Monday, Jun 3 2024 | Time 04:55 Hrs(IST)
 logo img
बिजनेस


Post Office की धांसू स्कीम, मिलेगा तगड़ा ब्‍याज, जबरदस्त होगा मुनाफा

Post Office की धांसू स्कीम, मिलेगा तगड़ा ब्‍याज, जबरदस्त होगा मुनाफा

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: वैसे तो बाजार में पैसो की बचत के लिए अनगिनत स्कीम्स मौजूद हैं. लेकिन अगर हम कही पैसा लगाते है तो हमारे दिमाग में एक ऐसा सवाल जरुर आता है कि यहां पैसा कितना सुरक्षित रहेगा. लोग ज्यादातर ऐसी जगह को चुनते जहां उनका पैसा डूबे नहीं और उनका रकम भी सुरक्षित रहे. जैसे पोस्ट ऑफिस, यहां निवेश करने से ना सिर्फ जमा पैसा पर ज्यादा ब्याज मिलेगा, बल्कि रकम भी बिल्कुल सुरक्षित रहेगा. तो आइये जानते है पांच ऐसे स्कीम के बारे में. 

 

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF)

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) में 18 साल या उससे अधिक को कोई भारतीय व्यक्ति निवेश कर सकता है. वहीं अभिभावक के साथ 18 से कम उम्र वालों को ये खाता खोलना होगा. इसमें ब्याज दर 7.1% (Compounded Yearly) है. यह स्कीम 15 साल में मैच्‍योर होगा. इस स्कीम में न्यूनतम राशि 500 रुपये और अधिकतम एक वित्तीय वर्ष 1.50 लाख तक जमा किया जा सकता है. वहीं इसकी खास बात यह है कि इस खाते से एक साल की अवधि के बाद लोन भी लिया जा सकता है. 

 

किसान विकास पत्र (KVP)  

किसान विकास पत्र (KVP)  में निवेश करने पर ऐसे तो 7.5% का सालाना ब्याज मिलता है. लेकिन अगर आप 9 साल 7 महीने तक  यहां अपना पैसा छोड़ दें तो जमा की गई राशि सीधा दोगुनी हो जायेगी. लेकिन इस स्कीम की कुछ शर्तें हैं. लेकिन इसमें न्यूनतम सीमा 1000 रुपये की है. अधिकतम रकम की कोई तय सीमा नहीं है. इस स्कीम की एक खास बात यह है कि इसे मैच्‍योरिटी से पहले भी तोड़ा जा सकता है.

 

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश करने पर एक साल में 6.9%, दो साल में 7%, तीन साल में 7.1% और पांच साल में 7.5% के लिए पैसे का निवेश किया जा सकता है.  इस स्कीम के तहत 1000 रुपये से कम की राशि जमा नहीं की जा सकती है. अधिकतम रकम की कोई तय सीमा फिक्स नहीं है. वहीं समय सीमा समाप्त होने के बाद जमा रकम को फिर से जमा करना होगा. अगर आप इसमें निवेश करते है तो 6 महीने से पहले आप इसे नहीं तोड़ सकते है. एक साल से पहले इस स्कीम से पैसा निकालने पर सेविंग अकाउंट पर जो ब्याज मिलता है फिर बस वही मिलेगा.

 


 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में पैसा पांच साल में मैच्‍योर होता है इसमें निवेश करने पर 7.7% की ब्याज सालाना मिलेगा, लेकिन मैच्‍योरिटी के साथ ही ये ब्याज मिलेगी. इस स्कीम की शुरुआत भी 1000 रुपये से होती है, इसमें भी अधिकतम रकम की कोई सीमा फिक्स नहीं है.

 

सीनियर सिटीजन सेविंग (SCSS)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जिसमें ब्याज 8.2%  सालाना है. लेकिन इसमें निवेश करने के लिए एक शर्त है कि ये ब्याज पांच साल पूरा होने पर ही मिलेगा. वहीं  इस खाते को अगर एक साल के पहले बंद किया जाता है तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा. वहीं स्कीम में निवेश करने के लिए उम्र कम से कम 60 साल होनी चाहिए, इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये है. वहीं अधिकतम 30 लाख रुपये तक आप स्कीम में जमा कर सकते हैं. 

 

 

 

 

अधिक खबरें
2024 के जून के महीने में कुल 10 दिन रहेंगे बैंक बंद, जाने किस दिन रहेगी बंद
मई 28, 2024 | 28 May 2024 | 4:10 PM

अगले महीने अलग अलग शहरों में करीब 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. यूं तो कोई त्योहार जून के महीने में नहीं है पर आरबीआई ने जून 2024 में छुट्टी की एक लिस्ट जारी की है. बता दें कि जून में कुल पांच रविवार होंगे औऱ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.

PM Kisan Yojna: इस दिन आने वाली है PM Kisan Yojana की 17वीं किस्त, निपटा लें ये जरूरी काम
मई 28, 2024 | 28 May 2024 | 9:55 AM

भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. जिसमे से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. बता दें कि इस योजना के तहत 16 किस्तें किसानों को अभी तक मिल गयी है. अब 17वीं किस्त जारी करने की तैयारी सरकार कर रही है.

मई-जून में बदल जाएंगे कई बैंकों के Credit Card के नियम, जानिए क्या हुआ बदलाव
मई 27, 2024 | 27 May 2024 | 6:11 PM

आज के दौर में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल प्रासंगिक है. कई बैंक व क्रेडिट कार्ड कंपनी ने मई 2024 में क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों में बदलाव किया है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के ग्राहक हैं तो आपको इन बदलाव के बारे में पता होना चाहिए. साथ ही बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा निर्धारित लेटेस्ट फी और गाइडलाइंस का पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए.

Bank Holidays in June: जल्दी निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, जून में 10 दिनों तक बैंकों में रहेगा अवकाश
मई 26, 2024 | 26 May 2024 | 6:28 PM

मई का महीना खत्म होने को है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो उसे अगले सप्ताह तक निपटा लें. बता दें कि जून माह में कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. जिसकी वजह से आपके काम अटक सकते हैं. आइए जानते हैं जून के महीने में कितने दिन बैंक हॉलिडे रहेगा ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए क्या है मार्केट के ताज़ा हालात
मई 24, 2024 | 24 May 2024 | 8:03 PM

अगर आप इन्वेस्टमेंट की सोच रहे है तो सोने में इन्वेस्ट करना एक अच्छा विकल्प है. अगर आप भी सोना को इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा मानते है तो फिलहाल सोने की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है. रिकॉर्ड स्‍तर पहुंचने के बाद शुक्रवार को सोना व चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिला है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज के मुताबिक शुक्रवार 24 मई को सोना 74367 रुपये से गिरकर 71500 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गया है. वहीं चांदी की कीमत शुक्रवार को 90,910 रुपए प्रति किलो रही.