Thursday, May 9 2024 | Time 07:34 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand Weather Update: चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, झारखंड के कई जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
  • लोकसभा चुनाव को बहिष्कार करने को लेकर माओवादियों ने किया पोस्टर चस्पा
  • चांडिल मुरी रेलखंड के लेटेम्दा और तिरलडीह स्टेशन के बीच ट्रेन से टकराने से जंगली हाथी की हुई मौत
  • सिमडेगा में जहरीले सांप के काटने से एक व्यक्ति की बिगड़ी हालत
  • सिमडेगा में अज्ञात अपराधी ने की सिर कुचलकर एक महिला की हत्या
  • एनडीए प्रत्याशी ने गांडेय विधानसभा के मुफ्फसिल में आने वाले क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान
झारखंड » हजारीबाग


नैक में सर्वोत्तम ग्रेड प्राप्त कर विभावि को गौरवान्वित करें: कुलपति

7 से 9 अप्रैल को विश्वविद्यालय का होगा नैक के लिए भौतिक मूल्यांकन
नैक में सर्वोत्तम ग्रेड प्राप्त कर विभावि को गौरवान्वित करें: कुलपति
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: विनोबा भावे विश्वविद्यालय को नैक द्वारा मूल्यांकन में अच्छे ग्रेड प्राप्त हो यह विश्वविद्यालय की गरिमा का विषय है। इसके लिए हम सब एक परिवार के रूप में मिलकर काम करें। इस दरमियान कोई भी छुट्टी ना ले। उक्त बातें विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमती सुमन कैथरीन किसपोट्टा ने कही। वे आज नैक मूल्यांकन से पूर्व विश्वविद्यालय की तैयारी की समीक्षा हेतु उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया गया था। उन्होंने आग्रह किया कि आप सभी सकारात्मक बने रहे एवं अपना सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय को दें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह स्वयं सभी विभागों का दौरा कर तैयारी की समीक्षा करेगी।

 


 

आज के बैठक मे ओंबड्समैन के लिए एक कार्यालय निर्धारित करना, नैक के साथ बैठक के लिए पूर्ववर्ती छात्रों एवं अभिभावकों के दल का निर्धारण करना, स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से व्यवस्थित करना, विश्वविद्यालय कैंटीन को यथाशीघ्र चालू करना, परिसर में लगे सभी प्रकार के बोर्ड को दुरुस्त करना, निर्बाध बिजली एवं जल आपूर्ति सुनिश्चित करना, पूरे परिसर को स्वच्छ बनाए रखना आदि विषयों पर सहमति बनी। बैठक का संचालन करते हुए नैक कोषांग के समन्वयक डॉ गंगानन्द सिंह ने सदन को जानकारी दी की सभी विभागों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार कर लिया है। उन्होंने सभी विभागों को 14 बिंदुओं पर संचित एवं पिछले 7 वर्षों का वार्षिक प्रतिवेदन 27 अप्रैल तक तैयार रखने का आग्रह किया।

 

आज के बैठक में नैक मूल्यांकन से संबंधित विभिन्न उप समितियों के संयोजकों ने अपने-अपने समितियां की तैयारी से सदन को अवगत कराया। बैठक में इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने रविंद्र नाथ टैगोर कला भवन के जीर्ण-शीर्ण स्थिति के तरफ कुलपति का ध्यान आकृष्ट किया एवं यथाशीघ्र उसके जीर्णोद्धार की मांग की। कुलपति ने तत्काल कुलसचिव को निर्देश दिया की सीसीडीसी महोदय को उक्त कार्य को संपन्न करने का आदेश दिया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी श्री सुनील कुमार सिंह निक वाई-फाई से संबंधित समस्या को दूर करने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अब समय कम है। जरूरी संचिकाओं के संबंध में अधिकारियों से सीधा संपर्क करें । बैठक में अवकाश प्राप्त प्रोफेसर (डॉ) पी महतो, डॉ चंद्रशेखर सिंह, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) मिथिलेश कुमार सिंह, आइक्यूएसी के निदेशक डॉ सादिक रज्जाक, डॉ कल्याण मोइत्रा, डॉ राखो हरि, डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्त,  डॉ विनोद रंजन, डॉ जॉनी रुफिन तिर्की आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखें। विश्वविद्यालय के कुलसचिव मोहम्मद मुख्तार आलम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

