देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Scorpio की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है. कंपनी ने इस एसयूवी के सभी वैरिएंट्स की कीमत में इजाफा किया है. बताया जा रहा है कि ये एसयूवी तकरीबन 26,000 रुपये तक महंगी हो गई है, पहले यह एसयूवी 12.42 लाख रुपये से लेकर 16.27 लाख रुपये के बीच उपलब्ध थी. लेकिन अब इसकी कीमत 12.68 लाख रुपये से लेकर 16.53 लाख रुपये के बीच हो गई है.
बता दें कि, महिंद्रा Scorpio कुल चार वैरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें S5, S7, S9 और S11 शामिल हैं. कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावा इसमें अन्य कोई बदलाव नहीं किया है. यह एसयूवी पहले जैस ही बाजार में उपलब्ध है, कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पर भी काम कर रही है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था. कंपनी इसे इसी साल बाजार में उतार सकती है.