Sunday, Apr 28 2024 | Time 22:10 Hrs(IST)
 logo img
  • 29 अप्रैल को झारखंड दौरे पर आएंगे मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव, पलामू प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को करेंगे सबोंधित
  • रांची में फिर लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी
  • गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 29 अप्रैल को नामांकन भरेंगी कल्पना सोरेन
  • अनियंत्रित कंटेनर ने चुनाव ड्यूटी पर जा रहे जवानों से भरी बस को टक्कर मारी, 3 की मौत, कई घायल
  • विशुनपुरा बीडीओ की मौत पर सिमडेगा झाप्रसे संघ ने जताया संदेह
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार पहुंचे गिरिडीह, मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण
  • 602 करोड़ ड्रग्स के साथ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों 14 पाकिस्तानी नागरिक को किया अरेस्ट
  • 602 करोड़ ड्रग्स के साथ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों 14 पाकिस्तानी नागरिक को किया अरेस्ट
  • आचार संहिता लागू होने के बाद नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 107 के तहत 3500 लोगों को दी गयी नोटिस
  • 44 डिग्री भीषण गर्मी में घाटो क्षेत्र के दो दर्जन इलाकों में पहुंचे एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल, हुआ अभूतपूर्व स्वागत, समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
  • IPL 2024: हैदराबाद से बदला लेने को बेताब चेन्नई
  • दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे PM नरेंद्र मोदी
  • प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को दबोचा
  • सिंगापुर-हांगकांग के बाद अब मालदीव ने भी इन भारतीय मसालों पर लगाया बैन
  • ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम में मनाया गया विश्व सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस
झारखंड » बोकारो


मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होने वाले एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं) का करें व्यापक प्रचार–प्रसार सचिव

मतदाता जागरूकता कार्य सराहना की, आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए किया प्रोत्साहित
मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होने वाले एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं) का करें व्यापक प्रचार–प्रसार  सचिव
कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत

बोकारो/डेस्क:-जिला समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग के माध्यम से किए गए कार्यों एवं आगे की योजना की समीक्षा को लेकर गुरुवार को  बैठक की गई. अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार ने की. सचिव संतोष कुमार ने मतदाता जागरूकता के लिए हुए कार्य को बेहतर  बताते हुए, इसे आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) का व्यापक प्रचार–प्रसार करने को कहा. ताकि मतदान के दिन अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए बाहर निकले. कहा कि मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा जो व्यवस्था की जाएगी, इसकी जानकारी मतदाताओं को होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को नोडल बनाकर, उन्हें ट्राइबल क्षेत्रों (टफ एरिया) में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जारी रखने का निर्देश दिया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, स्वीप कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी एन एस कुजूर, मनोज मंजित, प्रवीण कुमार, श्रीमती हेमलता बून, जगरनाथ लोहरा, शक्ति कुमार, अविनाश कुमार सिंह, प्रकाश रंजन,  प्रियंका कुमारी, प्रदीप कुमार सिन्हा, अभय तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.  

  

डीसी ने बताया चिन्हित स्थलों पर मतदान बढ़ाने का चल रहा विशेष प्रयास

इससे पूर्व, समीक्षा क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब तक किए गए कार्यों एवं आगे की योजना की संक्षिप्त जानकारी दी. बताया कि लगातार वैसे पोकेट्स को चिन्हित कर जहां मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, वहां जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. स्कूल, कालेज, कौशल प्रशिक्षण केंद्र आदि में अध्ययनरत बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. जिले भर में 1755 बूथ जागरूकता समूह (बीएजी) का गठन किया गया है. वहीं, आगामी 18 अप्रैल को इलेक्शन कार्निवल का भी भव्य आयोजन प्रस्तावित है. जिसमें सभी वर्ग के लोगों का जुटान होगा.

 

मतदाता जागरूकता के प्रयासों का दिया विवरण -

समीक्षा क्रम में स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के सचिव को कोषांग के माध्यम से मतदाता जागरूकता को लेकर किए गए, कार्यक्रम व गतिविधियों के संबंध में विस्तार से बताया. कहा कि अब तक 1051 कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया गया है. जिसमें शहरी मतदाताओं के बीच विभिन्न गतिविधि के माध्यम से मतदाता जागरूकता, रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बीच बैठक, मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च, ई- रिक्सा (टोटो) रैली, जागरूकता बैठक, विद्यालयों में कार्यक्रम, रैली, रंगोली-मेहंदी-चित्रकारी प्रतियोगिता, मतदाता प्रतिज्ञा, रात्रि चौपाल, विभिन्न माल, पेट्रोल पंप, सरकारी कार्यालयों व संस्थानों पर सेल्फी स्टैंड, हस्ताक्षर स्टैंड आदि का अधिष्ठापन, पीवीजीटी बहुल क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधि का आयोजन आदि शामिल है.

 
अधिक खबरें
चंद्रपुरा में उत्पाद विभाग ने अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर की छापेमारी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 9:44 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर रविवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा थाना अंतर्गत जमुनिया नदी किनारे अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की.

कांग्रेस पार्टी ने बैठक कर महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने का लिया निर्णय
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 9:36 PM

कांग्रेस पार्टी की बैठक गोमिया प्रखंड के पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी मथुरा महतो को भारी मतों से जिताने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए बैठक की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार ने पूरे दस साल में विकास कार्य नहीं किया. उल्टे मोदी जी हिन्दू मुस्लिम करते रहे.

इंटक व कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 7:55 PM

चास स्थित दीपांजलि पैलेस में रविवार को भाजपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी तथा बोकारो विधायक विरंची नारायण की उपस्थिति में सैंकड़ों की संख्या में भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया. चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये चुनाव परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करने वालों के लिए आखिरी चुनाव है.

ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम में मनाया गया विश्व सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 4:00 PM

सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम के एक्सकैवशन परिसर में रविवार को विश्व सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद सेफ्टी ऑफिसर रवि कुमार ने कोयला कर्मियों को सुरक्षा मानको के पालन के लिए शपथ दिलाई

कोई मतदाता छूटे नहीं लक्ष्य को लेकर आयोजित हुआ VoteWalkathon
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 12:58 PM

शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा नियमित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.