Tuesday, Apr 30 2024 | Time 05:33 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


कांके में किसी की भी बाउंड्री तोड़वा दे रहा भू-माफिया विक्की जायसवाल, डर से थाना नहीं जाते कई पीड़ित

कांके में किसी की भी बाउंड्री तोड़वा दे रहा भू-माफिया विक्की जायसवाल, डर से थाना नहीं जाते कई पीड़ित
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः राजधानी रांची में जब से रिंग रोड का निर्माण हुआ है तब से जमीन खरीद परोख्त के लिए शहर का कांके सबसे हॉट लॉकेशन बन गया है शहर के करीब होने के चलते कांके का लोकेशन काफी बढ़िया है जिसकी वजह से यहां पर हर कोई जमीन का टुकड़ा अपने नाम करा लेना चाहते हैं. लेकिन इन जगहों पर अपनी मेहनत से जमीन की खरीद की चाह रखने वालों पर भूमि माफियाओं और धोखेबाजों की गिद्ध नजर लग गई है. जैसे से लोगों के जमीन खरीद के लिए इच्छुक लोग उनके चंगुल में आ जाते हैं भू-माफिया उन्हें और फंसाते जाते है. मोटी और भारी रकम चुकाने के बाद भी वे संदेह में रहते है कि उन्हें जमीन का वह टुकड़ा मिल भी पाएगा या नहीं जिसे वे पाना चाह रहे हैं. 

 

हालांकि राजधानी रांची के कांके में फर्जीवाड़ा और गलत तरीके से जमीन की खरीद-परोख्त करने वाले मोस्ट एक्टिव भू-माफिया विक्की जायसवाल पर अब पुलिस और जिला प्रशासन की तीखी नजर है. उसकी हर तरह की गतिविधियों पर पुलिस-प्रशासन नजर रख रही है. विक्की के खिलाफ फर्जीवाड़ा, गलत दस्तावेजों और जबरन जमीन कब्जा करने और बेचने के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है लेकिन उनके खिलाफ अबकत कई ऐसे भुक्तभोगी भी है जो विक्की जायसवाल के खिलाफ शिकायत करने के लिए डर से थाना भी नहीं पहुंच सके हैं. अगर कोई थाना पहुंच भी जाते है तो उनके केस को पुलिस हल्के में लेती है और उनसे इतना पूछताछ करती है कि वे आगे इस संबंध में कुछ भी कंप्लेन करने में भला नहीं समझते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की जायसवाल कांके रोड स्थित एक दुकान से अपने बड़े क्लाइंट्स से सारी डिलिंग करता है. खबर है कि विक्की का एक व्यवसायी जैन के साथ बी करोड़ों रुपए का लेनदेन हैं. 

 


 

विक्की की फर्जीवाड़ा से पीड़ित लोगों की लिस्ट हैं काफी लंबी 

रांची में काफी सक्रिय भू-माफिया विक्की जायसवाल डॉन बन चुका है उसे पुलिस-प्रशासन का भय भी नहीं है. नियम-कानूनों का धज्जियां उड़ाते हुए उसने पहले से बाउंड्री कराए गए जमीनों पर JCB भी चलवाया है. हालांकि उसके एक-एक कारनामें अब खुल कर सामने आने लगी है. विक्की की फर्जीवाड़े और ज्यादतियों से पीड़ित लोगों की लिस्ट काफी लंबी है रांची के कांके रोड स्थित हुसीर मौजा में उसने बाउंड्री पर दिनदहाड़े JCB चलवा दिया था. और इसके लिए उसने अपने महिला बाउंसर गैंग का सहारा लिया था. भूमि पर बने बाउंड्री तोड़वाने के बाद उसके लोग जमीन पर कब्जा जमाकर बैठ गए. इतना ही नहीं विक्की और उसके लोगों ने जमीन का एग्रीमेंट दिखाकर उक्त जमीन के मालिकों को उनकी जमीन को औने-पौने दामों में बेचने का प्रेशर डाला. और जब जमीन के असली मालिक ने भू-माफिया विक्की जायसवाल की बातों को मानने से साफ इनकार किया तो उसकी दबंगई शुरू हो गई. उसने जमीन मालिकों को हड़काते हुए कहा कि मैं डॉन हूं,..ज्यादा बकर-बकर करोगे, तो उसी जमीन में जिंदा गाड़ दूंगा...चल फुट जा,..बेटा… नहीं तो अभिये…

 

दिनदहाड़े तोड़वाई जमीन की बाउंड्री, थाना पहुंचे जमीन मालिक 

भू-माफिया विक्की जायसवाल द्वारा जमीन के बाउंड्री को दिनदहाड़े तोड़वाने और धमकाने के बाद पीड़ित लोग कांके थाना पहुंचे जहां उन्होंने विक्की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने विक्की जायसवाल के दबंगाई की पूरी खबर थाना पुलिस को दी. वहीं मामले में विक्की के बाउंसर की टीम ने थाने में लिखकर जवाब दिया कि- हां हमने बाउंड्री तोड़ी है इससे जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई वे कर देंगे और जमीन की फिर से बाउंड्री कराकर गेट की चाबी थाना में सौंप देंगे. बता दें, झारखंड हाईकोर्ट भू माफियाओं के खिलाफ सख्त नजर आ रही है लेकिन वहीं दूसरी तरफ भू-माफिया के गैंग पुलिस और जिला प्रशासन ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े इलाके के कई लोगों के जमीनों पर अवैध और फर्जीवाड़ा साथ ही गलत दस्तावेजों के जरिए कब्जा जमाने में लगे है. मामले में थाना पहुंचकर शिकायत करने वाले पीड़ितों का कहना है कि भूमाफियाओं को स्थानीय पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है क्योंकि जमीनों के गोरखधंधे से करोड़ों की कमाई करने वाले भू-माफिया अपने कमाई का कुछ हिस्सा पुलिस को पहुंचा देते हैं और उनका मुंह बंद करा देते हैं.
अधिक खबरें
चतरा से 30 अप्रैल और हजारीबाग, धनबाद से 1 मई को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:24 PM

चतरा लोकसभा सीट से 30 अप्रैल जबकि हजारीबाग और धनबाद लोकसभा सीट से 1 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया

रांची से भोपाल के लिए रवाना हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:08 AM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे है. रांची पहुंचने के बाद वे हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.

झारखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:25 AM

झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से केजी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से छात्रों के स्वास्थ्य जीवन में प्रतिकूल असर पड़ सकता है

छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी, रांची संसदीय क्षेत्र से 8 अभ्यथियों ने खरीदा नाम-निर्देशन पत्र
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:53 PM

रांची लोकसभा सीट में 25 मई को मतदान होगा. इधर, लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होते ही रांची संसदीय क्षेत्र से आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को 08 अभ्यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र खरीदा गया.

6 घंटे तक स्कूल के कमरे में बंद रहा मासूम बच्चा, रोने की आवाज आने पर ग्रामीणों ने तोड़ दिया दरवाजा
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:15 PM

पलामू में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, चिलचिलाती गर्मी में स्कूल की छुट्टी के बाद 9 साल के एक मासूम बच्चे क्लास रुम में ही रह गया. यहां की शिक्षक बच्चे को स्कूल के कमरे में ही बंद करके चली गई.