Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:18 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


मां भद्रकाली से झारखंडवासियों के चेहरे पर मुस्कान के लिए मांगा आशीर्वाद : सीएम हेमंत सोरेन

ईटकोरी महोत्सव का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
मां भद्रकाली से झारखंडवासियों के चेहरे पर मुस्कान के लिए मांगा आशीर्वाद : सीएम हेमंत सोरेन
ईटखोरी (चतरा) : मां भद्रकाली के चरणों में पुष्प अर्पित कर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने तीन धर्मों के आस्था के केंद्र पावन चतरा की धरा ईटखोरी में तीन दिवसीय राजकीय ईटखोरी महोत्सव-2020 का उद्घाटन किया. सीएम ने मां भद्रकाली से समस्त झारखंडवासियों के लिए आशीर्वाद मांगा.  

ईटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित राजकीय ईटखोरी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सीएम ने कहा कि झारखण्ड का बोलना ही संगीत और चलना ही नृत्य है. झारखण्ड की धरा में सिर्फ खनिज ही नहीं, बल्कि यह धर्म स्थली के रूप में भी जाना जाता है. यहां के धार्मिक स्थलों में इतिहास की कई कहानियां छिपी हैं. झारखण्ड की परंपरागत व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक विरासत के साथ अलग पहचान है. 

यह सौभाग्य है मैं पुनः यहां आया : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही मां भद्रकाली के दर्शन का अवसर मिला था. मां ने फिर से मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया है. यह मेरा सौभाग्य है. चतरा में स्थित मां कौलेश्वरी मंदिर के विकास को लेकर सरकार कार्य करेगी. सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में झारखण्ड धार्मिक स्थल के रूप में भी जाना जाए. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अपनी परंपराओं के साथ नित्य आगे बढ़े.


 

चतरा के विकास को प्राथमिकता मिले : मंत्री सत्यानंद भोक्ता

मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि आज से महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है ये हर्ष का विषय है. चतरा स्थित तमसीन में भी इस तरह के समागम का आयोजन होना चाहिए. जहां बिहार और झारखण्ड के लोग जुटते हैं. चतरा पिछड़ा जिला है. राज्य सरकार चतरा के विकास को प्राथमिकता दे. 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ईटखोरी की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाली पुस्तक का विमोचन, शिक्षाविद विद्यानंद झा, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री को उपायुक्त चतरा ने स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. 

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण सत्यानंद भोक्ता, चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख, जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर अरविंद कुमार, डीआईजी पंकज कम्बोज, उपायुक्त चतरा जितेंद्र कुमार सिंह, निदेशक कला संस्कृति विभाग दीपक कुमार शाही, उप विकास आयुक्त चतरा मुरली मनोहर प्रसाद, पुजारी मां भद्रकाली मंदिर नागेश्वर तिवारी व अन्य उपस्थित थे.
अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.