Wednesday, May 15 2024 | Time 00:10 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


सांढ़-छपेरवा में कलश यात्रा को एक समुदाय विशेष के लोगो ने रोका,तनाव

छावनिया गांव में कलश यात्रा को लाठी डंडों से रोकने का किया प्रयास
सांढ़-छपेरवा में कलश यात्रा को एक समुदाय विशेष के लोगो ने रोका,तनाव
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:-बड़कागाँव प्रखंड के सांढ़-छपेरवा में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 हनुमंत एवं विश्वकर्मा महायज्ञ कलश स्थापना के दौरान निकली कलश यात्रा को एक समुदाय विशेष के लोगो ने रोकने का प्रयास. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है. घटना के विरोध में आज इलाके में तनाव देखा गया, लोगो ने दुकानें बंद कर विरोध दर्ज कराया. बताते है की महावीर मंदिर की प्रांगण से हजारों- हजार महिलाओं ने कलश लेकर यात्रा यात्रा में शामिल हुए.सभी श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर  सांढ़-छपेरवा,होरम मोड़,ब्लॉक मोड़, गुरुचट्टी  ,थाना रॉड होते हुए सिरमा छवनिया पहुंचा जहाँ असामाजिक तत्वों  के  द्वारा लाठी डंडे लेकर कलश यात्रा को रोकने का प्रयास किया तथा कलश लिये महिलाओं को  भद्दी गालियां दी गई,जय श्री राम ने नारे नहीं लगाने बुला,साउंड सिस्टम मन्द कर कलश यात्रा बढ़ी वही  थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के पहल पर  मामला शांत कर पाए तब कलश यात्रियों को आगे बढ़ाया गया , वही साउंड सिस्टम को बंद करा कर कलश यात्रियों को छावनिया गांव पार कराया गया. जिससे काफी तनाव बढ़ा हुआ है और विरोध में बड़कागांव चौक के एक समुदाय के दुकानो को बंद कराया गया. 

 

इस बीच कलश यात्रा के दौरान हुई झड़प को लेकर बड़कागांव थाना परिसर में हजारीबाग अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार की अध्यक्षता में  शांति समिति की विशेष बैठक की गई. बैठक का संचालन थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने किया. छवनिया गांव में हुई कलश यात्रा के दौरान झड़प की घटना को निंदा करते हुए दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.बैठक में झड़प के दौरान थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह का कदम एवं कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का धैर्य को भी सराहा गया. बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि किसी भी समुदाय का धार्मिक जुलूस का रोकने का अधिकार दूसरे समुदाय का नहीं है. कोई आपत्ति हो तो उसे प्रशासन को सूचना करना चाहिए. जिसने भी इस घटना को अंजाम देने का काम किया है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को महौल खराब करने का अधिकार नहीं है जिसने भी माहौल खराब करने का काम किया है उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि महुदी गांव में रामनवमी जुलूस मार्ग का समस्या का समाधान नहीं होने से अन्य गांव के लोगों की मनोबल बढ़ती जा रही है.आज की जो भी घटना हुई वह बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने महुदी गांव का रामनवमी जुलूस मार्ग को प्रशासन से समस्या इसी वर्ष समाधान करने की बात कही. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो घटना घटी है उस पर कार्रवाई हो रही है लेकिन बदले की भावना से आगे कोई कम नहीं उठाया जाए जिससे कि शांति भांग हो. अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने का अपील की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, पूर्व प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद, यज्ञ समिति अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइयां, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र प्रसाद, रंजीत चौबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, खेमलाल महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, बाबर खान, डॉ आवेश असीम अरशद, भीखन महतो, दामोदर प्रसाद मेहता, झमन प्रसाद, नारायण ठाकुर, शिव शंकर उर्फ शिबू मेहता, बिगल किशोर महतो, रामधनी महतो, हुलास कुशवाहा, देवनाथ कुमार, अवध किशोर कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग शामिल थे. माहौल को देखते हुए बड़कागांव चौक एवं छवनिया गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
अधिक खबरें
हजारीबाग में बढ़ रहे  मलेरिया, डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस के मरीज
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:26 PM

हजारीबाग में मलेरिया, डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज और इन्सेफेलाइटिस के मरीज के बढ़ते तादाद को देखते हुवे प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. सिविल सर्जन ने कहा की मॉनसून काल के दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया,डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस जैसी वायरल बीमारियों का खतरा अधिक बना रहता है जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जाना अति आवश्यक है.

घर तक महंगे सफर के कारण मतदान से वंचित रहेंगे प्रवासी मजदूर, कामगारों के लिए वोट देना संघर्ष से कम नहीं
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 3:28 PM

चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढाने के लिए काफी प्रयास करता है. शासन-प्रशासन की ओर से कई जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है. तमाम कोशिशों के बावजूद ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा संतोषप्रद नहीं रह पाता है.

लोकसभा चुनाव को लेकर परिवहन कोषांग ने व्यावसायिक वाहन मालिकों को दिया अल्टीमेटम
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 3:19 PM

लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला परिवहन कोषांग ने व्यावसायिक वाहनों के मालिकों को अल्टीमेटम जारी किया है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए परिवहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया की सभी वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया है की वे अपने अपने वाहन परिवहन कोषांग में जमा करा दे. वाहन हैंडओवर नही करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ.

बांग्लादेशी पर्यावरण प्रेमी 3 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर पहुंचा हजारीबाग
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 3:02 PM

ग्लोबल वार्मिंग एवं पर्यावरण प्रदूषण आज विश्व के लिए गंभीर खतरा है. इससे निजात पाने का संदेश लेकर बांग्लादेश का एक युवक पर्यावरण प्रेमी संपूर्ण विश्व की यात्रा पैदल पूरी करने की ठानी है. 28 वर्षीय सैफुल इस्लाम शांतो बांग्लादेश के कोमिला जिले के देबीद्वार सदर के निवासी हैं.

वोट की राजनीति, शहर में हो रहा खेला : दो ग्रुप में बंटा क्षत्रिय समाज, एक ने भाजपा तो दूसरे ने कांग्रेस को समर्थन देने का किया एलान
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 2:08 PM

शहर में राजनीति पूरे चरम पर रही है. माहौल में गर्माहट है. वजह बनीं क्षत्रिय समाज की दो बैठकें. एक में भाजपा उम्मीदवार के नाम पर सहमती बनीं तो दूसरे ने कांग्रेस उम्मीदवार के प्रति अपनी आस्था जताई.