Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:15 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


धनबाद में अपराधियों का तांडव, बंदूक की नोक पर की लाखों की डकैती

ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम
धनबाद में अपराधियों का तांडव, बंदूक की नोक पर की लाखों की डकैती

धनबादः जिले  के हृदयस्थली बैंक  मोड  में आज सुबह अपराधियों का तांडव देखने को मिला. बैंक मोड़ थाने से चंद कदमों की दुरी पर राजकमल मेंशन स्तिथ जेवर हाउस नाम के दुकान में लूटपाट की है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच अपराधियों को पकड़ने के लिये  जांच पड़ताल कर रही है. 


 

धनबाद  के हृदयस्थली बैंक  मोड  के पास अपराधियों का तांडव देखने को मिला. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भीड़ वाले इलाके में थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित राज कमल मेंशन में घुसकर एक जेवर दुकान में डाका डाल कर आराम से चलते बने, जबकि ताज्जुब की बात यह है  मार्केट से चंद कदम की दूरी पर बैंक मोड़ थाना है. ऐसे में थाना के आसपास भी  व्यवसायी सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के राज कमल मेनशन स्थित जेवर हाउस प्रतिष्ठान में शनिवार को दिनदहाड़े  लगभग 10.30 बजे  अपराधियों ने घुसकर बंदूक की नोक पर लाखों की डकैती की और फरार हो गए.

 

 

वहीं, दुकानदार ने बताया की दुकान को थोड़ी देर पहले खोल कर साफ-सफाई शुरू ही किया था. कुछ लोग  सब्जी के झोले के साथ मार्केट में प्रवेश कर गए. उसके बाद दुकान  में घुसकर गन पॉइंट पर  कब्जे में लिया. विरोध करने पर रिवाल्वर के बट से मारकर  सिर फोड़ा. उसके बाद दुकान में रखे लाखो रुपये मूल्य के गहने और नगद को लेकर आराम से फरार हो गए. साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर भी ले कर चलते बने.

 

 

घटना की सूचना मिलने पर जिले के एसएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच में  जूट गए है. बता दें कि 1 महीना पहले ही बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने भरे बाजार में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर आराम से फरार हो गए थे. ऐसे में बैंक मोड में व्यवसायी भी आज की इस घटना से काफी दहशत में है.
अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.