Monday, Apr 29 2024 | Time 03:31 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


जानें झारखंड की अब तक की 5 बड़ी खबरें

जानें झारखंड की अब तक की 5 बड़ी खबरें

एक ही जगह न्यूज11भारत पर एक साथ झारखंड की 5 बड़ी खबरों से हम आपको करा रहे हैं रूबरू 



SC का दरवाजा खटखटाया कोरोना, पैरामिलिट्री फोर्स में भी 407 नए केस


सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद फैसला किया गया है कि सोमवार से सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे. कई अधिकारियों में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी कोर्ट रूम सहित पूरे सुप्रीम कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है, इसलिए आज सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी. वहीं देश के सुरक्षाकर्मी भी अब कोरोना वायरस से अछूते नहीं हैं. बता दें कि CRPF में पिछले 24 घंटे में 46 कोरोना के केस सामने आए हैं तो वहीं BSF में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 288 कोरोना मरीज मिले हैं. CISF में पिछले 24 घंटे में 65 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए हैं तो SSB में कोरोना के 6 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ ITBP और NSG में भी पिछले 24 घंटे में एक एक जवान कोरोना संक्रमित हुआ है.


 


Waiting list में 72 घंटों से पड़े हैं दर्जनों शव, मोक्ष का कर रहे हैं इंतजार


रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के हर दिन हो रहे विस्फोट से सभी दहशत में हैं. एक तरफ कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ रिम्स में पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार करने के लिए व्यवस्था सुस्त पड़ी है. रिम्स में 72 घंटों से अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर पड़ा हुआ है. दर्जन भर से ज्यादा पार्थिव शरीर को अभी भी मोक्ष का इंतजार है. रिम्स में बिना AC के दर्जन भर से ज्यादा पार्थिव शव ऐसे ही पड़े हुए हैं. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, पार्थिव शरीर की स्थिति दयनीय होती जा रही है. जिला प्रशासन के उदासीनता के कारण हालत बद से बत्तर होते जा रहे हैं. कोई भी अधिकारी मृतकों के परिजनों से बात नहीं कर रहे हैं. वहीं जारी किए गए इमेरजेंसी नम्बर पर भी बात नहीं हो पा रही है.



रांची में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों का कहर, इतने करोड़ रुपए की हुई लूट


 

रांची: बेखौफ बदमाशों ने हथियार की नोक पर 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल महाजन को पैसे देने जा रहे व्यवसाई निकेश मिश्रा से बदमाशों ने लूट की है. घर से निकलने के थोड़ी दूर जाने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

 


 

झारखंड के दो तस्करों पर शिकंजा, इतने करोड़ की अफीम बरामद

 

10 किलोग्राम अफीम के साथ झारखंड के लातेहार के दो अफीम तस्करों को उत्तर प्रदेश पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार भी बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. बता दें कि उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिला क्षेत्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है.

 

 

 

प्रशासन की लापरवाही से Corona को Attack करने में मिल रही है मदद

 

रांची: मुंबई से रांची के लिए 184 यात्री रवाना हुए थे, लेकिन रेल और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते महज 30 यात्री ही रांची स्टेशन पर पहुंच पाए. बाकी के 152 यात्री स्टेशन पहुंचने से पहले ही गायब हो गए. दरअसल स्टेशन पर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. रेलवे ने जिला प्रशासन को 184 यात्रियों के आने की खबर दी थी. इसी के मुताबिक कोरोना की जांच के लिए व्यवस्था की गई थी, लेकिन जब ट्रेन पहुंची तो पूरी बोगी खाली मिली. गौरतलब है कि धनबाद डिविजन के निमियाघाट स्टेशन पर बिना किसी जानकारी के ट्रेन को डेढ़ घंटे तक रोक कर रखा गया था.

 

 

अधिक खबरें
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 29 अप्रैल को नामांकन भरेंगी कल्पना सोरेन
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 7:59 AM

गिरिडीह के गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन 29 अप्रैल (सोमवार) को नामांकन पर्चा भरेंगी. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे PM नरेंद्र मोदी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 5:00 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे. यहां वे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आयोजित जनसभा में शामिल होंगे और कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दी है.

1 मई को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरेंगे जयराम महतो
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 4:00 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में चार चरणों में मतदान होगा. जो 13 मई से शुरू हो जाएगी. इससे पहले प्रत्याशियों के नामांकन का दौर शुरू हो चला है. कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भर लिया है तो कई प्रत्याशी आने वाले नामांकन दाखिल करेंगे.

बिशुनपुरा BDO ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 2:03 PM

गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा का शव अपने सरकारी आवास विशुनपुरा में कुंडी के रस्सी से झूलता पाया गया. घटना शनिवार दोपहर तीन बजे की है. सूचना मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सरकारी आवास पर रात में ही पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

Jharkhand Weather update: झारखंड में भीषण गर्मी से राहत नहीं, 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
अप्रैल 28, 2024 | 28 Apr 2024 | 12:11 PM

झारखंड में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. इसके साथ ही हीट वेब का भी अलर्ट जारी कर किया गया है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में झलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. राज्य के 16 जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है.