बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने दूसरी बार बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है. करीना को शनिवार रात ही ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. उनकी डिलीवरी के दौरान पति सैफ उनके साथ मौजूद थे. फैंस इस खबर को जानने के बाद काफी खुश है औऱ सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दे रहे है.
बताया जा रहा है कि करीना कपूर के बच्चे को जन्म देने की डेट वेलेंटाइन डे के आसपास की थी लेकिन खैर अब उनका इंतजार खत्म हुआ. बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी. दोनों के तैमूर अली खान नाम का एक बेटा है. सैफ ने पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से की थी, जिनसे उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं.
नए घर में शिफ्ट हुए सैफ-करीना
बता दें कि दूसरे बच्चे के जन्म से पहले ही में करीना और सैफ अपने नए घर में शिफ्ट हो गए थे. दोनों ने कुछ समय पहले यह घर खरीदा था. सैफ- करीना इससे पहले बांद्रा के फॉर्चून हाईट्स में रहते थे और उनका नया घर भी पुराने घर के नजदीक ही है. इस नई बिल्डिंग में उन्होंने टॉप दो फ्लोर खरीदे थे, जहां वो हाल ही में शिफ्ट हो गए हैं.
ऐसे तय करेंगे बच्चे का नाम
करीना कपूर खान ने जब तैमूर अली खान को जन्म दिया था तो उनके नाम को लेकर काफी विवाद छिड़ा था. इस बार सैफ अली खान ने बेबी का नाम नहीं सोचा है. वह समय के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. सैफ का कहना है कि बेबी के आने के बाद ही मैं और करीना उसका नाम तय करेंगे.