Friday, Mar 29 2024 | Time 04:13 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


डॉगी के लिए मालकिन ने दो बच्चियों को बेरहमी से पीटा, मासूमों का किया ये हाल

डॉगी के लिए मालकिन ने दो बच्चियों को बेरहमी से पीटा, मासूमों का किया ये हाल

हाजारीबाग के हुरहुरू बाबा पथ में एक महिला क्रुरता की सारी हदें पार कर दी. दरअसल, एक घर में दो लड़कियां काम करती थी. घर की मालकिन ने शुक्रवार को बेरहमी से उन दोनों की पिटाई कर दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई है. दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि दोनों सगी बहने हैं, और दोनों की उम्र करीब 6 साल बताया जा रहा है.



क्या है मामला


घटना के संबंध में बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी ने बताया कि हुरहुरू बाबापथ मुहल्ला के आशा चौधरी के घर दो नाबालिग बहनें एक साल से काम कर रही थी. शुक्रवार की सुबह मुहल्लेवासियों ने सूचना दिया कि घर में काम करनेवाली दो नाबालिग बहनों को घर की मालकिन मारपीट कर रही है. दोनों बच्चियां चिल्ला रही है. सूचना के बाद बड़ा बाजार टीओपी ने इस बात की जानकारी चाइल्ड लाइन को दिया. चाइल्ड लाईन के कार्यकर्ता और बड़ा बाजार टीओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बहनों को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.


दोनों घायल बच्चियों की जुबानी


हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाजरत दोनों मासूम ने कहा कि शुक्रवार की सुबह घर के डॉगी के साथ दोनों बहने खेल रहे थे. इसी बीच डॉगी को चोट लग गया. इसकी जानकारी जैसे ही मकान मालकिन आशा को हुई, तो वो गुस्से में आ गयी और डंडे से दोनों बहनों को बेरहमी से पीटने लगी. मार खाने के कारण दोनों बहनें जोर-जोर से रोने और बचाने की आवाज देने लगे. कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंच कर दोनों बहनों को हॉस्पिटल ले आयें. दोनों मासूम ने बताया कि मालकिन के घर झाड़ू-पोछा का काम करते थे. खुद का और डॉगी का खाना हमलोग दोनों बहने मिलकर बनाते थे. दिन में दो बार खाना खाते थे.


दोनों पीड़ित बच्ची बाल कल्याण न्यायालय में होगी पेश


चाइल्ड लाईन कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चियों का इलाज के बाद बाल कल्याण न्यायालय में पेश किया जायेगा. न्यायालय के आदेशानुसार आगे चाइल्ड लाईन काम करेगी.वहीं, बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी ने कहा कि इस घटना को लेकर लिखित आवेदन नहीं मिला है. चाइल्ड लाईन द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी. चाईल्ड लाईन आवेदन नहीं देती है, तो पुलिस अपने स्तर से मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी.


 

अधिक खबरें
Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.

सिमडेगा में नदियों का हो रहा चीरहरण, पर्यावरण को पंहुचता नुकसान बजाने लगी है खतरे की घंटी
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 1:33 PM

सिमडेगा में नदियों से हो रहे बालु का बेतहाशा अवैध खनन अब नदियों के लिए काल बनते जा रहा हैं. जिससे मानव जीवन के लिए एक बडा खतरा मंडराने लगा है. खतरे की ये घंटी और कोई नहीं बालू तस्कर बजा रहा है. सिमडेगा में बालु तस्करों ने नदियों का चीरहरण कर रहे है. कई नदियां बालू विहिन हो गई है. नदियों में बालू नहीं होने से ईको सिस्टम प्रभावित होने लगा है.

हजारीबाग के गौरवशाली अतीत
मार्च 13, 2024 | 13 Mar 2024 | 2:17 AM

हजारीबाग का गौरवशाली धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रही है. जी हां, आज हम बात कर रहे कभी रामगढ़ राज की राजधानी रहे पदमा किला की है. पदमा किला राजा राम नारायण सिंह के वंशजों को आखिरी धरोहर है.

झारखंड के इस जिले में मांस के दीवाने है लोग, इतने दिन में 33.41 करोड़ से अधिक का खा जाते मीट
मार्च 08, 2024 | 08 Mar 2024 | 9:20 AM

दुनिया के हर कोने में आपको खाने-पिने के शौकीन लोग मिल जाएंगे. किसी को शाकाहारी खाना पसंद है तो कई ऐसे लोग है जो नॉनवेज के दीवाने है. झारखंड में इस जिले में लोग नॉनवेज के लिए पागलों की तरह दीवाने है.