Monday, May 13 2024 | Time 08:38 Hrs(IST)
 logo img
  • जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज फैसला सुनाएगा कोर्ट
  • गोड्डा लोकसभा सीट से आज नामांकन करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रहेंगे मौजूद
  • भारत से दान में मिले विमान और हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए पायलट ही नहीं है मालदीव के पास !
  • लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के 4 सीटों पर मतदान जारी
  • लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के 4 सीटों पर मतदान जारी
  • सोनारी में कार्मेल जूनियर कॉलेज के पीछे दीवार पर लिखे प्रचार के नारे, भाजपा जिला अध्यक्ष पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस
झारखंड » सिमडेगा


विशुनपुरा बीडीओ की मौत पर सिमडेगा झाप्रसे संघ ने जताया संदेह

विशुनपुरा बीडीओ के मौत की होगी जांच: डीडीसी सिमडेगा
विशुनपुरा बीडीओ की मौत पर सिमडेगा झाप्रसे संघ ने जताया संदेह
न्यूज़ 11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: गढ़वा के विशुन पुरा प्रखंड के बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा के मौत पर झाप्रासे संघ ने संदेह जताते हुए इसे आत्महत्या नहीं बताया है. बता दें कि गढ़वा जिले के विशुनपुरा बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा का शव उनके विशुनपुरा स्थित आवास में शनिवार को रस्सी से झूला हुआ मिला था. जिसे गढ़वा पुलिस द्वारा आत्महत्या बताया गया था. रविवार को बीडीओ मन्ना केरकेट्टा का शव उनके पैतृक आवास सिमडेगा पहुंचा. जहां डीडीसी संदीप कुमार, एसडीओ सुमंत कुमार, एनडीसी ओम प्रकाश यादव सहित कई अधिकारी पहुंच कर उन्हे श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मृतक बीडीओ की बहन जो तीस हजारी कोर्ट में जज है. उसने सिमडेगा प्रशासनिक अधिकारी के पास बीडीओ के मौत पर संदेश जताते हुए इसे हत्या बताया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बीडीओ का बिसुनपुरा सीओ और सीआई से कुछ बहस भी हुआ था. जिसके दो दिन के बाद ये घटना घटी. सिमडेगा झाप्रासे संघ के अध्यक्ष डीडीसी सिमडेगा संदीप कुमार ने घटनास्थल की तस्वीर के अनुसार बीडीओ के मौत को संदेहास्पद बताया. उन्होंने कहा की बीडीओ की मौत की जांच करवाई जायेगी. 

 


 

इनको श्रद्धांजलि देने के बाद झाप्रासे संघ सिमडेगा इकाई के लोग डीडीसी संदीप कुमार की अगुवाई में सिमडेगा परिसदन में बैठक कर बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा के मौत पर चर्चा करते हुए इस घटना को हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने की साजिश बताई गई. बैठक के दौरान संघ के लोगों ने निर्णय लिया कि वे मांग करेंगे कि सरकार से एसआईटी गठित कर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. संघ ने कहा कि संघ के तरफ से भी एक टीम गढ़वा जाकर वहां वस्तु स्थिति से अवगत होगी.

मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, एनडीसी ओम प्रकाश यादव, एसी ज्ञानेंद्र, एसडीओ सुमंत तिर्की, डीसीएलआर अरुणा चौधरी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
अधिक खबरें
मतदान से पूर्व डीसी व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, व्यवस्थाओं की दी जानकारी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:45 AM

सिमडेगा में लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर मतदान संबधी जानकारी साझा की. डीसी ने बताया कि 13 मई को सुबह मतदान शुरू करने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराकर 7 बजें से मतदान प्रारम्भ कर दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि सिमडेगा जिले में मतदान संपन्न करने के लिए कुल 571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं के सुविधा के अनुरूप सारी व्यवस्था की गई है. पीने का ठंडा पानी, धूप से बचने के लिए शेड, असमर्थ मतदाताओं के आवागमन के लिए ऑटो आदि चीजों की व्यवस्था मतदान केंद्र में उपलब्ध रहेगी.

मतदान से पूर्व कराने होंगे 50 मॉक पोल: डीसी सिमडेगा
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:25 PM

मतदान कर्मियों को मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल कराना होगा. इसकी जानकारी देते हुए डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वास्तविक मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. डीसी ने बताया कि शाम 5 बजे तक जितने मतदाता मतदान केंद्र में मौजूद रहेंगे, उन सभी का मतदान जरूर करवाया जाएगा.

डीसी एसपी ने मतदान केंद्र और कलस्टर जाकर मतदान कर्मियों का लिया जायजा
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 7:43 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने एस एस +2 उच्च विद्यालय एवं बरवाडीह विद्यालय कोलेबिरा कलस्टर का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सभी मतदान कर्मीयों से मिलकर व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी लिया.

महावीर मंदिर के दो दिनी वार्षिक महोत्सव संपन्न
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 7:34 PM

सिमडेगा प्रखंड के सुदूर भूम्भु ग्राम में महावीर मंदिर के दो दिनी वार्षिक महोत्सव पूजा पाठ हवन पूजन, भजन कीर्तन के साथ विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ. समापन सत्र में विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंह देव उपस्थित हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा हमारा सनातन धर्म आदिकाल का धर्म है

मतदाताओं के स्वागत और सुविधा के लिए नगर परिषद ने दुल्हन की तरह सजाया है मतदान केंद्र
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 5:06 PM

लोकसभा चुनाव 2024 में एक यादगार और सुविधा युक्त चुनाव बनाने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है. इसी कड़ी में डीसी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर नगर परिषद सिमडेगा के द्वारा शहरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों को इको फ्रेंडली मतदान केंद्र के रूप में डेवलप किया जा रहा है.