Sunday, May 12 2024 | Time 00:56 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो के जीवन-आदर्श, सभी देशवासियों के लिए एक प्रेरणादायक है- अजीत प्रसाद महतो

क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो के जीवन-आदर्श, सभी देशवासियों के लिए एक प्रेरणादायक है- अजीत प्रसाद महतो
संतोष कुमार/न्यूज11भारत

चांडिल/डेस्कः आज क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो मूर्ति स्थापना संकल्प समिति झिमड़ी की ओर से महानायक क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो की 246वीं शहादत दिवस मनाया गया. नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी स्थित सोनाडुंगरी परिसर में क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो की आदमकद 6 फीट की मूर्ति स्थापित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि आदिवासी कुड़मी समाज के मुलखूंटी मूल मानता अजीत प्रसाद महतो के द्वारा किया गया. 

 

मौके पर महतो ने सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, ऐसे वीर योद्धाओं का मूर्ति स्थापित करने का मौका मिला. क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो के जीवन आदर्श सभी देशवासियों के लिए एक प्रेरणादायक है. भले ही आज के इतिहासकारों ने इनके जीवन आदर्श को अपने पन्ने में बहुत कम जगह दिया है. परंतु आगे चलकर इनके क्रांति, वीरता एवं आदर्श जीवन को स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ प्रथम संगठित जन विद्रोह चुआड़ विद्रोह (1767 - 1778 ई०) किया था. अंग्रेजों का सर्वप्रथम सशक्त विरोध क्रांतिवीर रघुनाथ महतो के नेतृत्व में 1769 को प्रारंभ हुआ था. क्रांतिवीर रघुनाथ महतो इस आंदोलन को सशक्त व नेतृत्व करने में सक्षम थे. क्रांतिवीर विशाल प्रतिभा के धनी थे, वे बलिष्ठ व लठैत होने के साथ-साथ दुश्मनों की कूटनीतिक चाल व षड्यंत्र को परखने, समझने की क्षमता रखते थे. 

 


 

उनका नारा था "अपना गांव अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज". तत्कालीन अंग्रेजी हुकूमत इनके आंदोलन से परेशान हो रहे थे, क्योंकि इनका आंदोलन इस क्षेत्र में दूर-दूर तक फैला हुआ था. 5 अप्रैल 1778 महानायक क्रांतिवीर और इनके सहयोगियों के लिए दुर्भाग्य का दिन साबित हुआ. इस तिथि को रघुनाथ महतो ने सिल्ली प्रखंड अंतर्गत लोटा गांव के 'गढ़तैंतेर' नमक गुप्त स्थल पर विद्रोहियों की एक गुप्त मीटिंग बुलाई गई थी. परंतु मुखबिरों की माध्यम से इस योजना का भनक अंग्रेजों को मिल गई. पूरी तैयारी के साथ अंग्रेजों ने इस स्थल को घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. परंतु अंतिम सांस तक लड़ते-लड़ते सहयोगों के साथ शहीद हो गए. आज भी इनके शहीद स्थल पर शहीदों का 15 शीलाचिन्ह स्मृति के तौर पर स्थापित है. ऐसे शहीदों को कोटि-कोटि नमन है कार्यक्रम का समापन झुमूर सम्राट भोलानाथ महतो, झुमूर कवि शिल्पि गोविन्दलाल महतो एवं समूहों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देकर दर्शकों को सम्मोहित किया.

 

इस कार्यक्रम में आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार महतो, हरमोहन महतो, काकोली महतो गुणधाम मुतरुआर, अशोक पुनरिआर, प्रभात कुमार महतो, वासुदेव महतो, गणेश महतो, पद्मलोचन महतो, गुहीराम महतो, विजय महतो, रमाकांत बांसरिआर, निखिल रंजन महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अधिक खबरें
सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में  ईवीएम के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 10:43 PM

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू, जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल व प्रत्याशियों व इलेक्शन एजेंट की उपस्थिति में मतदान केन्द्रवार ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया.

BJP ने जमशेदपुर में कई चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ, कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने की चुनावी तैयारियों पर चर्चा
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 10:16 PM

भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा में चुनावी रणनीति को मूर्त रूप देने के लिए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया. शनिवार को जमशेदपुर के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो द्वारा पश्चिम विधानसभा के सोनारी, कदमा, बिस्टुपुर व साकची पश्चिम मंडल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. बिद्युत महतो ने सोनारी मंडल के गुदड़ी बाजार, कदमा मंडल के कदमा बाजार, बिस्टुपुर मंडल के राम मंदिर के समीप व साकची पश्चिम के एएसजी अस्पताल के समीप बने कार्यालय का उद्घाटन किया.

जिले में धड़ल्ले से बन रही अवैध शराब, मतदान के दिन कैसे रहेगा ड्राई डे
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 4:40 PM

पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से अवैध महुआ शराब बनाई जा रही है. उत्पाद विभाग इधर-उधर छापामारी कर एक दो शराब की भट्टी पकड़ रहा है. इससे शराब बनाने वालों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

पूर्वी सिंहभूम में अब नहीं होगा जल संकट, अगले साल पानी उगलने लगेंगे 14 पाइप जलापूर्ति प्लांट
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 4:06 PM

पूर्वी सिंहभूम में अब जल संकट नहीं होगा. जल संकट खत्म करने का पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने इंतजाम कर लिया है. जिले में 14 बड़ी पाइप जला पूर्ति योजना के प्लांट तैयार हो रहे हैं. इन प्लांट के तैयार होते ही जिले में एक बड़ी आबादी को पानी मिलने लगेगा.

25 मई को 3:00 तक आएंगे सर्विस पोस्टल बैलट, वीडियो ग्राफी के साथ स्ट्रांग रूम में होंगे जमा
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 9:52 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर सर्विस वोटर का पोस्टल बैलेट समय पर जिला प्रशासन को प्राप्त हो, इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल ने डाक अधीक्षक के साथ बैठक की. डीडीसी मनीष कुमार, एडीएम (एसओआर) महेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह बैठक में मौजूद थीं. जिला निर्वाचन