Sunday, May 19 2024 | Time 05:49 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » सिमडेगा


डीसी सहित अधिकारियों ने मांदर बजा कर की मतदान करने की अपील

मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप जतरा का हुआ आयोजन
डीसी सहित अधिकारियों ने मांदर बजा कर की मतदान करने की अपील

न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में आज डीसी अजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मांदर बजा कर जिले वासियों से आगामी 13 मई को मतदान जरूर करने की अपील की है. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में जिले की मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में स्वीप कोषांग द्वारा स्वीप जतरा -सह- मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. मतदाता जागरूकता रैली अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से नीचे बाजार पेट्रोल पंप से महावीर चौक से होते हुए पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज परिसर में समापन किया गया. रैली आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में निकली गई. इसमें उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी मांदर टांग कर मांदर बजाते हुए लोगो को वोट देने के लिए प्रेरित किया. 

 

मतदाता जागरूकता रैली में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, स्वीप नोडल पदाधिकारी -सह- एलआरडीसी अरुणा कुमारी, स्वीप कार्यक्रम प्रभारी पदाधिकारी सह नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, जिला जन-संपर्क पदाधिकार पलटू महतो सहित जिले सभी पदाधिकारी गण, मीडिया बन्धुओं एवं विभिन्न विद्यालयों के  प्रधानाध्यापक व शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में भाग लिये. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा सहित जिले के सभी पदाधिकारी गण ने सड़क पर पैदल चलते हुए मतदाताओं से 13 मई 2024 को अपने घर से निकाल कर अपने नजदीकी मतदान केंद्र में मतदान करने की अपील किये. मतदान करने की समय सुबह 07: 00 बजे तक साम 5:00 बजे तक निर्धारित है जिसकी जानकारी दी गई साथ ही लोगों को मतदान करने, मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही मजबूत और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी बताया. लोगों से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए प्रेरित किया गया.

 

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त  सिमडेगा ने कहा कि जिले में इस बार 80% से अधिक मतदान सुनिश्चित करना है. उन्होंने जिले के शहर क्षेत्र अंतर्गत 32 हजार मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील किये. उन्होंने लोगों को समावेशी मतदान करने की बात कहीं.


 
अधिक खबरें
बाइक से गिरकर दो व्यक्ति घायल, एक रिम्स रेफर
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:39 PM

सिमडेगा में दो अलग अलग घटनाओं में बाइक से गिरकर दो व्यक्ति घायल हो गए. जिसमे एक की हालत गंभीर देख उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार पहली घटना सिमडेगा के पिपरा घाटी में घटी.

बिजली करंट लगने से एक किशोर की बिगड़ी हालत
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 2:56 PM

सिमडेगा के कोनसकेली में बिजली करंट की चपेट में आने से एक किशोर की हालत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार कोनसकेली निवासी सांताराम मांझी नामक किशोर शनिवार अहले सुबह बाथरुम करने जा रहा था.

सिमडेगा में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 2:37 AM

सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के खिजरी वार्ड नंबर 16 में एक सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शनिवार सुबह ग्रामीण गोलबंद हो गए और उन्होंने इस अवैध निर्माण का विरोध जताया. शहरी क्षेत्र के खिजरी वार्ड 16 के ग्रामीणों की माने तो उनके घरों के पास एक बड़ा सरकारी प्लाट खाली पड़ा हुआ है, जिसमें एक तरफ एक सामुदायिक भवन भी बनाया गया है.

सिमडेगा में गहराता जल संकट, जिम्मेदार कौन ?
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 1:51 PM

गर्मी की बढ़ती जा रही है. धरती का जलस्तर रसातल में जा रहा है. जिले में कई जगह सरकारी स्तर पर बने नल जल योजना और चापाकल ने दम तोड़ दिए है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या जल संकट की खड़ी हो रही है. आसमान से आग बरसा रहा है.

सिमडेगा में सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 1:11 PM

सिमडेगा में आज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरानी में एक सड़क हादसे में मौके पर ही एक कांग्रेस नेता की मौत हो गई. जबकि उनके पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार सिमडेगा जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सह बूथ एजेंट अजित केरकेट्टा नामक व्यक्ति जो बोलबा समसेरा गिरजा टोली के निवासी थे.