Tuesday, Apr 30 2024 | Time 00:53 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


हजारीबाग में रोज निकल रही रामनवमी झांकियां मोह ले रही रामभक्तों का मन

शाम ढलते ही निकल रही हर गली मोहल्ले से राम भक्तों की टोलियां
हजारीबाग में रोज निकल रही रामनवमी झांकियां मोह ले रही रामभक्तों का मन

प्रशांत शर्मा/न्यूज11भारत


हजारीबाग/डेस्कः हजारीबाग की रामनवमी को इंटरनेशनल रामनवमी यूं ही नही कहा जाता है. चैत मास शुरू होते ही हजारीबाग राममय हो जाता है. हर मंगलवार को निकलने वाला मंगला जुलूस ही इस बात का एहसास दिला देता की यहां की रामनवमी खास है. सभी अखाड़ा के लोग सैंकड़ों हजारों की तादाद में आकर्षक झांकियां के साथ अस्त्र-शस्त्र कला का प्रदर्शन करते हुए शहर का भ्रमण करते हैं. साथ ही आकर्षक और मन मोह लेने वाली झांकियां होती है. पूरा शहर लोगों की भीड़ से अटा पड़ा होता है. सड़क के दोनों ओर राम भक्त हनुमान के पताके से लहराता रहता. जय श्री राम के आसमान तक गुंजायमान हो जाता.



रामनवमी के अवसर पर हर सामाजिक संस्था से जुड़े लोग शोभायात्रा निकाल रहे. शोभा यात्रा में एक से बढ़कर एक झांकियां शामिल रहती. लोग तरह-तरह के स्वांग रच नृत्य करते, झूमते, गाते, नृत्य करते आगे बढ़ते रहते. शोभायात्रा में  कलाकारों द्वारा निर्मित शिव-पार्वती की झांकी, मां दुर्गा का खेलता स्वरूप, गणेश जी, हनुमान जी, विष्णु-लक्ष्मी जी, गंगा मैया, राधाकृष्ण, श्रीराम-ब्रह्मा-विष्णु-महेश की झांकी, मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों सहित अनेक स्वचालित झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसके अलावा कलाकारों द्वारा अनेक प्रकार की कलाकृतियां का प्रदर्शन किया जा रहा है. बैंड द्वारा धार्मिक धुनें बजाई जा रही है. शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर अनेक स्थानों पर स्वागत किया जा रहा है. कई स्थानों पर प्रसाद का वितरण भी हो रहा है.



बीती रात भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म उत्सव के मौके पर आकर्षक झांकी निकाली गई. हजारीबाग की पावन ने धरती पर कुछ अलग रूप देने में हर कोई लगा रहता है. इसी कड़ी में नवरात्रि के सतमी के दिन भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद एवं रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष जीतू यादव के संयुक्त रूप से बुढ़वा महादेव प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए एक निर्धारित स्थल पहुंचकर समाप्त हुई.


शोभायात्रा में आगे-आगे नारी शक्ति स्वरूप बहाने बुलेट पर सवार होकर चल रही थी. उसके पीछे राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुति दी जा रही थी. राष्ट्रीय कलाकार उज्जैन सहित कई अन्य राज्यों से हजारीबाग की पावन धरती पर अपनी प्रस्तुति और अपना अलग अंदाज पेश करने के लिए पहुंचे थे. साथ ही स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जा रही थी. जिसके पीछे सैकड़ो की संख्या में पुरुष, महिलाएं भगवा झंडा लिए कमद से कदम आगे बढ़ रहे थे.



ढोल नगाड़ों के बीच युवाओं की टोली अस्त्र-शास्त्र का प्रदर्शन करते हुए भव्य शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बना रहे थे. शोभायात्रा में शामिल सभी कोई जय श्री राम का उद्घोष से लग रहे थे. शोभायात्रा में शहर के कई गणमान्य लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी के कई नेता शामिल थे. मौके पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि राम भक्तों के विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से जिले तथा शहर में भक्ति भाव का माहौल जागृत होता है. कलाकारों ने भी अपनी बेहद प्रस्तुति से लोगों का मनमोहित किया है स्थानीय कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी.

अधिक खबरें
चतरा से 30 अप्रैल और हजारीबाग, धनबाद से 1 मई को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:24 PM

चतरा लोकसभा सीट से 30 अप्रैल जबकि हजारीबाग और धनबाद लोकसभा सीट से 1 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया

रांची से भोपाल के लिए रवाना हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:08 AM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे है. रांची पहुंचने के बाद वे हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.

झारखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:25 AM

झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से केजी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से छात्रों के स्वास्थ्य जीवन में प्रतिकूल असर पड़ सकता है

छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी, रांची संसदीय क्षेत्र से 8 अभ्यथियों ने खरीदा नाम-निर्देशन पत्र
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:53 PM

रांची लोकसभा सीट में 25 मई को मतदान होगा. इधर, लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होते ही रांची संसदीय क्षेत्र से आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को 08 अभ्यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र खरीदा गया.

6 घंटे तक स्कूल के कमरे में बंद रहा मासूम बच्चा, रोने की आवाज आने पर ग्रामीणों ने तोड़ दिया दरवाजा
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:15 PM

पलामू में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, चिलचिलाती गर्मी में स्कूल की छुट्टी के बाद 9 साल के एक मासूम बच्चे क्लास रुम में ही रह गया. यहां की शिक्षक बच्चे को स्कूल के कमरे में ही बंद करके चली गई.