Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:01 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


केके खंडेलवाल की अध्यक्षता में Lockdown Implementation Task Force की बैठक, लिये गये ये महत्‍वपूर्ण निर्णय

केके खंडेलवाल की अध्यक्षता में Lockdown Implementation Task Force की बैठक, लिये गये ये महत्‍वपूर्ण निर्णय

रांची : राज्य सरकार के योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय Lockdown Implementation Task Force  समिति की बैठक हुयी. बैठक में कोरोना वायरस से उत्पन्न वर्त्तमान हालात से निपटने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में टास्क फोर्स की ओर से त्वरित कार्रवाई के लिए कई सुझाव पर सहमति बनाते हुए पूर्व में भारत सरकार द्वारा इस महामारी से बचाव को लेकर Lockdown से संबंधित दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया.


बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय 




  1. 1.राज्य में लोग Social Distancing Norms का पालन करें, इसके तहत कम से कम दो व्यक्तियों के बीच एक मीटर का अंतराल जरुरी है. साथ ही लोगों को बताया जाय कि कई विकसित देशों में लोग दो मीटर की दूरी बनाकर अपने जरूरी कार्य के लिए बाहर निकल रहे हैं.

  2. 2.बाजार, चौक, चौराहों पर भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन और होम डिलिवरी सेवा को प्रोत्साहित किया जाए. बड़े संस्थानों से बातचीत कर जिला प्रशासन यह व्यवस्था सुनिश्चित करे.

  3. 3.COVID-19 से लड़ रहे प्रथम पंक्ति के कर्मियों खासकर चिकित्सक,सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों इत्यादि को उच्च कोटि का मास्क,ग्लब्स इत्यादि उपलब्ध कराया जाय.

  4. 4.अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के नागरिकों तक मैसेज व विभिन्न माध्यमों से यह संदेश पहुंचाना सुनिश्चित करें कि लोग घर से कम से कम निकले इसमें उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा है.

  5. 5.बेवजह घर से बाहर निकलनेवाले की सूचना आम लोग भी अपनी जिम्मेदारी समझ कर प्रशासन को 181 नंबर पर दें और प्रशासन कार्रवाई करे. लोगों की सहभागिता के लिए भी उनसे आग्रह विभिन्न माध्यमों से किया जाना चाहिए.

  6. 6.टास्क फोर्स कमिटी के अध्यक्ष केके खंडेलवाल ने कहा कि 73 लाख लोगों को पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत राशि निर्गत की गयी है. लिहाजा बैंक यह सुनिश्चित करे कि लाभुक जब राशि निकालने के लिए बैंक या एटीएम पहुंचे तो Social Distancing Norms का पालन हो.

  7. 7.जिलों में धार्मिक/सामाजिक और सार्वजनिक स्थलों की सूची जिला प्रशासन तैयार करे, जिससे स्वास्थ्य विभाग को वहां रह रहे लोगों के स्क्रिनिंग व सैंपल टेस्टिंग में सुविधा हो. प्रशासन वहां भी Social Distancing Norms का पालन सुनिश्चित कराए.

  8. 8.राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में बने Quarantine Centre में भी Social Distancing का पालन हो.

  9. 9.नागरिकों को सुझाव दिया जाय कि यदि किसी को खांसी,कफ, बुखार इत्यादि के लक्षण नजर आएं तो वो व्यक्ति एकांत में रहे और उसकी जांच कराए. साथ हीं लोगों को यह बताया जाय कि COVID पॉजिटिव मरीज लक्षण रहित हो भी सकता है, इसलिए यथा संभव लोग त्रिस्तरीय मास्क का प्रयोग करें या फिर बाहर निकलते वक्त कम से कम गमछा,दुपट्टा इत्यादि का भी प्रयोग किया जा सकता है.

  10. 10.Lockdown का उलंघन करनेवालों पर IPC Sec 188 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित हो, जरूरी सामग्रियों के परिवहन के लिए ड्राइवर व सपोर्टिंग स्टाफ को भी प्रशासन पास निर्गत करे.

  11. 11.शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे किराना व ग्रॉसरी दुकानों के लिए समय निर्धारित करते हुए पास तथा उनके आने-जाने के लिए भी पास निर्गत किया जाय. ध्यान रहे कि दुकानदार भी ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. इसके लिए वैसे दुकान अधिकतम समय तक दुकान खोलने का पास भी प्रशासन से प्राप्त कर सकते हैं.

  12. 12.सब्जी व फल बाजार में दुकानों के बीच कम से कम 15 फीट की दूरी हो, बाजार व हाट के ठेकेदार प्रतिदिन हाट खोलें और रोस्टर के अनुसार दुकान लगवाएं. ऐसे केन्द्रों पर पुलिस भी मौजूद रहे. Social Distancing का पालन हो और बाजार के प्रवेश द्वार पर भी प्रवेश की अधिक्तम संख्या निर्धारित हो.

  13. 13.विशेष सेवाओं में लगे कर्मी भी Social Distancing का पालन करें, प्रशासन इनका भी समय-समय पर काउंसलिंग करें. Lockdown की अवधि में दूसरे राज्यों से आने-जाने पर पूर्ण पाबंदी सुनिश्चित करें. मालवाहक वाहनों पर स्टाफ के अलावा अतिरिक्त लोग, मजदूर इत्यादि राज्य में प्रवेश न करें यह सुनिश्चित हो और इसमें दलाल किस्म के लोगों की संलिप्तता पर कार्रवाई कर समिति को सूचित किया जाय.

  14. 14.CORONA WARRIORS  भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें.


बैठक में अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल के साथ-साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग के सचिव कमल किशोर सोन, झारखंड के अपर पुलिस महानिदेशक आरके मल्लिक और आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव मनीष तिवारी मौजूद रहे.

अधिक खबरें
रांची में अवैध और बिना परमिट के ऑटो, ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई, चालकों में मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 7:59 PM

झारखण्ड हाईकोर्ट ने अवैध ऑटो, ई रिक्शा सहित शहर के जाम की समस्या को लेकर सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था मामले की सुनवाई अब 13 मई को होगी. इसके बाद रांची में डीटीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ऑटो और ई रिक्शा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है

AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने थामा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 6:19 AM

राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का सिलसिला अब भी नहीं रूका है. अब झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने अपना दल बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

HC के दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा की स्मृति में 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 4:48 PM

दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा के स्मरण में झारखंड हाईकोर्ट में आज से 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत हो गई है इसकी शुरूआत झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं और सरकारी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने की.

नकली सोना गिरवी रखकर जालसाजों ने बैंक को लगाया करोड़ों का चूना, मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 3:55 PM

धनबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल अपने शातिराना अंदाज में जालसाजों ने आम आदमी के साथ नहीं बल्कि एक बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है.

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 52 छात्र होंगे इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में होंगे  शामिल
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:22 AM

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में नहीं दे पाए 52 छात्रों को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल कराने का आदेश दिया है.