Tuesday, May 7 2024 | Time 09:54 Hrs(IST)
 logo img
  • हजारीबाग : गौ-तस्कर बाबू खान समेत इस अवैध कारोबार में लिप्त पूरे कुनबे का नाम प्राथमिकी में आया सामने, पर क्या होगी कारवाई ?
  • हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में भाजपा नेताओं के इस्तीफे की झड़ी: एक ही दिन चार का इस्तीफा
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! अब Chaibasa से दिल्ली का सफर होगा आसान, जानें टाइम-टेबल
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! अब Chaibasa से दिल्ली का सफर होगा आसान, जानें टाइम-टेबल
  • 'लोकसभा चुनाव 2024' तीसरे चरण का मतदान आज, 93 सीटों और 1351 प्रत्याशी मैदान में
  • हजारीबाग में लाल फीताशाही: पिछले साल जुलाई में कुंए में गिरी थीं एसयूवी, 6 की हुई थी मौत
  • जमशेदपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी के लिए 2 व्यय प्रेक्षक व 4 सहायक प्रेक्षक तैनात
  • लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने की अधिकारियों के साथ बैठक, हर गतिविधि की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश
  • बुधवार को शाम 6 से 8 बजे तक चलाया जाएगा 'मैं भी इलेक्शन एंबेसडर' सोशल मीडिया अभियान
  • उम्र पढ़ने-लिखने की, कारनामे चोरी की, मोबाइल चोरी करते लोगों ने नाबालिग चोर को पकड़ा, बिजली खंभे से बांधकर बनाया बंधक
  • मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के घर छापेमारी खत्म, संजीव लाल को ईडी ने किया डिटेन
  • मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के घर छापेमारी खत्म, संजीव लाल को ईडी ने किया डिटेन
  • एसएसपी ने सरायकेला जिला की सीमा पर गठित अंतर जिला चेक नाका का किया औचक निरीक्षण
झारखंड


उलगुलान महारैली में बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे; 'हेमंत सोरेन हिम्मत वाला'

यहां के आदिवासियों-मूलवासियों के अस्तित्व को मिटाने का षड्यंत्र रचा जा रहा- CM चंपाई सोरेन
उलगुलान महारैली में बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे; 'हेमंत सोरेन हिम्मत वाला'
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने उलगुलान महारैली में आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को बीजेपी की केंद्र सरकार ने अपनी पार्टी का एजेंट बना लिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश का इतिहास-भूगोल ही अलग है. झारखंड धनी प्रदेश है लेकिन झारखंड के आदिवासी और मूलवासियों को प्रदेश की खनिज संपदा से दूर रखा गया है. सीएम चंपाई सोरने ने कहा कि ये लड़ाई हमारे पूर्वजों ने वर्षों से लड़ा है 
 

हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में जेल भेजा गया- चंपाई सोरेन 

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को जिस जमीन के लिए बेवजह गिरफ्तार किया गया है उस जमीन को का आज खरीद बिक्री नहीं हो सकता है. सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में भेजा गया है. भारतीय जनता पार्टी का सोच झारखंड के इतिहास को मिटाना है. वनाधिकार कानून को शिथिल करने की भी कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि यहां से चुनाव जीतकर दिल्ली जाने वाला सांसद यहां की संपदा, सीएनटी-एसपीटी एक्ट और वन संपदा की रक्षा के लिए संसद में एक शब्द नहीं बोलता. यहां के आदिवासियों-मूलवासियों के अस्तित्व को मिटाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. 

 

हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को संवारने का काम किया- चंपाई सोरेन

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को संवारने का काम किया है. हेमंत सोरेन ने यहां के आदिवासियों के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक को बदलना चाहा जिसे बीजेपी घबरा गई है. डबल इंजन की सरकार ने राशन कार्ड खत्म करने की कोशिश की. अपने कार्यकाल में 5000 से ज्यादा स्कूलों को बंद कर दिया था बीजेपी ने कभी भी यहां के आदिवासी मूलवासी और दलितों की बात नहीं की. 20 लाख गरीब परिवारों को अबुआ आवास हम देने जा रहे हैं. इससे बीजेपी की नींद उड़ गई है. हमने यहां से आदिवासी बच्चों को विदेश पढ़ने भेजा. हमारा इंडिया गठबंधन मजबूत है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत हो इसके लिए आपको संकल्प लेने की जरूरत है.

 

हमारे दो मुख्यमंत्रियों को मोदी जी ने गिरफ्तार किया- खड़गे


उलगुलान महारैली में पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा कहते हैं कि हमने इस देश में आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि तुमने वोट के लिए उन्हें देश का राष्ट्रपति बनाया. ना कि उनके कल्याण या स्वाभिमान के लिए. आपने उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचायी है.

 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा - हेमंत सोरेन हिम्मत वाला है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने रैली में जोहार बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर झारखंडवासियों से माफी मांगी. खड़गे ने कहा कि झारखंड की धरती महान नायक बिरसा मुंडा, बाबा तिलका मांझी, वीर बुधु भगत, सिदो-कान्हू जैसे नायकों की है. उन्होंने कहा कि हमारे दो मुख्यमंत्रियों को मोदी जी ने गिरफ्तार किया. हेमंत सोरेन की कोई गलती नहीं थी. हेमंत पर दबाव था कि अगर आप I.N.D.I.A. से दोस्ती करेंगे, तो आपको जेल भेजेंगे. बीजेपी वालों ने मोदी के चेलों ने ये चेतावनी उनको दी थी. मगर हेमंत सोरेन हिम्मत वाला है. उसने कहा कि मैं गठबंधन नहीं छोड़ूंगा. जेल जाना मुझे पसंद है, लेकिन गठबंधन नहीं छोड़ूंगा. खड़गे ने अपने भाषण में आगे कहा कि बीजेपी वाले आदिवासियों को डराने की कोशिश करेंगे, तो आप खुद ही खत्म हो जाएंगे. आप सभी आदिवासियों को खत्म नहीं कर पाएंगे. अगर संविधान चला गया, तो कुछ भी बचने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है, इसलिए आपको लोग आदर से देखते हैं.


