Thursday, Apr 18 2024 | Time 07:18 Hrs(IST)
 logo img
  • धालभूमगढ़ के चिरूगोड़ा में ट्रेन से गिरकर युवती की मौत, नहीं हो सकी युवती की पहचान
  • धालभूमगढ़ के चिरूगोड़ा में ट्रेन से गिरकर युवती की मौत, नहीं हो सकी युवती की पहचान
झारखंड


जमशेदपुर के होटल Alcor कांड की पूरी कहानी, देखिये कैसे News11 भारत की खबर का हुआ असर

जमशेदपुर के होटल Alcor कांड की पूरी कहानी, देखिये कैसे News11 भारत की खबर का हुआ असर

जमशेदपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमशेदपुर के होटल अलकोर मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के धाराओं के तहत केस किया है. ईडी ने इस मामले में कोल्हान प्रमंडल के बड़े कारोबारी राजीव दुग्गल समेत पांच कारोबारियों को आरोपी बनाया है. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, अवैध मानव व्यापार के तहत अवैध तरीके से पैसे कमाने के मामले में एजेंसी ने मामला दर्ज किया है.


दुग्गल के अलावे पुलिस ने इस मामले में जमशेदपुर के कारोबारी शरद पोद्दार, राहुल अग्रवाल, कोलकाता के ऐश्वर्य तारक सिंह, अलकोर के संचालक धनंजय कुमार सिंह को आरोपी बनाया था.क्या है मामलालॉक डाउन के दौरान जमशेदपुर के होटल अलकोर में बड़े कारोबारी देह व्यापार में संलिप्तत थे. जमशेदपुर पुलिस ने होटल के छापेमारी कर लड़कियों व कुछ कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पूरा मामला काफी चर्चित हुआ था.


15 सितंबर : हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने वीडियोग्राफी कर बिष्टुपुर अलकोर होटल का सील खोला गया था. सील खोलने के बाद दंडाधिकारी के समक्ष बिष्टुपुर थानेदार रणविजय शर्मा ने होटल की जांच हुई. सभी बिंदू पर जांच करने के बाद होटल को दोबारा सील कर चाबी अधिसूचित क्षेत्र के पदाधिकारी गणेश राम को दी गई थी. 15 सितंबर की सुबह 10 बजे पूरी तरह से सील खोल चाबियां होटल प्रबंधन को सौंपी जानी थी. हाईकोर्ट का आदेश मिलने पर एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद राम व सविता टोप्पनो को दंडाधिकारी तैनात कर होटल का सील खुलवाया था.

 

इस दौरान होटल के कर्मचारी पवनदीप सिंह (फ्रंट ऑफिस मैनेजर), मो. नवाज (एडमिन), प्रशांत माकुर (टेक्निशियन), पियुष पांडेय (एडमिन) व अधिवक्ता हर्ष पांडेय, शैलेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, बिष्टुपुर थानेदार रणविजय शर्मा व दारोगा राहुल सिंह भी थे. 11 सिंतबर को हाईकोट ने अलकोर होटल की सील खोलने का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि जिला पुलिस तीन दिनों में होटल प्रबंधन के सामने सारी प्रक्रिया पूरी कर 15 सितंबर की सुबह 10 बजे तक होटल की सील पूरी तरह खोलने वाली थी. 

 

26 अप्रैल: न्‍यूज11 भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ था. न्‍यूज11 भारत की टीम ने प्रमुखता से जमशेदपुर के होटल अलकोर में रासलीला की खबर को दिखाई थी. खबर दिखाये जाने के बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया. होटल अलकोर को सील कर दिया गया था  एसएसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में होटल को सील करने की कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई में सिटी एसपी, दो डीएसपी में एक महिला डीएसपी भी शामिल थे. छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से एक लड़की मिली थी. वह 23 मार्च से होटल में रह रही थी. उक्‍त लड़की इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी हुई थी और बंगाल की थी. होटल में मौजूद सभी लोगों को क्‍वारंटाइन सेंटर भेजा गया, जहां सभी की कोरोना जांच कराई गयी.

 

वहीं मामले में जेएमएम के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा था कि ये हेमंत सोरेन की सरकार है. गलत काम करने वालों को किसी भी हाल में बख्‍शा नहीं जायेगा. चाहे वो कोई भी हो. प्रशासन सख्‍ती से अपना कार्रवाई करेगी. साथ ही उन्‍होंने न्‍यूज11 भारत को इस खुलासे के लिए धन्‍यवाद भी दिया था. उन्‍होंने कहा कि न्‍यूज11 भारत ने जिस तरह से सच्‍चाई को सामने लाने का काम किया है वो काबिले तारीफ है. उन्‍होंने न्‍यूज11 भारत की पूरी टीम को इसके लिए धन्‍यवाद दिया था.  