विश्वविद्यालय के आयुक्त कुलपति ने विभागों का किया औचक निरीक्षण

नैक मूल्यांकन की तैयारी की समीक्षा के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमती सुमन कैथरीन किपोट्टा ने अलग-अलग विभागों का औचक निरीक्षण किया। पहले दौर में उन्होंने वनस्पति विज्ञान जंतु विज्ञान, गणित, मनोविज्ञान, वाणिज्य, मानव विज्ञान एवं भूगर्भ विज्ञान विभागों का निरीक्षण किया। इस समय उनके साथ आइक्यूएसी के निदेशक एवं नैक कोषांग के समन्वयक के अलावे अधिकारियों की एक टोली साथ-साथ चल रही थी। निरीक्षण के क्रम में जहां कमी पाई गई वहां उसे तत्काल सुधारने का निर्देश दिया गया। अच्छी चीजों की सराहना की गई। कुलपति ने कहा की यहां कार्यरत सभी लोगों का विश्वविद्यालय कार्यस्थल है। इस कार्यस्थल के प्रति मन में श्रद्धा भाव रखें। कार्यस्थल को पूरा समय दे। कार्य अवधि में कार्यस्थल पर जरूर उपस्थित रहे। कुलपति ने घोषित किया कि नैक मूल्यांकन से संबंधित समीक्षा हेतु अगली बैठक 1 मई को निर्धारित की गई है।
अधिक खबरें
हजारीबाग जिला भाजपा में इस्तीफों की झड़ी, जयंत को टिकट नहीं मिलने पर उनके करीबियों में भारी नाराजगी
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 2:20 AM

हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा को टिकट नहीं मिलने पर काफी दिनों बाद उनके समर्थक अब बड़ी संख्या में विरोध दर्ज कराते हुए पार्टी छोड़ रहे है. यह और बात है कि जो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं वे कभी पार्टी के लिए समर्पित नही रहे. एक तरह से यह कहना गलत नहीं होगा कि ये लोग निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा के पेड वर्कर थे.

नक्सलियों के नाम पर नशेबाजों ने एलएनटी कंपनी से मांगी एक लाख की रंगदारी
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 1:42 AM

पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के पास जलापूर्ति की पाइप लाइन बिछा रही एलएनटी के कर्मियों से एक लाख लेवी मांगे जाने का खुलासा हुआ है.

दिल्ली पुलिस का हजारीबाग में छापा, अवैध अफीम फैक्ट्री का खुलासा, तस्कर गिरफ्तार
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 1:17 PM

ल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने हजारीबाग में छापेमारी कर जिला मुख्यालय में संचालित अवैध अफीम की फैक्ट्री का खुलासा किया है. मामले में अफीम के एक बड़े धंधेबाज को गिरफ्तार कर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अपने साथ दिल्ली ले गई है.

हजारीबाग: डाक कर्मियों ने मतदान करने एवं अपने क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 12:39 PM

रिफॉर्मेटरी स्कूल डाकघर में कॉलेज मोड़, कोर्रा व रिफॉर्मेटरी स्कूल डाकघर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण डाकघर नगरी चुरचू, मोरंगी, बभनबै, भेलवारा, धेगुरा मोड़, कदमा, गदोखर, सलगावां, रेवली, चंदवार, जगदीशपुर, ओरिया, रोला, सितागढा, बहिमर, डांड़, कटकमसांडी, लूपुंग, पबरा, पेलावल, रोमी, शाहपुर, सुल्ताना के डाककर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया

अवैध पशु लदा पिकअप जब्त, बंगाल से बिहार ले जाए जा रहे थे पशु, 3 गाय, 1 भैंस बरामद, 2 पशु तस्कर गिरफ्तार
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 9:32 AM

झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित चोरदाहा चेकपोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात पिकअप वाहन में बंगाल से जानवरों को क्रुरता पूर्वक लोडकर बिहार ले जाया जा रहा था. इस सूचना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत करवाते हुए छापामारी दल का गठन कर चोरदाहा चेकपोस्ट पहुंचा तथा वहां चेकिंग में तैनात मनोज कुमार सिंह तथा जैप बल के साथ मिलकर बरही की ओर से आने वाले वाहनों का सघन रूप से जांच-पड़ताल किया जाने लगा.