Sunday, May 19 2024 | Time 02:07 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, साहिबगंज में बढ़ा बाढ़ का खतरा

गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, साहिबगंज में बढ़ा बाढ़ का खतरा

साहिबगंज: उधवा प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत स्थित जीतनगर गांव में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से जीतनगर के तटीय में तेजी से कटाव हो रहा है. कटाव के चलते 130 घर गंगा के भीतर समा गये हैं और बाकि इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.


बुधवार को जीतनगर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन भी कटाव की चपेट में आ गया और गंगा मे समा गया है. अंचल प्रशासन मौके पर पहुंच कर घटना-स्थल की जानकारी ली और पीड़ित गांववालों ने उधवा अंचलाधिकारी विक्रम महली को समस्या बताते हुए राहत की मांग की है.


इसे भी पढ़ें, देश में कोरोना संक्रमण की थमी रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में 581 लोगों की मौत


बता दें कि उक्त गांव में बीते कुछ दिनों से गंगा का कटाव हो रहा था. अधिकांश परिवार कटाव को देखते हुए जहां-तहां पलायन कर चुके है तो कुछ लोग अपने परिजनों के घर पर आश्रय लिये हैं. कुछ परिवार अब भी कटाव स्थल पर तंबू लगाकर शरण लिए हुए हैं. 

अधिक खबरें
आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:31 PM

मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर स्थित आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

ED की पूछताछ के दौरान बिगड़ी आलमगीर आलम की तबीयत, जानिए किन सवालों का कर रहे सामना
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:45 AM

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी लगातार सवाल-जवाब कर रहे है. जानकारी के अनुसार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंत्री आलमगीर आलम के सामने बिठा कर भी ईडी के अधिकारी सवाल कर रहे है. हालांकि, इस पुछताछ के दौरान मंत्री आलमगीर आलम की तबियत थोड़ी खराब हो गई, जिसके बाद मेडिकल की टीम ईडी दफ्तर पहुंची.

CRPF के हवलदार ने खाया जहर, पारस अस्पताल में चल रहा इलाज
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:56 AM

रांची में सीआरपीएफ के हवलदार बसंत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर परेशान होकर जवान ने जहर खाया.

समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:43 AM

समन के अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. सीजेएम कोर्ट के द्वारा लिए गए संज्ञान को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हेमंत सोरेन की चुनौती वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. बता दें कि समन का अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद केस दर्ज कराया था. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत सोरेन को समन जारी किया था.

राजधानी रांची में 4 जून तक लागू रहेगा धारा 144, धरना, जुलूस व सभा करने पर रहेगा प्रतिबंध
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:27 AM

रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर 4 जून तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से 4 जून की रात 11 बजे तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन के मुताबिक इस दौरान किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या उम्मीदवार के जरिए राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, धरना, जुलूस या प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं रहेगी. साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार का धारदार हथियार ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.