Friday, Apr 26 2024 | Time 00:35 Hrs(IST)
 logo img
स्वास्थ्य


बिना डॉक्टरी सलाह के एंटीबायोटिक खाने वाले हो जायें सावधान, खतरे में पड़ सकती है जान

बिना डॉक्टरी सलाह के एंटीबायोटिक खाने वाले हो जायें सावधान, खतरे में पड़ सकती है जान
रांची : बिना डॉक्टरी सलाह लिए एंटीबायोटिक खाने वाले लोग हो जाये सावधान. ऐसा करना दिल व किडनी के मरीजों के लिए है जानलेवा. जानकारी के अभाव में ज्यादातर मरीज दवा दुकानों से खरीद कर खा रहे हैं दवा. हर बीमारी के लिए अलग-अलग होती है एंटीबायोटिक और उसकी खुराक. अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बतायें है एंटीबायोटिक दवा खाने के फायदे और नुकसान.

 

डॉक्टरों की सलाह के बगैर एंटीबायोटिक या दवा खाना कितना खतरनाक हो सकता है, आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. खास कर हृदय रोगियों और किडनी के मरीजों को आमतौर पर ली जाने वाली एंटीबायोटिक के प्रति सावधान रहना चाहिए. इन दवाओं के सेवन से हृदय व किडनी रोगियों की मौत की आशंका बढ़ सकती है. 

 

तीन दिनों तक करना चाहिए इंतजार, फिर डॉक्टरी सलाह के बाद एंटीबायोटिक का करें सेवन : डॉक्टर भदानी

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमके भदानी ने बताया कि किसी भी बीमारी या इंफेक्शन को ठीक करने में एंटीबायोटिक का अहम रोल होता है, बशर्ते उसे डॉक्टरों की सलाह से ली जाए. उन्होंने बताया कि एंटीबायोटिक का उपयोग जहां जरूरत हो वहीं करना चाहिए. एंटीबायोटिक की जरूरत जहां नहीं हो वहां नहीं लेनी चाहिए. वायरल फीवर, टॉन्सिल आदि जैसी बीमारियों में एंटीबायोटिक का उपयोग तुरंत नहीं करना चाहिए. कम से कम तीन दिनों तक इंतजार करना चाहिये. तीन दिनों में ठीक नहीं होने पर ही एंटीबायोटिक का उपयोग करना चाहिए. साथ ही एंटीबायोटिक का उपयोग डॉक्‍टर के परामर्श पर ही लेना चाहिए. क्‍योंकि अलग-अलग इंफेक्शन के लिए अलग-अलग एंटीबायोटिक का यूज होता है. एंटीबायोटिक के ओवर डोज से नुकसान होता है. इन दवाओं को बिना जरूरत के प्रयोग से बैक्‍ट्रीया उस एंटीबायोटिक को एडॉप्‍ट कर लेते हैं, ऐसे में बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन में एंटीबायोटिक काम करना बंद कर देता है. एंटीबायोटिक के ज्‍यादा उपयोग से इसका असर हार्ट, किडनी और लीवर पर पड़ता है. 

 

एंटीबायोटिक के अत्यधिक सेवन से किडनी व लिवर पर भी पड़ता है प्रभाव : डॉक्टर प्रज्ञा

वहीं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रज्ञा पंत ने भी कहा कि बिना डॉक्टरी सलाह के एंटीबायोटिक खाना जानलेवा साबित हो सकता है. सही बीमारी के लिए सही दवा की सही डोज काफी जरूरी है. सही दवा और डोज नहीं मिलने से मरीज की किडनी और लिवर पर बुरा असर पड़ता है. अत्यधिक एंटीबायोटिक के सेवन से किडनी फेल्योर की नौबत आ सकती है और मरीज डयलिसिस पर जा सकता है. वहीं उसकी जान को भी खतरा रहता है.
डॉक्टर एमके भदानी ने बताया कि दो हफ्ते से अधिक समय तक क्लैरिथ्रोमाइसिन दवा का सेवन करने वालों में हार्ट अटैक या अचानक मौत की आशंका अधिक रहती है. क्लैरिथ्रोमाइसिन और अजिथ्रोमाइसिन एक ही समूह की दो आमतौर पर दी जाने वाली दवाएं हैं. हालांकि एफडीए की मंजूरी से क्लैरिथ्रोमाइसिन का इस्तेमाल 25 साल से भी अधिक समय से किया जाता रहा है. एफडीए का कहना है कि क्लैरिथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक के मैक्रोलाइड्स समूह में आती है, जो संक्रमण से लड़ने के लिए बैक्टीरिया में प्रोटीन के उत्पादन को रोकती है.

 


अधिक खबरें
बिना दवाई से भी मिल सकता है स्ट्रेस से छुटकारा, बहुत आसान है इसका समाधान
अप्रैल 22, 2024 | 22 Apr 2024 | 2:41 AM

"स्ट्रेस" एक ऐसा शब्द है, जिससे हम सभी परिचित है. दरअसल हर नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज-कल स्ट्रेस महसूस होती है. लोग अपनी परेशानियों को आसानी से कह नहीं पातें है.

Summer Diet: गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए रोज खाएं ये 4 फाइबर फूड, कंट्रोल में रहेगा वजन
अप्रैल 20, 2024 | 20 Apr 2024 | 8:58 AM

अप्रैल का महिना शुरू हो गया है. गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू भी कर दिया है. इस गर्मी में अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर भोजन का सेवन करना बहुत जरूरी होता है. बता दें कि पेट को स्वस्थ रखने में फाइबर अहम भूमिका निभाता है.जैसे की फाइबर हमारे पेटकी समस्या को दूर रखता है. वहीं ये पाचन शक्ति को भी दुरुस्त रखता है. वहीं फाइबर का सेवन करके हम अपने वजन पर भी काबू पा सकते है. आप फाइबर के सेवन के लिए ड्राई फ्रूट्स, साबुत अनाज, बीन्स और कई तरह की फल और सब्जियों का से

मानव शरीर के वो तीन अंग जो कभी नहीं होते विकसित, जन्म से मृत्यु तक एक समान रहते है
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 4:57 PM

मनुष्य के जन्म और मृत्यु तक शरीर में कई परिवर्तन होते है. हाथ-पैर, बाल और शरीर का आकार तक सभी विकसित होते है.

अगर नजर आ रहे हैं ये लक्षण तो हो जायेंगे सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 12:36 PM

आज कल की भागदोड़ की जिंदगी में अकसर हम अपनी सेहत पर ध्यान नहीं पाते. जिसकी वजह से हमे कई तरह की बिमारियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दुनिया में डायबिटीज और प्री-डायबिटीज के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. आज कल डायबिटीज की समस्या काफी कॉमन हो गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, डायबिटीज 8 में 1 लोग को अपनी चपेट में ले रही है. तो आइये जानते है कि हम डायबिटीज के लक्षण को कैसे पहचान सकते है-

अप्रैल 15, 2024 | 15 Apr 2024 | 6:36 PM

गर्मियों के मौसम में मिलने वाला फल शहतूत अब बाजारों में आसानी से देखा जा रहा है. ये वो फल है, जिसके सामने बड़ी-बड़ी बीमारियां फेल हो जाती है.