Monday, May 13 2024 | Time 01:37 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


44 डिग्री भीषण गर्मी में घाटो क्षेत्र के दो दर्जन इलाकों में पहुंचे एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल, हुआ अभूतपूर्व स्वागत, समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

44 डिग्री भीषण गर्मी में घाटो क्षेत्र के दो दर्जन इलाकों में पहुंचे एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल, हुआ अभूतपूर्व स्वागत, समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

प्रशांत शर्मा/न्यूज़ 11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में गर्मी इनदिनों उफान पर है, लू के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं. मौसम की बढ़ती तापमान के बीच लोकसभा चुनाव प्रचार में भी तेजी आने लगी है. रविवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के घाटो कोलियरी क्षेत्र का  44 डिग्री सेल्सियस तापमान में सघन तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और जनसंवाद किया. मनीष जायसवाल के तूफानी दौरे के क्रम में इस इलाके के लोगों का उन्हें भरपूर स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन मिला. हर  जगह पर तादाद में लोगों का सैलाब उमड़ा और गाजे- बाजे ढोल- ताशे के साथ आरती उतारकर और तिलक चंदन लगाकर एवं नारा जयकारा बुलंद करते हुए उनका क्षेत्र में हार्दिक अभिनंदन किया और आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए एवं उनके समर्थन में मतदान करने का भरोसा जताया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा, आजसू और जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा गया उन्होंने अपने- अपने पार्टी के झंडों के साथ फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर मनीष जायसवाल का इस क्षेत्र में गर्मजोशी से स्वागत किया. एनडीए सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने घाटो भाजपा मंडल क्षेत्र के तापीन 23 नंबर कॉलोनी, पिंडरा 42 नंबर चौक, प्रेम नगर कॉलोनी, परेज़ चौक, गंझु टोला, रांग टोला, बसंतपुर अटल चौक, चोपड़ा मोड़, मैलगढ़ा, केदला कॉलोनी मोड़, इचाडीह बस्ती, 3 नंबर चौक, 15 नंबर चौक, लाइयो, दूधिबांध, लाइयो बस्ती उपरटोला, महावीर चौक, ढोडा टांड़, तितर मरवा, केदला 9 नंबर टेकर स्टैंड, मुकुंदा बेड़ा और दुनी बस्ती का तूफानी दौरा कर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने और हजारीबाग से प्रचंड मतों से कमल खिलाने का आग्रह किया .


ये भी पढ़ें- भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की हुई अहम बैठक



जातिवाद और भ्रष्टाचार का पर्याय है कांग्रेस, 62 सालों तक ठगा, देश को बनाएं कांग्रेस मुक्त, भाजपा को दें बहुमत - मनीष जायसवाल

घाटो क्षेत्र के दौरे के क्रम में एनडीए सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने कहा की सम्प्रदायवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस पार्टी है. इन्हें अंग्रेजों से फूट डालो और राज करो की नीति विरासत में मिली और उन्होंने इसी नीति के जरिए हिंदुस्तान की जनता को बरगलाकर करीब 62 सालों तक राज किया लेकिन आपके वोट की ताकत ने साल 2014 में  भाजपा की बहुमत की सरकार बनाई और नरेंद्र मोदी से देश की कमान संभाली तो देश के विकास के साथ समाज के निचले तबके के गरीबों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठा. मनीष जायसवाल ने कहा की मतदान से पूर्व कांग्रेस के 62 साल के राज और नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल का फ़र्क को एहसास करके ही मतदान करें. मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की मांडू विधानसभा क्षेत्र में वर्षों तक जिस परिवार ने राज किया उसके बाद भी इस क्षेत्र को विकास से दूर रखा उसका भी हिसाब करने ही यही सही वक्त है. देश को कांग्रेस मुक्त बनाए, तीसरी बार मोदी सरकार बनाएं .



जनसेवा का मिसाल है मनीष जायसवाल, रिकॉर्ड मतों से बनाएं सांसद- तिवारी महतो

आजसू के केंद्रीय महासचिव सह मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी तिवारी महतो ने कहा की जनसेवा का जीवंत मिसाल है मनीष जायसवाल, इन्हें रिकॉर्ड मतों से जीताकर सांसद बनाएं और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर करें .



मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

मौके पर विशेष रूप से भाजपा के लोकसभा संयोजक रंजित सिन्हा, जिला महामंत्री रंजन फ़ौजी,जिला उपाध्यक्ष बलराम महतो, आजसू नेता विजय साहू, तिवारी महतो, जिला परिषद सदस्य भोला तुरी, घाटो भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष नरेश महतो, भाजपा नेता खुशीलाल महतो, शंकर करमाली, पंकज साहा, शिव साहू, मुकेश साहू, संजय कुमार, आजसू नेता लालचंद महतो, गुड्डू सिंह, मदन मेहता, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें .

अधिक खबरें
हजारीबाग में जमीन के नाम पर लोगों से 2 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 12:01 PM

हजारीबाग में नटवरलाल के नाम से चर्चित ठग खिरगांव निवासी शमशेर सिंह उर्फ बबलू सिंह पिता टीपी सिंह गिरफ्तार हो गया. उसे बड़ा बाजार पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है. उसे सदर अस्पताल में मेडिकल कराने बाद जेपी कारा भेज दिया गया. बताया गया कि इसके विरुद्ध लगातार एसपी अरविंद सिंह के पास शिकायतें आ रही थी. वह लगातार बस को चकमा दे रहा था. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसपी निर्देश पर बड़ा बाजार थाना बिट्टू कुमार ने अपने साथ पहुंचकर उसे घर गिरफ्तार कर लिया.

हजारीबाग में सीसीएल कर्मियों का अब चेहरा देखकर बनेगी हाजिरी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:45 AM

कोरोना के वैश्विक संक्रमण के कारण दुनिया में बहुत कुछ बदल गया है. सीसीएल हजारीबाग एरिया में कोरोना के बाद फिंगरप्रिंट वाले बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम बंद था.

हजारीबाग में कई स्थानों पर वज्रपात, चार की मौत, कई मवेशी भी मरे
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:16 AM

पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव के साथ तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का शुरू हुआ दौर शनिवार को अपने साथ तबाही लेकर आयी. दोपहर 12.30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश और गर्जन और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया. इसमें बड़े बड़े बर्फ के टुकड़े गिरे, जिससे कई वाहनों के शीशे चटक गए. वहीं कई लोग बर्फ के टुकड़े से चोटिल भी हुए

शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर,
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:37 AM

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्येक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो इसको लेकर जिला प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है.

हजारीबाग में यात्री बस से गौ-तस्करी मामला: कई आरोपियों के आये नाम, बरही का मजहर कुरैशी भी निकला सहयोगी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:07 AM

यात्री बस से गौ तस्करी मामले में चौपारण थाने में जो प्राथमिकी 160/24 दर्ज की गई है, उसमें कई गया से बरही तक में शामिल कई धंधेबाजों के नाम आये हैं. बरही का मजहर कुरैशी भी यात्री बस से मवेशियों की तस्करी का आरोपी निकला है.