Wednesday, May 1 2024 | Time 02:26 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


झामुमो ने कोहलान के टाइगर को सर्कस का टाइगर बना दिया

घमंडिया गठबंधन के पास प्रत्याशियों का टोटा है- भाजपा
झामुमो ने कोहलान के टाइगर को सर्कस का टाइगर बना दिया

कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत


बोकारो/डेस्क:-बोकारो सेक्टर-5 स्थित एनआईपीएम सभागार में मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में मंगलवार को शक्ति केंद्र की बैठक हुई. 29 अप्रैल तक सभी शक्ति केंद्र में बैठक संपन्न करने तथा कार्यकर्ताओं को झंडा बैनर आदि उपलब्ध कराने की बात कही. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने 400 पार का नारा देते हुए, मोदी की गारंटी के साथ झारखंड के 14 में 14 सीट जीतने की बात कही. कहा कि ये लड़ाई दो विचारधारा की लड़ाई है. एक का लक्ष्य राष्ट्र है, दूसरे का परिवार फर्स्ट. कहा कि एक ओर लोग अपने बच्चों के लिए चिंतित है. वहीं, मोदी जी भारत और भारतीय के लिए समर्पित है. इस कारण  झारखंड में इंडी गठबंधन अपना प्रत्याशी देने में घबरा रहा है. कहा कि भाजपा के दबाव में आ कर झामुमो ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया. किसी भी दल के मुख्यमंत्री उसके स्टार प्रचारक होते है मगर JMM में मैडम कल्पना सोरेन है. जो ना तो विधायक है, ना अध्यक्ष. चुटकी लेते हुए कहा कि झामुमो ने कोहलान के टाइगर को सर्कस का टाइगर बना दिया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह लोकसभा क्लस्टर प्रमुख दीपक प्रकाश ने इंडी गठबंधन को घमंडिया गठबंधन करार देते हुए कहा उनके पास प्रत्याशियों का टोटा है. इसलिए अभी तक धनबाद सहित अन्य कई स्थानों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है. कहा कि राजग गठबंधन का 400 सीट जीतना तय है. मोदी जी का फिर से प्रधानमंत्री बनना भी तय है. उसी प्रकार धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो का जीतना भी तय है. वहीं, सरयू राय द्वारा ढुल्लू महतो व भाजपा पर उठाए जा रहे प्रश्नों पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है. ढुल्लू महतो पर आरोप राजनीति दृष्टिकोण से लग रहे है. कहीं भी मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. ट्रायल न्यायालय में होता है, इसलिए न्यायालय के फैसले की प्रतीक्षा करनी चाहिए. इससे पूर्व उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एक-एक बूथ पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए प्रेरित किया. कहा कि मोदी जी ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का आग्रह किया है. इसके लिए सभी कमर कस लें. 

 

कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिन- रात जनता और राष्ट्र हित में कार्य करता रहूंगा- ढुल्लू महतो 

 

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सह राजग प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि मैं आपके बगल के विधानसभा से विधायक रहा हूँ. प्रभु श्री राम का भक्त हूँ. उन्हीं से प्रेरित होकर कार्य करूँगा. इंडी गठबंधन को मुंहतोड़ जवाब देंगे. कहा कि कांग्रेसी के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है. प्रधानमंत्री को साक्षी मानकर आप सभी कार्यकर्ताओं को यकीन दिलाता हूं कि मैं आप सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिन- रात जनता और राष्ट्र हित में कार्य करता रहूंगा. दुराचारियों से ना डरा हूँ ना डरूँगा. बोकारो विधानसभा के संयोजक सह मुख्य-सचेतक बिरंची नारयण ने कहा कि जिस तरह पूरब से सूरज उगना तय है,  ठीक उसी तरह ढुल्लू महतो का जितना तय है. ये पार्टी माँ के समान है. जो पार्टी के साथ ग़द्दारी करेगा, वो अपनी माँ के साथ ग़द्दारी करेगा. धनबाद लोकसभा के सह संयोजक रोहित ने कहा कि भारतीय जानता पार्टी में एक व्यक्ति नहीं संगठन चुनाव लड़ता है हम मोदी जी के काम पर चुनाव लड़ रहे है. कहा जो राम को लाए है, हम उनको लायेंगे. इस बैठक को मुख्यरूप से बोकारो विधानसभा प्रभारी चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, परिंदा सिंह अन्य ने संबोधित किया. इस दौर पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
अधिक खबरें
कसमार में पटाखों के बारूद में हुआ विस्फोट, तीन बच्चे झुलसे, रिम्स रेफर
अप्रैल 30, 2024 | 30 Apr 2024 | 9:10 PM

कसमार थाना क्षेत्र के फुटलाही गांव में तीन बच्चा खेलने के दौरान पटाखों के बारूद में हुए विस्फोट में झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

चास नगर निगम क्षेत्र में श्रमिकों ने निकाली मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी, क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अप्रैल 30, 2024 | 30 Apr 2024 | 7:49 PM

ज़ 11 भारत बोकारो/डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 2024 के पूर्व मंगलवार को चास नगर निगम कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में श्रमिकगण शामिल हुए.

बोकारो जिला जज दिवेश कुमार त्रिपाठी ने संभाला पदभार
अप्रैल 30, 2024 | 30 Apr 2024 | 7:20 AM

बोकारो के नव नियुक्त जिला जज छह सह स्पेशल पॉक्सो कोर्ट के रूप में दिवेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया. इसके साथ ही उन्होंने ने नियमित रूप से अपना कोर्ट का संचालन शुरू कर दिया.

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उषा सिंह ने गिरिडीह लोकसभा सीट से किया नॉमिनेशन
अप्रैल 30, 2024 | 30 Apr 2024 | 6:53 PM

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से डॉ. उषा सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है. बोकारो उपायुक्त कार्यालय सभागार में निर्वाची पदाधिकारी विजया याधव के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरा. फुसरो की रहने वाली

मेडिकल व इंजिनियर कॉलेज के साथ रोजगार सृजन कर पलायन रोकना मेरी प्राथमिकता डॉ उषा
अप्रैल 30, 2024 | 30 Apr 2024 | 3:39 PM

गिरीडीह क्षेत्र में असीमित संसाधन के बाद भी यहां के प्रत्याशियों ने आज तक इस क्षेत्र को उपेक्षित रखने का काम किया है. इसको लेकर हमने चुनाव लड़ने की ठानी.