Sunday, May 5 2024 | Time 05:00 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


आने वाले समय में झारखंड से उनका होगा पलायन, अधूरे मंदिर का उद्घाटन का शंकराचार्यों ने किया था विरोध- मथुरा महतो

आने वाले समय में झारखंड से उनका होगा पलायन, अधूरे मंदिर का उद्घाटन का शंकराचार्यों ने किया था विरोध- मथुरा महतो
कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत

बोकारो/डेस्क:-धनबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के बोकारो, लोहांचल स्थित आवासीय कार्यालय शुक्रवार देर शाम इंडी गठबंधन के स्थानीय नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में धनबाद तथा गिरीडीह लोकसभा सीट पर जीत को लेकर रणनीति बनी. उपस्थित इंडी गठबंधन के विभिन्न दलों के नेताओं ने दोनों सीटों के प्रत्याशियों पूरा समर्थन देकर जीत का मार्ग प्रशस्त करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान बेरमो विधायक अनुप कुमार सिंह सहित कांग्रेस, झामुमो, राजद, आम आदमी पार्टी सहित अन्य सहयोगी दल के पदाधिकारी उपस्थित थे. 

 

जनता ने महंगाई और बेरोज़गारी को बनाया है मुद्दा- 

 गिरीडीह लोकसभा इंडी सह झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि महंगाई चरम पर है. जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर जवाब देगी. उनका कोई हमला काम नहीं करेगा. लोग जान गये है कि उनका हर हमला झूठ साबित हो जाता है. कहा कि आने वाले समय में उनका(भाजपा का) झारखंड से पलायन समय होगा. कहा कि चार पीठ के शंकराचार्यों ने भी श्रीराम के अधूरे मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया था. लेकिन तानाशाह हैं. तानाशाही करके उद्घाटन किया है. कहा राम के नाम पर वोट नहीं मिलेगा, जो इसका एजंडा है. यहां बेरोजगार और महंगाई मुद्दे पर जनता वोट कर, उनको जवाब देगी. 

 

मेरे नेतृत्व में राहुल गांधी के यात्रा में जुटी थी एतिहासिक भीड़, राजनीति में सक्रिय रही हूं- 

वहीं, दूसरी ओर धनबाद लोकसभा कांग्रेस सह इंडी गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि गंठबंधन के साथियों में इस चुनाव को लेकर उत्साह है. हम सब ने इस इलेक्शन को जीतने की ठान ली है. मैं अपने ससुर(स्व राजेन्द्र प्रसाद सिंह) तथा पति (अनुप कुमार सिंह बेरमो विधायक) के साथ काफी सक्रिय रही हूं. कहा कि राहुल गांधी के दौरान के समय भी जब मेरे पति यहां मौजूद नहीं थे. तब मेरे ही नेतृत्व में एतिहासिक भीड़ जुटी थी. बेरमो क्षेत्र में कई एक कार्यक्रम किया. कहा कि ढुल्लू महतो बाघमारा से यहां आकर केवल व्यापार कर रहे होंगे. मुझे नहीं लगता कि वो राजनीति आंदोलन के लिए यहां आए होंगे. ढुल्लू महतो जी को स्टडी करने के बाद मुझे लगा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए।

 
अधिक खबरें
गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से जयराम महतो के विकल्प के तौर पर पूजा कुमारी या उषा देवी हो सकती है प्रत्याशी
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 7:33 PM

झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के नेता जयराम महतो ने 1 मई को नामांकन किया. उस दिन जयराम की गिरफ्तारी और फरारी को लेकर बोकारो में खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.

कई ट्रेनों की रांची से कटेगी कनेक्टिविटी, करीब सवा 8 घंटे रहेगा ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 7:13 AM

दपू आद्रा मंडल के कोटाशिला-राजाबेरा खंड के कोटाशिला-पुनदाग (अप तथा डाउन) के बीच LC गेट संख्या-MR-25 (किमी-382/15-17) और MR-26( किमी-383/5-7) पर 2 नार्मल हाइट सबवे के निर्माण को लेकर

बुजुर्ग ने बुजुर्ग पर किया हसुआ से वार, स्थिति गंभीर
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 6:36 PM

फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ढ़ोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित सुनीता प्रिंटिंग प्रेस के मालिक रामचरित वर्मा पर पिछरी निवासी 80 वर्षीय केदार नाथ वर्मा ने हसुआ से हमला कर घायल कर दिया.

तेनुघाट डैम किनारे झाड़ियों व जंगलों में लगी भीषण आग
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 3:02 PM

बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट से सटे तेनुघाट डैम किनारे झाड़ियों व जंगलों में भीषण आग लग गई है. आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है.

न्यूज़11 भारत की खबर का असर, बोकारो डीसी ने लिया जैनामोड़ जलापूर्ति पर संज्ञान
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 12:53 PM

2 मई को न्यूज़11 भारत डिजिटल में "जनता को जनार्दन बताने वाले भी जैनामोड़ की जलापूर्ति योजना पर नहीं दिखा रहे इंट्रेस्ट, पेयजल के लिए पानी-पानी है जैनामोड़ की जनता" शीर्षक से छपी खबर पर डीसी ने तत्काल संज्ञान लिया. इसके साथ तकनीकी समस्या को दुरुस्त करा कर, पेयजलापूर्ति शुरू करवाईं. इससे जरीडीह प्रखंड के तातरी उत्तरी, दक्षिणी, खुटरी, जैना, टांड़ मोहनपुर, बांधडीह उत्तरी, दक्षिणी आदि पंचायतों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल मिलना प्रारंभ हो गया.