 

क्‍या है पूरा मामला

 

लॉकडाउन में जमशेदपुर के होटल अलकोर में रासलीला मनाते कारोबारी लड्डू मंगोटिया समेत तीन चर्चित लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के अलकोर होटल के स्‍पा को खोलकर उसमें कारोबारी लड्डू मंगोटिया समेत कई लोग पार्टी में मना रहे थे. होटल में शराब की भी पार्टी चल रही थी. पुलिस ने पार्टी मनाते हुये तीन लोगों को गिरफ्तार किया. दंडाधिकारी की मौजूदगी में सभी को पकड़ा गया.

 

इनमें ठेकेदार व जुगसलाई निवासी राजेश मंगोटिया उर्फ लड्डू मंगोटिया, लोहा कारोबारी व मानगो बैकुंठनगर निवासी दीपक अग्रवाल और ईस्ट बंगाल कॉलोनी निवासी व एक बिल्डर के रिश्तेदार रजत जग्गी शामिल है. लॉकडाउन में स्पा संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को होटल में छापा मारा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई, कर्मचारी भागने लगे. इस क्रम में कुछ लोग फरार हो गए. पुलिस ने मौके से इन तीनों सहित कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया. सभी को लेकर पुलिस बिष्टुपुर थाने ले गई. वहां उनसे पूछताछ कर जमानत पर छोड़ दिया गया.

 

लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में दंडाधिकारी सूरज कुमार के बयान पर अलकोर होटल के मालिक समेत 5 पर केस दर्ज किया गया है. साथ ही तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को देखकर कुछ युवक-युवतियां भाग निकले. होटल मालिक राजीव दुग्गल, मैनेजर धनंजय कुमार, जुगसलाई निवासी राजेश मंगोतिया, मानगो निवासी दीपक अग्रवाल, सीतारामडेरा निवासी रजत जग्गी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि लॉक डाउन में सभी होटल बंद हैं. बावजूद इसके होटल अल्कोर में स्पा का अवैध ढंग से संचालन हो रहा था.  

 
अधिक खबरें
धालभूमगढ़ के चिरूगोड़ा में ट्रेन से गिरकर युवती की मौत, नहीं हो सकी युवती की पहचान
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 6:45 AM

धालभूमगढ़ के चिरूगोड़ा के पास ट्रेन से गिरकर एक युवती की मौत हो गई है. यह हादसा बुधवार को ढोबा रेलवे फाटक के पास हुआ.

जानें क्यों प्रचलित है हजारीबाग की रामनवमी
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 8:16 AM

हजारीबाग में भी भव्य रुप से रामनवमी पर शोभायात्रा और जुलूस निकाली गई. आज हम आफको बताएंगे कि हजारीबाग जिला में रामनवमी जुलूस की शुरूआत कब और कैसे हुई और यहां की रामनवमी इतनी क्यों प्रचलित है..

CNT की धारा 49 बनी जमीन दलालों की ढाल, प्रशासन को मैनेज कर चल रहा सारा काला खेल !
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 4:43 AM

सीएनटी की धारा 49 इन दिनों जमीन दलालों, बिचौलियों, नेताओं और अधिकारियों की ढाल बन गयी है. धारा 49 के तहत कृषि, उद्योग, खनन समेत अन्य कुछ विशेष मामलों में जिले के डीसी के आदेश पर आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी ले रहे हैं

पूर्व CM Hemant Soren के करीबी आर्किटेक्ट विनोद पर केंद्रीय जांच एजेंसी का कसेगा शिकंजा
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 4:00 AM

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह के कारनामों की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी अब विनोद पर शिकंजा और भी ज्यादा कसने की तैयारी में है.

रामनवमी के दिन हंटरगंज में बड़ा हादसा, नदी में डूबी 5 बच्चियां, 2 की मौत
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 3:35 PM

पूरे देश में रामनवमी की धूम है हर तरफ सिर्फ जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है. पूरा देश राममय हो गया है इधर, इसी बीच झारखंड के चतरा जिला से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. खबर जिला के हंटरगंज का है जहां एक रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हुआ है