Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:06 Hrs(IST)
 logo img
बिजनेस


#Corona_Alert : रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारी कर सकेंगे वर्क फ्रॉम होम

कुछ कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण सेवाओं को जारी रखेगी कंपनी
#Corona_Alert : रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारी कर सकेंगे वर्क फ्रॉम होम
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कई जगहों पर अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दे दी है. हालांकि इसमें अस्पताल, रिटेल आउटलेट्स और दूरसंचार सेवा कंपनी के कर्मचारी शामिल नहीं होंगे. इनमें कम कर्मचारियों से काम चलाया जाएगा. 

पेट्रोल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में काम कर रही कंपनी ने कई लोकेशंस पर अपने कर्मचारियों के घर से काम करने की अनुमति दी है. यह व्यवस्था देश और विदेश में तैनात कंपनी के कर्मचारियों पर लागू होगी. यह व्यवस्था 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी. हालांकि समूह कार्य स्थल पर न्यूनतम संख्या में कर्मचारी रखेगा ताकि कामकाज को सुचारू बनाए रखा जा सके. 

इस बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने काफी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है. हालांकि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर नागरिकों को सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराएगी. उसका मुख्य खुदरा किराना कारोबारी, दूरसंचार सेवाएं, अस्पताल और अन्य जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी. हालांकि इसमें कर्मचारियों की संख्या करीब 10 प्रतिशत होगी.

कर्मचारियों को सामान्य दिनों की तुलना में एक-दूसरे के बीच अधिक से अधिक संवाद करने और आउटलुक, एमएस टीमों और इंटरप्राइज प्लेटफार्मों के साथ-साथ कंपनी के अन्य आंतरिक प्लेटफार्मों से जुड़े रहने की सलाह दी गई है.

प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि, इस तरह की अभूतपूर्व स्थिति में सार्वजनिक आवश्यकताओं को देखते हुए, आरआईएल नागरिकों को सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा और अपने मुख्य रिटेल स्टोर्स,  अपनी दूरसंचार कनेक्टिविटी सेवाओं, अस्पताल और जनता के लिए आवश्यक किसी भी अन्य आवश्यक सेवाओं को खुले रखेगा या व्यापार निरंतरता बनाई रखी जाएगी. 

कंपनी अपने सभी आवश्यक कर्मचारियों को लगातार सलाह और संचार के माध्यम से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है. प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को जोड़ने से इस अवधि के दौरान काम से संबंधित कहीं पर आने जाने के लिए ऐसे कर्मचारियों के लिए ऐप टैक्सी किराया का भुगतान किया जाएगा ताकि सार्वजनिक परिवहन पर दबाव कम हो सके.

कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कर्मचारियों के ‘ओनरशिप माइंडसेट’ की सराहना करती है और जबकि यह कुछ कर्मचारियों को व्यावसायिक-महत्वपूर्ण कार्यों के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता को समझती है, यह उन्हें विश्वास दिलाता है कि कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्वच्छता के सभी मानक अपनाए गए हैं.’’ प्रवक्ता ने कहा कि स्वच्छता को तैयार राज्य में इसके पूरे इमरजेंसी रिस्पांस इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित लागू किया गया है.

कर्मचारियों के लिए एक सलाह में, आरआईएल के कार्यकारी निदेशक शीतल आर मेसवानी ने कहा कि घर से काम बुधवार से शुरू होता है.

उन्होंने कहा कि ‘‘हमने सभी को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. यदि आपके काम की प्रकृति ऐसी है कि इसे घर से नहीं किया जा सकता है, तो आपको कार्यालय में आने की आवश्यकता हो सकती है.’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, हम व्यावसायिक निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए कार्यस्थल पर न्यूनतम ताकत बनाए रखेंगे.

उन्होंने कहा कि ‘‘हम एक साथ एक रिलायंस परिवार के रूप में इस अभूतपूर्व स्थिति में हैं. हमें विश्वास है कि वन टीम और ओनरशिप माइंडसेट के हमारे मानदंड आपके द्वारा किए गए हर फैसले को आपके आसपास के सभी लोगों के सर्वोत्तम हित में चलाते हैं. हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं, शांत और सहज रहेंगे और इस चुनौती का सामना मजबूती से करने के लिए तैयार हैं.’’

आरआईएल स्थिति की निगरानी करना और वास्तविक समय के आधार पर उसके रिस्पांस सिस्टम का मूल्यांकन करना जारी रखेगा.

 
अधिक खबरें
ध्यान दें ! 1 अप्रैल 2024 से इतना कुछ बदल गया, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर ?
अप्रैल 01, 2024 | 01 Apr 2024 | 12:29 PM

आज से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही कुछ नियमों में बदलाव भी किए गए हैं जो जनता के लिए जानना हैं बेहद जरुरी. बता दें, जिन फास्टैग यूजर्स ने अब तक फास्टैग केवाईसी (Fastag KYC) नहीं कराई है, उनका फास्टैग आज से निष्क्रिय (inactive) हो गया है. जिसका यह मतलब हैं,

LPG Cylinder Price: चुनाव के बीच राहत, सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जाने ताजा रेट
अप्रैल 01, 2024 | 01 Apr 2024 | 10:35 AM

आज से अप्रैल माह यानी की नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है. इसी बीच एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) कांसुमेर्स को राहत मिली है. बता दें, लोकसभा चुनाव के दौरान कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती से कुछ राहत मिलेगी. बता दें, मार्च में महिला दिवस पर सरकार ने घरेलू सिलेंडर कांसुमेर्स

Petrol Diesel Prices: देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम में आई गिरावट, पढ़े अपने राज्य का ताजा रेट
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 11:25 AM

जनता को केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत. बता दें, 15 मार्च यानी आज से देशभर में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में 2 रुपये घटा दी गई है. ईंधन की नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से देशभर में लागू हो गई है

PM Suraj Portal के तहत अब 15 लाख तक Business Loan मिलेगा, जल्द करें Apply
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 10:11 AM

PM मोदी ने बुधवार को समाहरणालय भवन में पीएम सुराज पोर्टल (PM Suraj National Portal) का उद्घाटन कर सफाई मित्रों के साथ लाइव संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र सरकार पीएम सुराज पोर्टल पर अनेकों योजनाएं चला रही है. जिसमें राशन, आवास, पेंशन और बीमा जैसी कई योजनाएं उपलब्ध है

Gas Cylinder Rate: झारखंड में 5 से 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए ताजा रेट
मार्च 11, 2024 | 11 Mar 2024 | 4:56 PM

PM मोदी के ऐलान के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए है. इसी दौरान में 5 किलो से लेकर 14 किलो तक के सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. नए रेट 9 मार्च 2024 से