Sunday, May 19 2024 | Time 00:45 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


चुनावी समर में रास्ता बनाने का वादा कर, गांव का रास्ता भूल जाते हैं जनप्रतिनिधि

विकास गाथा की अधूरी कहानी जरीडीह प्रखंड के बनचास वासियों की जुबानी
चुनावी समर में रास्ता बनाने का वादा कर, गांव का रास्ता भूल जाते हैं जनप्रतिनिधि
कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत

बोकारो/डेस्क:-देश ने इन दिनों आजादी का 75वां वर्षगांठ अमृत महोत्सव के नाम पर धूमधाम से मनाया. वहीं, राज्य गठन के 23 वर्ष पूरा कर झारखंड ने भी यौवन अवस्था को छू लिया. दोनों ही मामलों में उत्साह और उमंग के लिए जश्न के नाम पर बेहिसाब खर्च भी किया गया. लेकिन विकास का ढिंढोरा पीटने वालों की नज़र शायद अरालडीह पंचायत अंतर्गत बनचास के सेकरेगोड़ा तथा चाट्टीगोड़ा बस्ती तक नहीं पहुंच सकी. इस कारण इन दोनों बस्तियों में पहुंचने का मार्ग नहीं बन सका. बात हो रही है,  बोकारो जिला के बेरमो विधानसभा सह गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र स्थित जरीडीह प्रखंड के अरालडीह पंचायत के बनचास गांव के दो मोहल्ले की. 

 

चाट्टीगोड़ा मोहल्ले में पीसीसी लेकिन मोहल्ले तक कच्चा है डगर-

अरालडीह पंचायत के बनचास गांव का मोहल्ला है, चाट्टीगोड़ा. चाट्टीगोड़ा की आबादी करीब 20-25 है. इस मोहल्ले में पीसीसी सड़क है. लेकिन मोहल्ले की सड़क तक जाने के लिए सड़क नहीं है. गांव के मुख्य सड़क से करीब 100-150 मीटर की दूरी आपको बिना सड़क ही जाना होगा. जिस मार्ग से ये लोग प्रखंड मुख्यालय या बाजार करने जैनामोड़ आते-जाते हैं, वो करीब 2-4 किलोमीटर तक कच्ची है. यह मार्ग इस मोहल्ले के मुहाने से खेत, जंगल, झांडी होकर बाराडीह पंचायत स्थित कस्तूरबा विद्यालय होकर एनएच 23 तक पहुंचाता है. बिनीराम टुड्डू, कपूरमुनी देवी तथा फूलमनी देवी ने बताया कि कई बार सांसद व विधायक को कस्तुरबा मार्ग बनाने को कहा गया. लेकिन आज तक इसके लिए किसी ने पहल नहीं की. 

 

 

 सेकरेगोड़ा की पगडंडी पर आकर अटक गया विकास, बस्ती तक नहीं पहुंची सड़क-

बनचास ग्राम का ही एक अन्य मोहल्ला है सेकरेगोड़ा. इसका तो हाल और भी बुरा है. इस बस्ती में करीब 20 घर है. बस्ती में करीब 50-60 की आबादी है. इस बस्ती में जाने के लिए दो तरफ से रस्ता है. लेकिन दुर्भाग्यवश एक भी रास्ता आज तक सड़क का स्वरूप नहीं ले सका. निवारण मांझी, फुलेश्वर हांसदा, दुर्योधन, गुआ देवी, सूरजमनी देवी, बैजनाथ, भोला आदि ने बताया कि चुनावी मौसम में नेता जी लोग आते हैं. हम लोग वर्षों से हर विधायक, सांसद प्रत्याशी से अपने बस्ती तक सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाते हैं. नेता जी लोग मुस्करा कर आश्वासन देकर चले जाते है. फिर चुनाव आता है फिर ये सिलसिला दोहराया जाता है. कहा कि चुनाव के समय रास्ता बनाने का वादा कर नेता लोग हमारे बस्ती का रास्ता ही भूल जाते है. 

 

रास्ता, शिक्षा की व्यवस्था, पीएम आवास आदि नहीं मिला तो वोट देकर क्या करेंगे-

बहू प्रेमलता ने बताया कि बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. फिसलन भरी जमीन हो जाती है. ऐसे में बस्ती में आने-जाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. विकास के नाम पर गांव में बिजली जरूर पहुंची है. एक डेढ़ माह पूर्व बस्ती के बाहर शिखर में एक चापानल लगा है. जबकि यहां के ग्रामीणों को पीएम आवास तक नहीं मिल पा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र दूसरे बस्ती में है, वहां जाने के लिए भी पगडंडी का रास्ता है. बस्ती से दूर होने के कारण बस्ती के बच्चे वहां नहीं जाते. कहा कि इस बार हमारी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो वोट देने का कोई मतलब नहीं बनता.

 

अधिक खबरें
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.

बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:26 PM

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा आगामी 8 जून को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ बैठक की गई.

जिला प्रशासन ने 85 प्लस वृद्ध और दिव्यांग मतदाता को कराया होम वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:18 PM

लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया.

स्कूल से लौटने के क्रम में सड़क हादसे में पारा शिक्षक की मौत
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 10:39 PM

गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित नव प्राथमिक विद्यालय अय्यर में कार्यरत पारा शिक्षक सहदेव पंवरिया (50 वर्ष) का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वह गोमिया के खम्हरा पंचायत के उरांव टोला के निवासी थे. इस संबंध में बताया गया कि सहदेव पंवरिया अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से गोमिया लौट रहे थे. बिरसा गांव के निकट घुमावदार सड़क पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वे गिर गए. सर पर गंभीर चोट लग गई. आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस से गोमिया अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेज दिया गया.

सुंदरम स्टील प्लांट के मृतक मजदूर के स्वजनों को  मुआवजा देने पर कंपनी प्रबंधन ने भरी हामी, नये साइट पर काम रहा बंद
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:12 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में बुधवार देर रात घटी घटना में ऊंचाई से गिर कर मजदूर जितेन्द्र सिंह की मौत तथा मो मुश्ताक की गंभीर स्थिति में इलाज को लेकर शुक्रवार को भी कारखाने का माहौल गर्म रहा. इसको लेकर सुंदरम स्टील प्लांट के नये प्रोजेक्ट पर चल रहा काम भी बाधित रहा.