.

 

 
अधिक खबरें
आजसू का जन संवाद तेनुघाट अतिथि भवन परिसर मे
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:47 PM

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में गोमिया विधानसभा स्तरीय युवा संवाद का कार्यक्रम तेनुघाट अतिथि भवन में किया गया. युवाओं को संबोधित करते हुए महतो ने युवाओं से राजनीति के बारे में चर्चा परिचर्चा की. आज की युवा पीढ़ी राजनीति के बारे में क्या विचार करती है.

पुरषों के साथ मिलकर महिला विकास कार्य में ले रही भाग: विधायक सुनीता चौधरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 7:02 PM

गोमिया प्रखंड के हजारी बस्ती में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा गोमिया प्रखंड द्वारा आयोजित मातृत्व दिवस पर महिलाओं के बीच जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरजा देवी, भाजपा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सह संयोजक डा सुरेंद्र राज, विहिप के जिलाध्यक्ष अभय सिंह, मुखिया तारामणि देवी उपस्थित थे.

बेरमो के रामनगर में बंद आवास का ताला तोड़ नगद सहित हजारों रुपये की चोरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 4:06 PM

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर कॉलोनी में शनिवार की रात चोरों ने अजय सिंह के आवास का ताला तोड़ कर नगद सहित जेवरात और कीमती कपड़े की चोरी कर ले गए. रविवार की सुबह जब पड़ोसी राहुल कुमार ने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है तो वह अंदर जा कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:41 PM

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई. इसमें कक्षा नवम एवं दशम के बहनों के अभिभावकों ने भाग लिया. गोष्ठी का प्रारंभ सम्मानित मंचासीन अधिकारियों में धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडे, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे एवं अभिभावक बंधु नें दीप जलाकर किया.

झारखण्ड आंदोलनकारीयों ने तेनुघाट उपकारा मे कार्यरत कंप्यूटर अपरेटर पर 3000रु मांगने का लगाया आरोप, संसीमन प्रमाण पत्र निर्गत के एवज मे
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 6:48 AM

जेल से संसीमन होने के प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में झारखंड आंदोलनकारियों से तेनुघाट उपकारा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार ठाकुर पर तीन हजार रूपए मांगने का आरोप आंदोलनकारी एवं सीपीआई नेता इफ़्तेखार महमूद ने लगाया.