Sunday, May 19 2024 | Time 02:15 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


वेस्ट-इंडीज टीम की राह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आसान नहीं! 2007 से बन रहा है ये संयोग

वेस्ट-इंडीज टीम की राह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आसान नहीं! 2007 से बन रहा है ये संयोग

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- अब तक टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन 8 बार हो चुका है, पहली मेजबानी इस कप की 2007 में साउथ अफ्रीका के द्वार किया गया था. वहीं आखिरी आयोजन 2022 में इंग्लैंड में किया गया था . अब तक आठ बार हो चुके इस टूर्नामेंट में सबसे खास बात ये है कि जो भी मेजबान टीम रही है उन्हे आज तक जीत नहीं मिल पाई है. वैसे में इस बार वेस्ट इंडीज जो अमेरिका के साथ मिलकर इस बार की वर्ल्ड कप में मेजबान की भुमिका में हैं. दर्शक ये आशंका जता रहे हैं कि कहीं इस बार भी वेस्ट इंडीज को हार का सामना न करना पड़ जाए. इस बार भी पुराना ट्रेंड जारी रहता है तो विंडीज का सपना चूर-चूर हो सकता है. 

 

धौनी के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका में जीती थी टीम इंडिया

पहली बार इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2007 में साउथ अफ्रीका के सरजमीं पर हुई थी, जहां जोहानिसबर्ग में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 24 सितंबर को फाईनल खेला गया था. भारत ने इस मैच को महेन्द्र सिंह धौनी के नेतृत्व में 5 रन से जीत दर्ज कर इतिहास रचा था. उस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाईनल में भी नहीं पहुंच पायी थी.

 

पहला मेजबान जिसे फाइनल खेलने का मौका मिला

2012 में टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी श्रीलंका के हाथों में थी, जहां 7 अक्टूबर को कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में वेस्ट इंडीज व श्रीलंका के बीच फाईनल मुकाबला खेला गया था. जिसमें वेस्ट इंडीज को जीत दर्ज मिली थी. यह पहली बार हुआ है कि जब कोई देश मेजबानी किया हो और उसे फाइनल खेलने का भी मौका मिला हो. 

2014 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश के हाथों में थी. फाइनल मुकाबला मीरपूर में खेला गया था. जिसमें भारत और श्रीलंका आमने-सामने थी. इसमें भारत को हरा कर श्रीलंका चैंपियन बनी थी. इस मैच में भी मेजबान बांग्लादेश की टीम सेमीफइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी. 

2016 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में हुआ था. 3 अप्रैल को इडेन-गार्डेन में वेस्ट इंडीज व इंगलैंड के बीच फाईनल खेला गया था, जिसमें वेस्ट इंडीज को जीत मिली थी. 

वहीं 2022 वर्ल्ड कप का मेजबानी आस्ट्रेलिया के हाथों में थी. पर इसमें फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इसमें इंग्लैंड जीत दर्ज की थी.   


 

कब कौन बना टी20 वर्ल्ड कप का व‍िजेता 

साल          व‍िजेता उपव‍िजेता         मेजबान

2007 भारत   पाकिस्तान        साउथ अफ्रीका

2009 पाकिस्तान   श्रीलंका         इंग्लैंड 

2010 इंग्लैंड   ऑस्ट्रेल‍िया       वेस्टइंडीज 

2012 वेस्टइंडीज   श्रीलंका        श्रीलंका 

2014 श्रीलंका        भारत         बांग्लादेश 

2016 वेस्टइंडीज   इंग्लैंड        भारत 

2021 ऑस्ट्रेलिया   न्यूजीलैंड        यूएई-ओमान 

2022 इंग्लैंड   पाकिस्तान       ऑस्ट्रेलिया
अधिक खबरें
कई देशों में बैन होने के बाद नेपाल ने भी लगाया Everest और MDH के मसालों पर प्रतिबंध
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:09 PM

गुणवत्ता परीक्षण में असफल होने के वजह से सिंगापुर और हांगकांग ने Everest और MDH के मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब नेपाल ने भी इन कंपनियों के मसलों पर बैन लगा दिया है. नेपाल के फूड टेकनोलोजी और क्वालिटी कंट्रोल विभाग ने दो भारतीय ब्रांडों के मसालों की टेस्टिंग शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि Everest और MDH के मसालों में कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया था. इसको लेकर नेपाल ने इन मसलों के आयात व खुदरा बिक्री पर टेस्टिंग पूरी होने तक पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

अगर आप भी चाहते हैं आपके पास धन की नहीं हो कमी, तो अपनाएं वास्तु-शास्त्र के ये टिप्स
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 8:28 PM

भारत में वास्तु शास्त्र का खासा महत्व है. कई लोग वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार अपना घर चलाते हैं. वास्तु शास्त्र व्यक्ति के जीवन का आसान बनाने में मदद करता है. वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का ध्यान रखने से जीवन में आने वाली कई समस्याओं से बचा जा सकता है.

बिहार में चौंकाने वाली घटना, जीजा-साली ने पुलिस लॉकअप के अंदर लगाई फांसी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:50 PM

बिहार के अररिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस लॉकअप के अंदर जीजा और साली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. आत्महत्या की खबर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अररिया जिले के ताराबाड़ी इलाके से एक नाबालिग लड़की और एक युवक को इश्क फरमाते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला की दोनों रिश्ते में जीजा-साली हैं. पर एक दिन बाद ही बदनामी के डर से दोनों ने पुलिस लॉकअप के अंदर ही फांसी लगा ली.

ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 4:26 PM

हर साल 17 मई को विश्व हाइपर टेंशन डे मनाया जाता है. भाग दौड़ से भरे इस जीवन में युवाओं में हाइपर टेंशन (उच्च रक्तचाप ) की बीमारी बढ़ती जा रही है. खान-पान में नमक और तेल के इस्तेमाल और फास्ट फूड के इस दौर में हाइपर टेंशन का पनपना चिंताजनक है. बड़ी संख्या में उच्च रक्तचाप से पीड़ित होने के बावजूद लोगों में लापरवाही में बढ़ोतरी हुई है. इसका खुलासा अस्पतालों में हुए सर्वे में हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार हाइपर टेंशन से गांवों की तुलना में शहरों के युवा ज्यादा पीड़ित हैं.

बिहार के पूर्णिया में सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या, पैसे लेकर फरार हुए अपराधी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:17 PM

बिहार के पूर्णिया में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के बनमनखी-रसाढ़ रोड की है. सीएसपी संचालक सुभाष कुमार मिश्र बैंक से पैसा निकाल कर पुलिस सुरक्षा में केंद्र लौट रहे थे. इस दौरान दो बाइक में सवार होकर आए चार अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की.