Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:36 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे देवघर, पूजा कर बाबा बैद्यनाथ का लिया आशीर्वाद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे देवघर, पूजा कर बाबा बैद्यनाथ का लिया आशीर्वाद
देवघर : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का बाबा नगरी में आगमन हुआ. दोपहर एक बजे राष्ट्रपति वायु सेना के विशेष विमान से कुंडा स्थित एयरपोर्ट पहुंचे. राष्ट्रपति के अलावे उनके साथ झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी थी. हवाई अड्डा पर उनके स्वागत के लिए झारखण्ड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित संथाल परगना के आयुक्त अरविंद कुमार, डीआईजी आरके लकड़ा, देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी नरेंद्र सिंह और कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. स्वागत के बाद राष्ट्रपति का काफिला परिसदन के लिए निकल गया. तत्पश्चात पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति  बाबा मंदिर के लिए उनका काफिला प्रस्थान किया. 

मंदिर पहुंचने पर सरदार पण्डा और पूर्व मंत्री केएन झा ने चादर ओढ़ाकर महामहिम का स्वागत किया. वहीं बाबा मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने राष्ट्रपति को संकल्प कराया और गर्भ गृह लेकर गए. स्टेट पुरोहित रमेश परिहस्त ने महामहिम को बाबा का दर्शन और पूजा करवाया. 

पूजा के बाद महामहिम का काफिला परिसदन भवन के लिए निकला, जहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया और कुछ देर आराम करने के बाद 3.50 बजे कुंडा हवाई अड्डा से रांची के लिए प्रस्थान कर गए. महामहिम के पूजा करने के दौरान पूरे मंदिर प्रांगण में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी और आम लोगों के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया था.

बता दें कि बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचने वाले महामहिम राष्ट्रपति कोविंद तीसरे राष्ट्रपति हैं. इससे पूर्व देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का भी आगमन देवघर हो चुका है. राष्ट्रपति कोविंद के पूरे रूट और मार्ग को रंग रोगन कर आकर्षक तरीके से सजाया गया था. 

सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से 2 आईपीएस अधिकारी, 10 डीएसपी रैंक के अधिकारी, 40 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी. वहीं बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एटीएस की टीम भी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे.
अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.