 



 


चुनाव में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा- कल्पना सोरेन

वहीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है. वह भी चुनाव से पहले. चुनाव में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. हक मांगने पर जेल में डाल दिया जाता है केंद्र सरकार के नए नए कानून से आदिवासी प्रभावित हो रहें है. उन्होंने कहा कि 10 साल में आदिवासी क्षेत्रों पर बीजेपी की नजर हैं मणिपुर की घटना को केंद्र सरकार सिर्फ देख रही है. 

 

BJP के लिए यह लोकसभा अंतिम चुनाव है: संजय सिंह

उलगुलान महारैली में मौजूद आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के आदिवासी समाज बीजेपी के जमानत जब्त कराएंगे. पूरी दिल्ली और देश झारखंड के साथ है मोदी जी को झारखंड का इतिहास पढ़ना चाहिए. जेल से डराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नागपुर का संविधान को मानते है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए यह लोकसभा का अंतिम चुनाव है. 

 

मोदी जी ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया- तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया है वे झूठ बोलने के फैक्ट्री है बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी है तेजस्वी ने कहा कि लालटेन से मोबाइल को चार्ज कर देते हैं मजबूती के साथ लड़ेंगे तो बीजेपी सत्ता में नहीं आयेगी. 

 

बाबा साहेब अंबेडकर का लिखा संविधान को बदलने का दम किसी के माई के लाल में नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि समुंदर के अंदर कारपेट बिछाकर फोटो खिंचवाते हैं अपने भाषण के बीच तेजस्वी ने "तुम तो धोखेबाज हो वायदा कर के भूल जाते हो' गाना गया. साथ ही कहा कि मीडिया सिर्फ मोदीजी को दिखाता है देश की समस्या को मीडिया नहीं दिखती है. तेजस्वी ने कहा कि तलवार नहीं बल्कि कलम बांटने वालों का साथ दें. 

 

उलगुलान महारैली में जमकर चली कुर्सियां


राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली कार्यक्रम में जमकर कुर्सियां चली. रैली में मौजूद कुछ लोगों ने केएन त्रिपाठी का विरोध करना शुरू किया और देखते ही देखते कुर्सियां उठाकर एक दूसरे पर फेंकनी शुरू कर दी. इधर, इस घटना को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाया जा रहा है. 

 

केएन त्रिपाठी का भाई हुआ घायल

महारैली के दौरान केएन त्रिपाठी के समर्थकों और विरोध कर रहे लोगो के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में केएन त्रिपाठी के भाई को उनके सिर पर चोट लगी है. दरअसल, केएन त्रिपाठी को कांग्रेस ने चतरा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है जिसका पार्टी के कुछ लोग विरोध कर रहे है. मंच के नीचे जब केएन त्रिपाठी के समर्थक और पार्टी के कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे थे उस वक्त मंच पर झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम स्वागत भाषण दे रहे थे. मारपीट की घटना के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला. साथ ही इस मारपीट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.


अधिक खबरें
मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के घर छापेमारी खत्म, संजीव लाल को ईडी ने किया डिटेन
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 7:11 AM

मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के घर पर छापेमारी खत्म हो गई है. संजीव लाल को ईडी की टीम ईडी दफ्तर लेकर गई है. वहीं जहांगीर आलम के घर अब भी ईडी की टीम मौजूद है.

पलामू में भीषण सड़क हादसा, चालक व व्यापारी की मौत
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 10:20 PM

औरंगाबाद औऱ डाल्टनगंज के बीच भीषण सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक औऱ व्यापारी की मौत हो गई है. वहीं खलासी को गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. गंभीर रुप से लहुलुहान खलासी के उपर चिकित्सक की पैनी नजर है. टक्कर इतनी भीषण थी की फल से लदे एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के द्वारा काफी मशक्कतों के बाद वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला गया,

OSD के सहायक के आवास से ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट बरामद, कई अधिकारियों के नाम शामिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:20 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से ED को ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट मिला है. लिस्ट में कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इसमें झारखंड के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिक्र किया गया है.

कौन है काले धन का कुबेर, वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:06 PM

ED की छापेमारी में अभी तक 45 करोड़ से अधिक रुपये नगद बरामदगी के बाद एक सवाल सियासी गलियारे में तेजी से दौड़ने लगा है. आखिर इस काले धन का मालिक कुबेर कौन है. एक नौकर के पास आखिर इतना रुपया कहां से आया. क्या यह रुपये संजीव के हैं या किसी ऐसे सफेदपोश के हैं जो परदे के पीछे रहकर सारा खेल रचता है. क्या यह रुपये चुनाव में खपाने के लिए लाए गए थे. इस तरह के सवालों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, जहांगीर आलम के आवास से मिला ED का गोपनीय पत्र
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:27 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर बड़ा आक्रमण किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से इस मामले पर कार्रवाई कर सीबीआई जांच की मांग की है.