Wednesday, May 8 2024 | Time 03:57 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रांची में M बाजार, फिरायालाल, V2 मॉल सील जानें ये थी वजह

रांची में M बाजार, फिरायालाल, V2 मॉल सील  जानें ये थी वजह
रांची: सूबे में पैर पसार रहे कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर समीरा और एसपी सिटी सौरभ औचक निरीक्षण पर निकले थे इस दौरान उन्होंने 5 दुकानों को सील कर दिया है. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के चलते इन दुकानों को सील कर दिया गया है. रांची एसडीओ ने कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन नहीं होने पर एम बाजार, फिरायालाल, V2 मॉल,  जलजोगा और ब्लश आदि दुकानों को सील कराया गया.

 

वहीं जिला प्रशासन ने माल व दुकानों पर निगरानी के लिए बाजारों में दंडाधिकारी तैनात कर दिए हैं. इन दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने पर प्रतिष्ठान को सील कर दिया जाए.

 

वहीं हेमंत सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक कर दी गई कुछ छूटों पर फिर से पाबंदी लगा दी है.  राज्य के सभी स्कूलों, कालेजों और विश्वविद्यालयों को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इन चीजों पर पाबंदियां लगाई गई है.

 

स्कूल बंद रहेंगे लेकिन परीक्षाएं होंगी.

रात 8 बजे से दुकानें बंद रहेंगी.


दुकानदारों को नोटिस लगाने का आदेश. नो मास्क-नो एंट्री.


सभी जगह मास्क अनिवार्य होगा.


बिना मास्क के किसी भी भवन में प्रवेश पर रोक रहेगी.


जुलूस, प्रोसेशन, धरना-प्रदर्शन, मेला पर पाबंदी रहेगी.


खेलकूद के आयोजन बंद रहेंगे.


स्विमिंग पूल, जिम बंद रहेगा और प्रशिक्षण जारी रहेगा.


बैंक्वेट हॉल शादी के लिए ही उपयोग होगा.


शादी में 200 लोगों से अधिक के इक्टठा होने पर रोक.


श्राद्ध में 50 लोग शमिल हो सकेंगे.


रेस्तरां में कुल क्षमता से 50 प्रतिशत लोग बैठ सकते हैं.


धार्मिक स्थल पर 50 प्रतिशत लोगों की ही अनुमति रहेगी.


सामाजिक दूरी का पालन और मास्क की अनिवार्यता रहेगी


 


 


 


 

अधिक खबरें
जब्त पैसों का क्या करती है ED, जानिए क्या है Process
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 10:19 PM

वर्तन निदेशालय (ED) ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD के सहायक जहांगीर के घर से 45 करोड़ रुपए बरामद किया है. ED को कार्रवाई में जब्त संपत्ति जब्त करने का अधिकार है. ईडी छापेमारी के दौरान जीतने भी पैसे जब्त करता, उसका पहले आरोपी से सोर्स पूछा जाता है. अगर आरोपी द्वारा सोर्स की जानकारी नहीं प्रदान की जाती है तो ED बरामद पैसों को जब्त कर लेती है. रांची से ED ने अलग-अलग छापेमारी में 45 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त कर ली है.

दुगदा रेलवे साइडिंग में कोयले के साथ चारकोल मिला कर पावर प्लांटों को किया जा रहा सप्लाइ, दो कंपनियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:26 PM

दुगदा रेलवे साइडिंग से कोयले के अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. झारखंड पुलिस को मिली इनपुट के आधार पर रांची मुख्यालय से आयी पुलिस की एक विशेष टीम ने दुगदा रेलवे साइडिंग में छापेमारी किया था. इस दौरान पुलिस ने बताया कि दुगदा में अच्छे कोयले में चारकोल मिला कर कई पावर प्लांट में सप्लाइ की जा रही है. रांची से आई पुलिस की टीम जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर आभाष कुमार कर रहे थे. उन्होंने छापेमारी के दौरान पाया कि दुगदा में बीकेबी कंपनी व एके लॉजिस्टिक कंपनी के डिपो में मिलावटी कोयला मिला है.

ED ने जमशेदपुर में जुगसलाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां की छापामारी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 8:08 AM

लाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां ईडी ने छापामारी की है. ईडी ने मंगलवार की शाम छापामारी की. ईडी के अधिकारी थोड़ी देर तक गौशाला नाला रोड स्थित बिल्डर के आवास पर रहे.

ED की कार्रवाई में करोड़ों रुपए बरामद, कई अधिकारी व राजनेता आएंगे टेंडर कमीशन के खेल की जद में
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक के घर से जब्त करोड़ रुपये को लेकर ED ने जांच के बाद खुलासा किया है किया है कि बरामद पैसा टेंडर घोटाला और मनी लाउंड्रिग से जुड़ा हुआ है. ED ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में कई अधिकारी संलिप्त हैं और कई नेता बड़े नेताओं का उन्हें संरक्षण प्राप्त है.

राजमहल से लोबिन हेम्ब्रम के नामांकन दर्ज करते ही बढ़ गई सियासी गर्मी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 6:12 AM

जेएमएम के कद्दावर नेता व बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रोम की राजमहल सीट से नामांकन दर्ज करवाने के बाद राज्य की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, बता दें कि सातवें चरण में होने वाली चुनाव को लेकर 7 से 14 मई तक नामांकन दर्ज किया जाएगा। 17 मई तक नाम वापसी का समय दिया गया है, इस चरण में राजमहल सीट पर वोटिंग होना है, आज इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लोबिन हेम्ब्रम ने पर्चा भर दिया है. हलांकि लोबिन ने ये आश्वासन दिया है कि वे बागी नहीं हैं.