Tuesday, May 21 2024 | Time 04:00 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


जाने कितने संपत्ति की मालकिन है पूर्व CM हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन, पति से कई ज्यादा है बैंक बैलेंस

जाने  कितने संपत्ति की मालकिन है पूर्व CM हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन, पति से कई ज्यादा है बैंक बैलेंस
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क:-राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अधिक अमीर उनकी पत्नी कल्पना हैं.सोमवार को गांडेय विधानसभा उपचुनाव (Gandey Bypoll 2024) के लिए बतौर प्रत्याशी नामांकन दाखिल करते हुए जमा कराए गए शपथ पत्र में उन्होंने यह जानकारी दी.

 

कल्पना  के पास 27 लाख से अधिक नकद

कल्पना ने शपथ पत्र में यह जानकारी दी कि उनके पास नकदी में 27,28,481 रुपये हैं, जबकि उनके बैंक खातों में करीब 85 लाख रुपये जमा हैं. इसके साथ ही, उन्होंने शेयर बाजार में भी 61 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया है. वे भूमि और गहनों में भी भारी निवेश कर चुकी हैं.

 

सोरेन परिवार की संपत्ति की विवरण के अनुसार, कल्पना के पति हेमंत सोरेन के पास महज 6,64,000 रुपये नकद हैं और उनके बैंक खातों में 62 लाख रुपये से अधिक हैं.

 

91 लाख से अधिक के गहने, हरियाणा में भी है प्रापर्टी

कल्पना के नाम पर तीन गाड़ियां निबंधित हैं और उनके पास करीब 91 लाख रुपये के गहने हैं. इसके अलावा, हरियाणा के डीएलएफ सिटी में उनके नाम पर एक रेशिडेंसियल फ्लैट भी है.

 

व्यवसाय और सामाजिक सेवा से करीब 81 लाख रुपये सालाना आय

कल्पना की सामर्थ्य का अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें व्यवसाय और सामाजिक सेवा से करीब 81 लाख रुपये सालाना की आय होती है. वे सिंबियोसिस सेंटर फार डिस्टेंस लर्निंग से एमबीए किया है और व्यावसायिक जीवन में भी सक्षम हैं.

 

हेमंत ने 2006 से 2008 के बीच खरीदीं जमीनें, 10 गुणा बढ़ी कीमत

हेमंत सोरेन के पास कृषि योग्य भूमि की अभाव होने के बावजूद, उन्होंने 2006 से 2008 के बीच धनबाद के गोविंदपुर और बोकारो के विभिन्न इलाकों में जमीनें खरीदीं हैं. शपथ पत्र के अनुसार, उन्होंने खरीदी गईं सारी जमीनों की कीमत आज 10 गुणा अधिक बढ़ चुकी है.
अधिक खबरें
सेंदरा पर्व में नहीं हुआ वन्य प्राणियों का शिकार, बहुत कम शिकारी पहुंचे दलमा जंगल
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 10:47 PM

सरायकेला जिला के दलमा वन्य प्राणी आश्रयनी में आदिवासियों-मूलवासियों का शिकार पर्व सेंदरा इस वर्ष न के बराबर हुआ. इस वर्ष वन विभाग ने सेंदरा पर वन्य प्राणियों का संहार रोकने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी और वन्य प्राणी को राहत मिली है. दलमा सेंदरा में लगभग 100 से भी कम लोग शिकार करने दलमा पहुंचे. पुरे दलमा में वन्य प्राणी आश्रयणी के प्रभारी और वन कर्मचारी भी वन्य प्राणियों की हत्या नहीं होने देने के लिए पूरा जोर लगाए हुए थे. डीएफओ डॉ अभिषेक कुमार खुद दिन भर दलमा के जंगल में गस्ती कर छानबीन करते रहे.

झारखंड की 16 वर्षीय पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन ने Everest फतह कर रचा नया कीर्तिमान, चोटी पर लहराया तिरंगा
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 9:41 AM

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की 16 वर्षीय पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन एवरेस्ट फतह कर नया कीर्तिमान बनाया है. भारतीय समय के अनुसार काम्या कार्तिकेयन ने सोमवार को दोपहर 12:35 बजे एवरेस्ट के शिखर पर पहुंची और चोटी पर भारत का तिरंगा लहराया. साथ ही उन्होंने टाटा स्टील का भी झंडा फहराया. काम्या के साथ उनके पिता एस कार्तिकेयन भी इस अभियान में शामिल रहे. एस कार्तिकेयन दोपहर 2.15 बजे एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे.

BJP ने बोकारो एसपी पर लगाया कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में काम करने का आरोप, चुनाव आयोग से पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 9:10 AM

भारतीय जनता पार्टी ने बोकारो एसपी को हटाने के लिए झारखंड चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. बीजेपी के धनबाद प्रत्याशी ढुलू महतो के इलेक्शन एजेंट सतेन्द्र कुमार द्वारा लिखे गए इस पत्र में एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश पर आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस और झामुमो गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने और अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांत के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जानबूझ कर उन्हें एसपी बोकारो नियुक्त किया है.

ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 8:42 AM

गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र स्थित दिग्घी गांव में एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना रविवार रात की है जब कैलाश मंडल नामक ऑटो चालक गोड्डा से सवारी लेकर अपने गांव कोरका जा रहा था. इस दौरान दिग्घी मोड के पास उसके ऑटो से कुछ पार्टस की चोरी हो गई. ऑटो चालक को शक हुआ कि दिग्घी गांव निवासी सत्यनारायण राय के घर के सामने सामान की चोरी हुई है. जब वह सत्यनारायण राय ने पूछताछ करने पहुंचा तो दोनों में बहस हो गई और बात मारपीट तक उतार आई.

चाईबासा में ड्रग्स कारोबारी के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, आरोपी फरार
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 6:55 AM

चाईबासा व जगन्नाथपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मौलानगर निवासी ड्रग्स माफिया मशरुर आलम उर्फ कोटे के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. छापेमारी के दौरान तनरेक्स कफ सिरप 600 पीस और विनसिरेक्स कफ सिरप 174 पीस बरामद किया गया. साथ ही उसके आवास से 2,18,200 रुपए कैश सहित मारूति 800 कार और एक स्कूटी की भी बरमदगी हुई है.