Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:03 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » रांची


BIG BREAKING : #JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन और #BJP के दीपक प्रकाश ने राज्‍यसभा चुनाव में मारी बाजी

दीपक प्रकाश को 31, शिबू सोरेन को 30 और शहजादा अनवर को 18 वोट मिले
BIG BREAKING : #JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन और #BJP के दीपक प्रकाश ने राज्‍यसभा चुनाव में मारी बाजी

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज वोटिंग हुई. एक सीट पर जेएमएम के शिबू सोरेन और दूसरे सीट पर बीजेपी के दीपक प्रकाश ने कब्‍जा जमाया. सूत्रों की मानें तो जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को 30 विधायकों का वोट मिला, वहीं बीजेपी प्रत्‍याशी दीपक प्रकाश को 31 विधायकों ने वोट दिया. वहीं कांग्रेस के शहजादा अनवर को 18 विधायकों ने वोट किया. 


मतदान से पहले ही कयास लगाये जा रहे थे कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और बीजेपी प्रत्‍याशी दीपक प्रकाश की जीत तय है. बीजेपी ने मतदान से पहले ही दावा किया था कि 79 विधायकों में 30 विधायक एनडीए प्रत्‍याशी दीपक प्रकाश के पक्ष में हैं. 


बता दें कि सरयू राय ने पहले ही तय कर दिया था कि उनका वोट दीपक प्रकाश को जायेगा. उन्‍होंने कहा था कि उनका मतभेद बीजेपी के बड़े नेता से है बीजेपी से नहीं. उन्‍होंने कहा था कि दीपक प्रकाश से उनका निजी करीबी रिश्‍ता है. 


ऐसा रहा जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन का राजनीतिक सफर 


शिबू सोरेन झारखंड के सबसे बड़े नेताओं में शुमार हैं. शिबू सोरेन झारखंड के आदिवासी समुदाय के सबसे बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक हैं. शिबू सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इस दौरान वह केवल 10 दिनों के लिए भी झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन 2006 में केंद्र सरकार में कोयला मंत्री भी रहे हैं. शिबू सोरेन झारखंड के दुमका से 14वीं लोकसभा में सांसद थे.


शिबू सोरेन ने पहला लोकसभा चुनाव 1977 में लड़ा था, लेकिन उस चुनाव में उन्हें हार मिली थी. वह पहली बार 1980 में लोकसभा सांसद चुने गए. इसके बाद शिबू 1989, 1991 और 1996 में लोकसभा चुनाव जीते. 2002 में वह राज्यसभा में पहुंचे. इसी साल उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देकर दुमका से लोकसभा का उपचुनाव जीता. 2004 में वे दुमका से लोकसभा के लिये चुने गये. अब 2020 में राज्‍यसभा चुनाव में उन्‍हें फिर जीत मिली. 


70 के दशक के आंदोलन से बने आदिवासी नेता


शिबू सोरेन ने 1970 के दशक में राजनीति में आदिवासियों के नेता के तौर पर कदम रखा. बताया जाता है कि 1975 में उन्होंने बाहरी यानी गैर-आदिवासी लोगों को निकालने के लिए एक आंदोलन भी छेड़ा था. 


दीपक प्रकाश का राजनीतिक सफर 


दीपक प्रकाश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समय से सक्रिय रहे हैं. झारखंड के पहले मुख्‍यमंत्री बाबूलाल मरांडी की भाजपा सरकार के समय दीपक को झारखंड खनिज विकास निगम का चेयरमैन नियुक्‍त किया गया था. वर्ष 2006 में बाबूलाल मरांडी के भाजपा छोड़ने के क्रम में दीपक प्रकाश ने भी बीजेपी से रिजाइन कर दिया था. हालांकि तीन साल बाद वे वापस भारतीय जनता पार्टी में लौट आए. दीपक को संगठन का लंबा अनुभव है.

अधिक खबरें
झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना को अंचल कार्यालय बुंडू ने डाला ठंडे बस्ते में चार वर्ष से तहसील कचहरी का नहीं हो पाया उद्घाटन
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 5:48 PM

रांची जिला के 50 किमी दूर बुंडू अंचल कार्यालय का इस तहसील कचहरी तैमारा को जरा गौर से देखिए. चारों और आपको झाड़ियां ही झाड़ियां दिखाई देगी.

Birsa Munda Airport पर पार्किंग की नई व्यवस्था, 1 मई से होगी लागू
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 3:43 PM

रांचीवासियों के लिए अहम खबर सामने आई है. बताते चले की अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 1 मई 2024 से वाहनों के आवागमन और पार्किंग की नई व्यवस्था लागू होने जा रही है. यह कदम इसलिए उठाया ताकि आने वाले टाइम में ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके

बीती रात मोरहाबादी के निकट हुई सड़क दुर्घटना पर HC जज ने लिया संज्ञान
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 2:10 PM

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और झालसा (झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार) के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने सोमवार (22 अप्रैल 2024) की देर रात मोरहाबादी के पास हुई सड़क दुर्घटना पर संज्ञान लिया है. उन्होंने

हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला में JMM नेता अंतू तिर्की सहित 4 लोगों को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में किया गया पेश
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 11:36 AM

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ा 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में जेएमएम नेता अंतू तिर्की समेत 4 को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने 5 दिनों की रिमांड बढ़ाने की मांग की है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम हटिया विधायक नवीन जायसवाल की माता जी के निधन पर प्रदेश भाजपा ने जताया शोक
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 7:19 AM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विधायक नवीन जायसवाल की माता शांति जायसवाल के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.