Tuesday, Sep 23 2025 | Time 14:09 Hrs(IST)
क्राइम


धनबाद में जज की हत्या .! देखें विडियो ..

न्यूज11 के पास साक्ष्य उपलब्ध
धनबाद में जज की हत्या .! देखें विडियो ..


धनबाद : धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत हो गई. इसे सड़क दुर्घटना बताया जा रहा है. मगर न्यूज11 को मिले साक्ष्य के अनुसार जज की इरादतन हत्या की गई है. जानबूझ कर टेंपों से टक्कर मारी गई है. सुबह टहलने के दौरान पीछे से टेंपों ने धक्का मारा है. वीडियों फुटेज देखने से पता चल रहा है कि टेंपों चालक ने खाली सड़क पर टक्कर मारने के लिए टेंपों को बाए की तरफ अचानक मोडा. सड़क किनारे टहलते हुए अष्टम उत्तम आनंद को टक्कर मारी. रोज की तरह न्यायाधीश मार्निंग वाक करने अपने आवास से गल्फ ग्रांउड मॉर्निंग वॉक करने जा रहे थे. तभी रणधीर वर्मा चौक के आगे न्यू जजेज कॉलोनी मोड के नजदीक हीरापुर सब स्टेशन के सामने टेंपो ने टक्कर मारी. घटना के समय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ गार्ड नहीं था. घटना के तुरंत बाद आनन फानन में उन्हें एसएनएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक न्यायाधीश के परिवार जन को सूचना देते हुए एसएनएमसीएच ले जाया गया. न्यायाधीश आनंद ने छह माह पूर्व ही धनबाद में ज्वाइन किया‌ था. इसके पूर्व व बोकारो के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे. 

 

तीन दिन पहले ही यूपी के ईनामी शूटर को नहीं दी थी जमानत 

 

जज  उत्तम आनंद संजीव स‍िंंह के करीबी रंजय हत्याकांड में सुनवाई कर रहे थे. तीन दिन पहले रंजय हत्याकांड की सुनवाई के दौरान यूपी के ईनामी शूटर अभिनव सिंह व अमन के गुर्गे रवि ठाकुर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अब यह मामला सड़क दुघर्टना का नहीं रहा. धनबाद पुलिस वीडियों फुटेज मिलने के बाद टेंपो और उसमें सवार लोगों की तलाश कर रही है. 

बुधवार की सुबह 5:00 बजे के करीब हीरापुर सब स्टेशन के सामने सड़क दुर्घटना में न्यायाधीश  उत्तम आनंद की हुई मौत ने नया मोड़ ले लिया है. एक वीडियो फुटेज से साफ पता चल रहा है जज को हत्या के इरादे से टेंपो ने टक्कर मारी. जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए. सड़क पर तड़पता देख राहगीरों ने सोर मचाया. तुरंत उन्हें जख्मी हालत में एसएनएमसीएच में भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

 

सात बजे तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया 

 

मॉर्निंग वॉक कर 7:00 बजे सुबह तक जज साहब जब घर नहीं लौटे. तो उनके परिजन भी खोजबीन में जुट गए थे. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. पूरा पुलिस महकमा सकते में आ गया. इसी बीच धनबाद थाना को सूचना मिली कि एसएनएमसीएच में जिस अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, वही जज है. जज साहब के बॉडीगार्ड ने ही उनकी पहचान की. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है.


 



 

अधिक खबरें
प्रेमी के धमकी से परेशान प्रेमिका ने वीडियो कॉल में दे दी जान, नीजि वीडियो लीक करने का देता था धमकी
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:18 PM

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के टिटिवाला इलाके से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां 23 वर्षीय एक युवती अपने प्रमी के साथ वीडियो कॉलके दौरान आत्महत्या कर ली.

चुटिया थाना क्षेत्र से स्नैचिंग और मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, मोबाइल खरीदार सहित 05 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 5:14 PM

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से स्नैचिंग और मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करते हुए स्नैचिंग के मोबाइल खरीदार सहित चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 5 आरोपियों के पास दो दर्जन मोबाइल मिले है.

चाकू की नोक पर छात्रा को 6 बार बनाया हवस का शिकार, स्कूल जाते वक्त भी करता था छेड़खानी..
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 4:16 PM

बिहार के गोपालगंज के एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां 9वीं के एक छात्रा को बदमाशों ने 6 बार हवस का शिकार बनाया है.

पहली पत्नी से ज्यादा क्लोज था पति, दूसरी पत्नी ने गला दबा कर ले ली जान..
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 3:23 PM

उत्तर प्रदेश के मुजफ्परनगर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है, यहां एक व्यक्ति की दो शादियां हुई है, एक पत्नी के साथ रहती थी वहीं दूसरी पैतृक गांव में, पति पहली पत्नी पर ज्यादा ध्यान देता था, ये चीज दूसरी वाली को बिल्कुल भी पसंद नहीं था. इसी बात के खफा होकर

चुटिया थाना की पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 2:41 PM

रांची के चुटिया थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लगभग दो दर्जन चोरी के मोबाइल बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, चोरी के मोबाइल खरीदने वाला भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. रांची पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी.