Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:56 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


मानवता फिर हुई शर्मसार, लावारिस हालत में मिला नवजात

बच्ची को चाईल्ड लाइन अपने साथ ले गई
मानवता फिर हुई शर्मसार, लावारिस हालत में मिला नवजात
कोडरमाः जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के खैराकला बरगद पेड़ के पास सुबह 5 बजे नवजात बच्ची लावारिस हालात मिली. मामले में खैराकला निवासी रूपा देवी पति संतोष मुसहर ने बताया कि सुबह 5 बजे बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर जब वो वहां गयी तो बरगद पेड़ के पास बच्ची रोती हुई हालत में मिली. 

 

मामले की जानकारी के बाद नवजात बच्ची के फेंके जाने की सूचना पाकर उसे देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना चाइल्डलाइन सब-सेंटर सतगावां और सतगावां थाना को दे दिया. जिसकी सूचना के बाद चाइल्ड लाइन सब सेंटर सतगावां की टीम लीडर बबलू कुमार और अन्य सहयोगी सतगावां थाना के थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा सूचना पाकर खैराकला पहुंचे. 

 

जिसके बाद सतगावां पुलिस और चाइल्ड लाइन सबसेंटर की टीम लीडर बबलू कुमार के सहयोग से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार कर्मकार के द्वारा प्राथमिक उपचार और टीका करने के पश्चात बच्चे को स्थानीय थाना सतगावां को सौंप दिया गया. स्थानीय थाना में कागजी प्रक्रिया के उपरांत सतगावां पुलिस ने चाइल्डलाइन सब सेंटर सतगावां के टीम लीडर बबलू कुमार और अन्य सहयोगियों को सौंपा उसके बाद चाइल्डलाइन सब सेंटर सतगावां के द्वारा जिला बाल कल्याण समिति कोडरमा को प्रस्तुत किया गया. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि बच्ची की जन्म किसी हॉस्पिटल में हुआ है और बच्ची लगभग 2 दिन है. चाइल्ड लाइन के सदस्य पंकज कुल ने कहा कि नवजात बच्ची पेड़ के नीचे से मिली की सूचना पर पहुंचे थे. जिसके बाद स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण बच्ची का कराया गया. अब बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है.
अधिक खबरें
रांची में अवैध और बिना परमिट के ऑटो, ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई, चालकों में मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 7:59 PM

झारखण्ड हाईकोर्ट ने अवैध ऑटो, ई रिक्शा सहित शहर के जाम की समस्या को लेकर सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था मामले की सुनवाई अब 13 मई को होगी. इसके बाद रांची में डीटीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ऑटो और ई रिक्शा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है

AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने थामा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 6:19 AM

राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का सिलसिला अब भी नहीं रूका है. अब झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने अपना दल बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

HC के दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा की स्मृति में 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 4:48 PM

दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा के स्मरण में झारखंड हाईकोर्ट में आज से 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत हो गई है इसकी शुरूआत झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं और सरकारी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने की.

नकली सोना गिरवी रखकर जालसाजों ने बैंक को लगाया करोड़ों का चूना, मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 3:55 PM

धनबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल अपने शातिराना अंदाज में जालसाजों ने आम आदमी के साथ नहीं बल्कि एक बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है.

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 52 छात्र होंगे इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में होंगे  शामिल
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:22 AM

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में नहीं दे पाए 52 छात्रों को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल कराने का आदेश दिया है.