Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:32 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


BREAKING : ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक हटी, मोबिलाइजेशन एडवांस पर रोक अब भी कायम

BREAKING : ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक हटी, मोबिलाइजेशन एडवांस पर रोक अब भी कायम
रांची : योजना सह वित्त विभाग ने बुधवार को ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक हटा ली है. हालांकि, मोबिलाइजेशन एडवांस के भुगतान पर रोक अभी भी कायम है. विभाग के अपर सचिव अविनाश कुमार सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है.

बता दें कि मुख्यि सचिव डॉ डीके तिवारी ने 24 दिसंबर को इसपर रोक संबंधी आदेश जारी किया था. उन्होंने अपने आदेश में नई योजना की स्वीकृति एवं सिविलि निर्माण कार्य का भुगतान अगले आदेश तक नहीं करने का निर्देश दिया था. इससे विभिन्न एजेंसियों के करीब 2 हजार करोड़ रुपये के बिल लटके हुए थे.

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लंबित भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाई थी. संस्था के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने इस संदर्भ में सीएम को पत्र लिखा था. कुणाल ने लिखा था कि झारखंड में सरकारी कोषागार से पैसों की निकासी बंद होने के कारण सरकारी प्रोजेक्ट में आपूर्तिकर्ताओं द्वारा आपूर्ति किए गए माल के एवज में भुगतान लंबित है. इसके कारण संबंधित व्यापारी अनावश्यक परेशान हैं. भुगतान के अभाव में मजदूर, इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर आश्रित छोटे व्यापारी की आजीविका पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

बाजार में कैश की कमी भी बनी हुई है. प्रदेश में अब नये मंत्री परिषद का विस्तार हो चुका है, ऐसे में सरकारी कोषागार के कार्यों को अविलंब शुरू करना बहुत जरूरी है. उन्हें प्रदेश के आपूर्तिकर्ताओं के लंबित भुगतान के लिए अविलंब विभागीय निर्देश जारी करने का आग्रह किया था.
अधिक खबरें
रांचीः बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एक्शन प्लान के तहत जिला प्रशासन ने किया RRT का गठन
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 7:23 AM

ICAR-NIHSAD भोपाल में क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची के कुक्कुटों के जांच किए गए नमूनों में H5N1 (Avian Influenza) की पृष्टि हुई है. बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रांची जिला प्रशासन की तरफ से एक्शन प्लान के तहत RRT (RAPID RESPONSE TEAM) का गठन किया गया है

आतंकी संगठन ISIS से जुड़े फैजान अंसारी की डिस्चार्ज पिटीशन पर NIA कोर्ट में सुनवाई पूरी
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 7:04 PM

आतंकी संगठन ISIS से जुड़े फैजान अंसारी की डिस्चार्ज पिटीशन पर आज NIA कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई. सुनवाई के बाद एनआईए की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं अब इस मामले में कोर्ट 3 मई को अपना फैसला सुनाएगी.

साहिबगंज में इनफिनिटी इंटरप्राइजेज कार्यालय से पैसा लूटने मामले में दाहु यादव को हाईकोर्ट ने दी राहत
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 6:36 PM

साहिबगंज में इनफिनिटी इंटरप्राइजेज के कार्यालय से पैसा लूटने मामले में आरोपी दाहु यादव को हाईकोर्ट से राहत मिली है कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है. बता दें, यह पूरा मामला 2 अप्रैल साल 2021 का है

Jharkhand HC ने ट्रैफिक SP को दिया आदेश; कहा- 'एंबुलेंस और स्कूल बसें जाम में नहीं फंसे'
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 5:25 AM

रांची की यातायात व्यवस्था पर सुनवाई करते हुए झारखंड HC ने नियुक्ति को लेकर गृह सचिव से जवाब मांगा है. कोर्ट ने गृह सचिव से सवाल किया है कि यातायात पुलिसकर्मियों के खाली पदों को भरने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है.

जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे 3 कुख्यात अपराधी, 3 महीने तक बढ़ाई गई CCA
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 5:07 PM

राजधानी रांची के 3 कुख्यात अपराधियों के जेल से बाहर आने के सपनों पर पानी फिर गया है. क्योंकि अपराधियों पर लगे CCA अवधि अगले तीन महीनों के लिए बढ़ा दी गई है. इन तीन कुख्यात अपराधियों में रंजीत साव, शेख फिरोज और फरहान अंसारी के नाम शामिल हैं.