Monday, May 13 2024 | Time 07:33 Hrs(IST)
 logo img
  • लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के 4 सीटों पर मतदान शुरू, धीरे-धीरे पोलिंग बूथ पहुंच रहे लोग
  • लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के 4 सीटों पर मतदान शुरू, धीरे-धीरे पोलिंग बूथ पहुंच रहे लोग
  • सोनारी में कार्मेल जूनियर कॉलेज के पीछे दीवार पर लिखे प्रचार के नारे, भाजपा जिला अध्यक्ष पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस
झारखंड » बोकारो


रामनवमी जुलूस में अश्लील, भड़काऊ वक्त्तव्य एवं गाना बजाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा- एसडीओ

आदर्श आचार संहिता के दौरान डीजे संचालकों को देना होगा स्वघोषित घोषणा पत्र
रामनवमी जुलूस में अश्लील, भड़काऊ वक्त्तव्य एवं गाना बजाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा- एसडीओ
कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत

बोकारो/डेस्कः जिले में रामनवमी के दिन शोभायात्रा व झांकी निकाले जाने को लेकर अखाड़ा समितियों एवं डीजे के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को सदर एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता एवं एसडीओ बेरमो तेनुघाट मनोज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई. बैठक में रामनवमी जुलूस के दौरान शहर में विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर सभी अखाड़ा समितियों के साथ विचार विमर्श किया गया. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा आदर्श आचार सहिंता में त्योहारों के आयोजन में अपनाए जाने वाले नियम-कानून की जानकारी दी गई. एसडीओ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने को कहा. इसके लिए डीजे संचालकों को स्वघोषित घोषणा पत्र देना की बात कही. 

 

 बैठकों में निर्णय लिया गया कि रामनवमी शोभा यात्रा में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से झांकी निकाली जायेगी. झांकी में आदर्श आचार संहिता के मापदंडों का सख्ती से पालन किया जाएगा. झांकी के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह सरकारी नियमों का पालन करना होगा, जिसका ध्वनि तीव्रता (आवाज) 60 डेसिबल से नीचे हो. बता दें कि रामनवमी के दिन शहर समेत जिले के कई गांवों में शोभा यात्रा व भव्य झांकी निकाली जाती है. लेकिन, लोकसभा चुनाव को लेकर लगे आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते इस बार कई तरह के प्रतिबंध लागू होंगे. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से इसे लेकर आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है.

 


 

महत्वपूर्ण तथ्य पर गौर फरमाएं

शोभा यात्रा के दौरान डीजे या ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशियों को पक्ष में नारेबाजी, बयान, कथन, चुनाव प्रचार आदि के लिए प्रयोग नहीं करूंगा और ना करने दूंगा. शोभा यात्रा के दौरान लगने वाले ध्वनि विस्तार के यंत्र में 60 डेसीबल से उच्च स्तर पर नहीं बजाऊंगा और ना बजाने दूंगा. ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग में ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 1951 में दिए गए नियमो का पूर्णत: अनुपालन करूंगा. किसी भी शिक्षण संस्थान, छात्रावास, अस्पताल, चिकित्सा केंद्र एवं न्यायालय परिषद के 200 मीटर के अंदर ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करूंगा.  माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रिट पिटीशन के आलोक में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक सार्वजनिक स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग ना हो, सुनिश्चित करूंगा. मस्जिद एवं गिरजाघर के सामने किसी भी जाति, धर्म एवं संप्रदाय के विरुद्ध अश्लील, भड़काऊ वक्त्तव्य, गाना, संगीत के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग ना हो, सुनिश्चित करूंगा. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में मैं अपने नजदीकी थाना, मजिस्ट्रेट एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित करुंगा. डीजे या ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी भी किस्म का कोई भड़काऊ गाना, बयान, कथन ना बजाऊंगा ना बजने दूंगा, जिससे किसी वर्ग या समूह आदि में परीशांति भंग हो, किसी व्यक्ति के निजी जीवन पर हमला हो या जो नैतिकता और शालीनता को ठेस पहुंचती हो.
अधिक खबरें
आजसू का जन संवाद तेनुघाट अतिथि भवन परिसर मे
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:47 PM

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में गोमिया विधानसभा स्तरीय युवा संवाद का कार्यक्रम तेनुघाट अतिथि भवन में किया गया. युवाओं को संबोधित करते हुए महतो ने युवाओं से राजनीति के बारे में चर्चा परिचर्चा की. आज की युवा पीढ़ी राजनीति के बारे में क्या विचार करती है.

पुरषों के साथ मिलकर महिला विकास कार्य में ले रही भाग: विधायक सुनीता चौधरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 7:02 PM

गोमिया प्रखंड के हजारी बस्ती में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा गोमिया प्रखंड द्वारा आयोजित मातृत्व दिवस पर महिलाओं के बीच जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरजा देवी, भाजपा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सह संयोजक डा सुरेंद्र राज, विहिप के जिलाध्यक्ष अभय सिंह, मुखिया तारामणि देवी उपस्थित थे.

बेरमो के रामनगर में बंद आवास का ताला तोड़ नगद सहित हजारों रुपये की चोरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 4:06 PM

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर कॉलोनी में शनिवार की रात चोरों ने अजय सिंह के आवास का ताला तोड़ कर नगद सहित जेवरात और कीमती कपड़े की चोरी कर ले गए. रविवार की सुबह जब पड़ोसी राहुल कुमार ने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है तो वह अंदर जा कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:41 PM

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में अभिभावकों की गोष्ठी हुई. इसमें कक्षा नवम एवं दशम के बहनों के अभिभावकों ने भाग लिया. गोष्ठी का प्रारंभ सम्मानित मंचासीन अधिकारियों में धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडे, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे एवं अभिभावक बंधु नें दीप जलाकर किया.

झारखण्ड आंदोलनकारीयों ने तेनुघाट उपकारा मे कार्यरत कंप्यूटर अपरेटर पर 3000रु मांगने का लगाया आरोप, संसीमन प्रमाण पत्र निर्गत के एवज मे
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 6:48 AM

जेल से संसीमन होने के प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में झारखंड आंदोलनकारियों से तेनुघाट उपकारा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार ठाकुर पर तीन हजार रूपए मांगने का आरोप आंदोलनकारी एवं सीपीआई नेता इफ़्तेखार महमूद ने लगाया.