Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:25 Hrs(IST)
 logo img
खेल


अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में भारत का धमाल, पाकिस्‍तान को 10 विकेट से रौंद फाइनल का कटाया टिकट

अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में भारत का धमाल, पाकिस्‍तान को 10 विकेट से रौंद फाइनल का कटाया टिकट
पोटचेफ्स्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) : भारत पाकिस्‍तान को हराकर अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंच गया. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले को 10 विकेट से जीता और एक इतिहास रच दिया. भारतीय अंडर-19 टीम टूर्नामेंट में अबतक अजेय है. पाकिस्‍तान की टीम भी इस मुकाबले से पहले अजेय थी, मगर भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हराकर अपना लोहा मनवाया. 

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में मंगलवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में मौजूदा चैम्पियन भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ. भारत ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 172 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस मैच में झारखंड के सुशांत मिश्रा का जलवा दिखा. सुशांत मिश्रा ने तीन विकेट लेकर पाकिस्‍तान को बैकफुट पर ढकेल दिया. जिससे पाकिस्‍तान की पूरी टीम 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. भारत  को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्‍य मिला था. जिसे भारतीय टीम ने बिना विकेट खोये 35.2 ओवर में 176 रन बनाकर जीत लिया. 

भारतीय टीम की जीत में रांची के सुशांत मिश्रा ने भी अपना योगदान दिया. वहीं यशस्‍वी जायसवाल 113 गेंद में 105 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं उनके जोड़ीदार दिव्‍यांश सक्‍सेना ने भी 99 गेंद में 59 रनों की नाबाद पारी खेली.   

दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है. भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच अब तक वर्ल्ड कप में कुल नौ मैच खेले गए हैं. इनमें पाकिस्तान ने पांच और भारत ने चार मैच जीते हैं. चार बार की वर्ल्ड चैम्पियन भारतीय टीम का लक्ष्य लगातार तीसरे फाइनल में प्रवेश किया. कुल मिलाकर भारत ने इस जीत के साथ सातवीं बार फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया.

 

 
अधिक खबरें
क्या T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे MS Dhoni, रोहित शर्मा ने किया खुलासा
अप्रैल 21, 2024 | 21 Apr 2024 | 1:08 AM

26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का समापन हो जाएगा. इसके 5 दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो जाएगा. इस बार का वर्ल्ड कप बेहद ही खास है. इस बार T20 वर्ल्ड कप में र 20 टीमें चैंपियन बनने के लिए दावेदारी पेश कर रही है. वहीं पहली बार यूएसए किसी आईसीसी टूर्नामेंट की सह-मेजबानी कर रहा है. हाल में ही दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के पॉडकास्ट पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान

IPL: आज मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 9:07 AM

IPL में गुरूवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम मुल्लांपुर स्टेडियम में भिड़ेगी. मुल्लांपुर स्टेडियम पंजाब का होम ग्राउंड भी है.

IPL Birthday: 16 साल पहले आज के दिन ही खेला गया था IPL का पहला मैच, ये टीम बनी थी पहली चैम्पियन
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 9:03 AM

आज 18 अप्रैल है. ये दिन क्रिकेट जगत के लिए बेहद ही खास है. क्यूंकि आज के दिन ही दुनिया को IPL(इंडियन प्रीमियर लीग) जैसा एक शानदार टूर्नामेंट मिला था. आज यानि 16 अप्रैल को आईपीएल 16 साल का हो गया है. बता दें कि 2008 में आईपीएल का आगाज हुआ था. वहीं आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था. बता दें, आईपीएल का पहला मैच बेंगलुरु के एम.

आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 10:02 AM

IPL में बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम IPL में 6 मैच खेल चुकी है.

T20 World Cup 2024 से बाहर हो सकते है ये स्टार ऑलराउंडर, जानिए वजह
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 9:59 AM

अभी आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) चल रहा है. इस आईपीएल में कई रिकॉर्ड भी टूट रहे है. IPL में अभी रोमांच का दौर जारी है. वहीं BCCI (बीसीसीआई) की भी नजर आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों पर टिकी हुई है. वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बता दें, हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. वहीं उनकी आईपीएल में परफॉरमेंस भी कुछ खास नजर नही आ रही है. हार्दिक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अभी तक फ्लॉप नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब हार्दिक के ऊ