Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:04 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


गिरफ्त में ट्रस्ट के 'Terrorist', लड़कियों को आश्रय देने के नाम पर होता था..

गिरफ्त में ट्रस्ट के 'Terrorist', लड़कियों को आश्रय देने के नाम पर होता था..
जमशेदपुर के टेल्को स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर और सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की के अलावा ट्रस्ट की वार्डन गीता देवी और उसके बेटे आदित्य सिंह को पुलिस बुधवार सुबह 6 बजे जमशेदपुर लेकर पहुंची. इनके साथ वार्डन गीता देवी की बेटी भी शामिल थी. सभी को बिरसानगर थाने में रखा गया था. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

 

इस मामले में जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि सभी के खिलाफ मामला दर्ज होने के दूसरे दिन ही सभी मध्यप्रदेश के सिंगरौली चले गए थे. यहां हरपाल सिंह के परिजन रहते है. सभी अपना लोकेशन बदल रहे थे. एएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. सभी को मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार किया गया. 





 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये बात भी सामने आई है कि इनके द्वारा ट्रस्ट के फंड का गलत इस्तेमाल किया जाता था. ट्रस्ट के बैंक खाते को फ्रीज कर आगे की जांच की जा रही है. बच्चियों का इस्तेमाल कर भोले भाले लोगों को फंसाने का इस्तेमाल करने के मामले में उन्होंने बताया कि मानगो में एक मामले में नाबालिग पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराया गया था, बाद में डीएसपी हेडक्वार्टर 1  द्वारा बच्ची से पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया था कि सीडब्ल्यूसी द्वारा उसे बयान देने के लिए कहा गया था. इस मामले के बाद ट्रस्ट द्वारा बच्चियों का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाने के मामले में जांच की जा रही है. 

 

वहीं बीते दिनों ही पश्चिमी घोड़ाबांधा पंचायत के वार्ड सदस्य पर बच्ची से दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था. इस मामले में भी परिजनों ने सीडब्ल्यूसी द्वारा फंसाने का आरोप लगाया गया था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. बता दें कि बीते दिनों ट्रस्ट से दो नाबालिग फरार हो गई थी. पुलिस ने दोनों को बिरसानगर जोन नंबर दो से बरामद किया था. दोनों ने पुलिस को बताया था कि ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर उसके साथ यौन शोषण करते थे. उसे पहनने के लिए कपड़े नहीं देते थे. 

 

वार्डन गीता देवी से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी, जिस कारण वे दोनों भाग गई. इस मामले में हरपाल सिंह, सोनी केविड, गीता देवी, सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष पुष्पा तिर्की और आदित्य सिंह पर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. इधर एनसीपीसीआर ने मामले को संज्ञान में लिया और जिले के उपायुक्त को 7 दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा था. मामले में यह भी बात सामने आई थी कि ट्रस्ट के लिए जो सरकारी सहयोग मिलता था, उसे हरपाल सिंह अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था.

अधिक खबरें
रांचीः बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एक्शन प्लान के तहत जिला प्रशासन ने किया RRT का गठन
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 7:23 AM

ICAR-NIHSAD भोपाल में क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची के कुक्कुटों के जांच किए गए नमूनों में H5N1 (Avian Influenza) की पृष्टि हुई है. बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रांची जिला प्रशासन की तरफ से एक्शन प्लान के तहत RRT (RAPID RESPONSE TEAM) का गठन किया गया है

आतंकी संगठन ISIS से जुड़े फैजान अंसारी की डिस्चार्ज पिटीशन पर NIA कोर्ट में सुनवाई पूरी
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 7:04 PM

आतंकी संगठन ISIS से जुड़े फैजान अंसारी की डिस्चार्ज पिटीशन पर आज NIA कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई. सुनवाई के बाद एनआईए की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं अब इस मामले में कोर्ट 3 मई को अपना फैसला सुनाएगी.

साहिबगंज में इनफिनिटी इंटरप्राइजेज कार्यालय से पैसा लूटने मामले में दाहु यादव को हाईकोर्ट ने दी राहत
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 6:36 PM

साहिबगंज में इनफिनिटी इंटरप्राइजेज के कार्यालय से पैसा लूटने मामले में आरोपी दाहु यादव को हाईकोर्ट से राहत मिली है कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है. बता दें, यह पूरा मामला 2 अप्रैल साल 2021 का है

Jharkhand HC ने ट्रैफिक SP को दिया आदेश; कहा- 'एंबुलेंस और स्कूल बसें जाम में नहीं फंसे'
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 5:25 AM

रांची की यातायात व्यवस्था पर सुनवाई करते हुए झारखंड HC ने नियुक्ति को लेकर गृह सचिव से जवाब मांगा है. कोर्ट ने गृह सचिव से सवाल किया है कि यातायात पुलिसकर्मियों के खाली पदों को भरने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है.

जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे 3 कुख्यात अपराधी, 3 महीने तक बढ़ाई गई CCA
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 5:07 PM

राजधानी रांची के 3 कुख्यात अपराधियों के जेल से बाहर आने के सपनों पर पानी फिर गया है. क्योंकि अपराधियों पर लगे CCA अवधि अगले तीन महीनों के लिए बढ़ा दी गई है. इन तीन कुख्यात अपराधियों में रंजीत साव, शेख फिरोज और फरहान अंसारी के नाम शामिल हैं.