Wednesday, May 15 2024 | Time 06:21 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


बरही में पासवान समाज ने मनाई बाबा चौहरमल की जयंती, कांग्रेस एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान हुए शामिल

बाबा चौहरमल का जीवन त्याग, बलिदान और सामाजिक सद्भाव के रूप में जाना जाता है : केदार पासवान
बरही में पासवान समाज ने मनाई बाबा चौहरमल की जयंती, कांग्रेस एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान हुए शामिल
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: बरही गया रोड स्थित रेलवे स्टेशन रोड के निकट उत्तरी छोटानागपुर पासवान समाज के लोगों ने बाबा चौहरमल की जयंती सह सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष कार्तिक पासवान व संचालन बैजू गहलौत ने की. बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान बरही एसडीपीओ सह अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमंडल के सभी अतिथियों को स्थानीय कमिटी के लोगों ने पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया.

 

बरही एसडीपीओ सुरजीत कुमार को स्थानीय कमिटी के लोगों ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर द्वारा लिखी संविधान की पुस्तक व उनकी प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान किया. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से आए लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा कि वीर शिरोमणि चौहरमल पासवान समाज के धरोहर थे. उन्होंने समाज के उत्थान में अच्छी भागीदारी निभाई. आज हमलोग वीर गाथा का वर्णन करते आ रहे है.पासवान ने कहा कि बाबा चौहरमल का जीवन त्याग, बलिदान एवं सामाजिक सद्भाव के रूप में जाना जाता है. उन्होंने समाज की रक्षा की, आज उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है.

 


 

इसके अलावा केदार पासवान ने महिला उत्थान, समाज में कुप्रथा पर चर्चा मरते हुए राजनीतिक रूप से मजबूत होने का संदेश लोगों को दिया. मौके पर प्रकाश पासवान, कुंदन पासवान, मिस इंडिया 2019 परी पासवान, मुकेश पासवान, रामस्वरूप पासवान, शेखर पासवान, श्रीराम पासवान, जयप्रकाश पासवान, जिला परिषद सदस्या शान्ति प्रिया, जीप सदस्या चौपारण आरती कौशल, भानुमति पासवान, सिमरिया प्रभारी राधा देवी, बबलू पासवान, कुंदन पासवान, पूजा समिति अध्यक्ष कार्तिक पासवान, बिरजू लाल पासवान, रेवाली पासवान, डिलो पासवान, सुधीर पासवान, उमेश पासवान, राजू पासवान, गोल्डी पासवान, संजय पासवान, महेश पासवान, उमेश पासवान, अजित पासवान, टिंकू पासवान, भोली पासवान, आशीष पासवान, रिंकू पासवान, पंकज पासवान और गोल्डी पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
अधिक खबरें
असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 10:28 PM

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमंत बिश्वा सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में जनसभा करेंगे. असम के सीएम 11 बजे रामगढ़ जिले के रजरप्पा डीएवी मैदान में आयोजित जनसभा संबोधित करेंगे. 12:30 बजे गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा के ब्लॉक मैदान-देवरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

मंत्री आलमगीर आलम से करीब 9 घंटे तक चली ED की पूछताछ, कल फिर बुलाया गया
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 9:02 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रांची के ED कार्यालय पहुंच गए है. आज, मंगलवार (14 मई) को मंत्री आलमगीर आलम से 32 करोड़ से अधिक पैसे बरामद मामले में ईडी पूछताछ करेगी.

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 8:26 PM

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. लक्ष्मीकांत वाजपेयी दोपहर 12 बजे सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह, रघुनाथपुर के ब्लॉक ऑफिस के सामने महिला लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेंगे.

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:35 AM

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी गई है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रबानी  व अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार निलंबित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 5:36 AM

जमशेदपुर आयुक्त-सह-उपायुक्त अन्य मित्तल द्वारा चुनाव के दौरन नकली शराब, पानी मिला हुआ शराब व ओवर प्राइस मामले में सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रबानी और अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा उत्पद सचिव से की गई थी. जिसके बाद आज मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा आज दोनों को निलंबित कर दिया गया है.