Saturday, May 4 2024 | Time 02:42 Hrs(IST)
 logo img
स्वास्थ्य


Summer Diet: गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए रोज खाएं ये 4 फाइबर फूड, कंट्रोल में रहेगा वजन

Summer Diet: गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए रोज खाएं ये 4 फाइबर फूड, कंट्रोल में रहेगा वजन

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: अप्रैल का महिना शुरू हो गया है. गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू भी कर दिया है. इस गर्मी में अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर भोजन का सेवन करना बहुत जरूरी होता है. बता दें कि पेट को स्वस्थ रखने में फाइबर अहम भूमिका निभाता है.जैसे की फाइबर हमारे  पेटकी समस्या को दूर रखता है. वहीं ये पाचन शक्ति को भी दुरुस्त रखता है. वहीं फाइबर का सेवन करके हम अपने वजन पर भी काबू पा सकते है. आप  फाइबर के सेवन के लिए ड्राई फ्रूट्स, साबुत अनाज, बीन्स और कई तरह की फल और सब्जियों का सेवन कर सकते है. आपको बता दें कि फाइबर दो प्रकार के होते है. पहला- सॉल्युबल फाइबर दूसरा-  इनसॉल्युबल फाइबर.  तो आज हम आपको दो फाइबर से भरपूर कुछ फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो गर्मी में आपके शरीर के लिए बहुत लाभदायक है. 

 

1. ड्राई फ्रूट्स

माना जाता है कि हमारे सेहत के लिए नट्स बहुत फायदेमंद है. आप  फाइबर की कमी को नट्स में अखरोट, पिस्ता और बादाम का सेवन कर दूर कर सकते है. आप इसका सेवन करके अपने  पाचन को बेहतर और शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. 

 

2.एवोकाडो

बता दे, एवोकैडो एक बेहतरीन फल माना जाता है. जो फाइबर, विटामिन, मिनरल्स और हेल्दी फैट से भरपूर होता है. एवोकाडो विटामिन बी6, E, C, और K साथ-साथ नियासिन,  राइबोफ्लेविन, पैंटोथेनिक एसिड, फोलेट, मैग्नीशियम और पोटैशियम का भी अच्छा स्रोत है. ये भूख को दबाता है और वजन को काबू भी में रखता है.  यह आपके पाचन को भी बेहतर बनाता है. 

 

3. बेरीज

सभी प्रकार की बेरीज जैसे जामुन, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी और ब्लूबेरी एंटीऑक्सिडेंट्स और फाइबर से भरपूर है. यह हमारे पाचन की शक्ति को मजबूत करती है. वहीं शरीर से कब्ज जैसी बीमारियों को दूर रखती हैं

 

4. साबुत अनाज

बता दें कि,  शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में साबुत अनाज काफी मदद कर सकता है. जौ, गेहूं, मक्का, राई, ब्लैक राइस, बाजरा,  जई, क्विनोआ और ब्राउन राइस जैसे अनाज  प्रोटीन, फाइबर, मिनरल्स, आयरन, फाइबरविटामिन, जिंक, एंटीऑक्सिडेंट्स, कॉपर, मैग्नीशियम, और एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे पोषक तत्व होते है. जो आपके सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते है. 

 

अधिक खबरें
आखिर क्यों चिल्ड बीयर के शौकीन हैं लोग? क्या है साइंटिफिक वजह!
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 8:21 AM

हाल ही में एक शोध में ये खुलासा हुआ है कि लोग हल्के ठण्डे बीयर के अपेक्षा चिल्ड बीयर को ज्यादा पसंद करते हैं. एक अध्ययन के अनुसार पता चला है कि बीयर में मौजूद इथेनॉल के अणुओं पर तापमान का बहुत ज्यादा असर पड़ता है. यही कारण है कि तापमान बदलने से बीयर का स्वाद भी बदल जाता है.

तीन-तीन राष्ट्रपतियों के डॉक्टर ने गिनवाए कोविशील्ड वैक्सीन के फायदे, घबराने की जरुरत नहीं
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 5:54 AM

कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर देशवासियों में एक डर बैठ गया है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्रजेनेका के द्वारा लंदन के अदालत में साइड इफेक्ट्स को लेकर स्वीकृति मिलने के बाद लोगों के मन में भी कई तरह के उल्टा-सीध सवाल पनपने लगे है. इसी दौरान देश के जाने-माने हर्दय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि केविड-19 से बचने के लिए जिसने भी कोविशील्ड की वैक्सीन ली हो उसे घबराने की जरुरत नहीं है. इस वैक्सीन से लोगों की जानें बची हैं.

क्या आपके भी मन में कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर उठ रहा है सवाल तो ये खबर आपके लिए
मई 01, 2024 | 01 May 2024 | 5:53 AM

कोविशील्ड को लेकर एक बड़ी खबर आई है,विशेषज्ञों के द्वारा बताया जा रहा है कि इसके कुछ रेयर साइड इफेक्ट्स भी हैं. एस्ट्राजेनेको जो ब्रिटेन की एक फार्मा कंपनी है उन्हौनें भी स्वीकारा कि उनकी कोविड-19 वैक्सिन से कुछ साइड इफेक्ट हो सकती है. इसी बीच कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर विशेषज्ञों की कई राय सामने आ रहीं हैं.

गर्मी के मौसम में कौन है सबसे बेहतर ? नींबू पानी या नारियल पानी !
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 7:58 AM

नारियल पानी और नींबू पानी दोनों ही हमारे लिए सेहतमंद है. गर्मियों के मौसम लोग अक्सर इस पारंपरिक ड्रिंक का सेवन लू से बचने के लिए करते है. इसके साथ ही नींबू पानी और नारियल पानी के इस्तेमाल से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है.

किस उम्र तक प्रेग्नेंसी को अपना सकती हैं महिलाएं? अधिक उम्र में अपनाने से क्या हो सकती है दिक्कत !
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 10:28 AM

ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिक्स में एक रिपोर्ट साल 2020 में प्रकाशित हुई थी जिसमें बताया गया था कि देर से बच्चा कंसीव करने के ट्रेंड में इजाफा हुआ है. पहली बार ऐसा हुआ है कि महिलाएं बिना मां बने 30 वर्ष के उपर कदम रख रही है. इसकी संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हुई है.